Advertisements

UP Constable Salary: यूपी कांस्टेबल की सैलरी और भत्ते जानें

हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा संपन्न हुई है और भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस आंसर की जारी कर दिया गया है, आंसर की में 110 प्रश्न सही होने वाले उम्मीदवार दौड़ शुरू कर दिये हैं और बहुत से उम्मीदवारों के मन में UP Police Constable Salary के बारे में जानने की इच्छा होती है क्योंकि कहीं ना कहीं किसी भी नौकरी को पाने में सैलरी भी एक अहम मुद्दा रहती है।

यूपी पुलिस सैलरी का वेतनमान ₹5,200 से ₹20,200 तक होता है जिसके अनुसार निश्चित सैलरी 21,700 रुपए होती है.

जो उम्मीदवार यूपी कांस्टेबल बनाने का सपना देख रहे हैं, उनको सबसे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल योग्यता, यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिलेबस तथा यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न और यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु सबसे अच्छी किताबों के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देख रहें हैं, उनको यह जानकारी उनका सपना पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगी।

UP Police Constable भर्ती का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामउत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सैलरी
भर्ती का नामUP Police Constable Recruitment
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ
ड्यूटी का स्थानउत्तर प्रदेश
पदों की संख्या60,244 पद
आवेदन की प्रकियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाक्लिक करें
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, शारीरिक मापदंड और दस्तावेज सत्यापन
ग्रेड पे2000/- रूपये
आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppbpb.gov.in/

UP Police Constable Salary कितनी होती है?

अगर हम UP Police Constable Salary की बात करें तो यह कई कारकों पर निर्भर करती है क्योंकि उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा प्रदेश और कर्मचारियों की पोस्टिंग कभी ग्रामीण इलाकों और कभी शहरी इलाकों में होती जिससे उनके भत्तों में परिवर्तन होता रहता है। मुख्यतः UP Police Constable Salary में ग्रेड पे, प्रारम्भिक वेतन तथा भत्ते को मिलकर कुल सैलरी दी जाती है और यह नौकरी के प्रारम्भिक दिनों में 30-40 हजार के बीच में होती है।

जैसा कि मैंने पहले बताया UP Police Constable Salary में बेसिक सैलरी और भत्ते जुड़े होते हैं और ये भत्ते कर्मचारियों के पोस्टिंग पर निर्भर करता है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को यूपी पुलिस के अनुसार तीन भागों में बांटा गया है और इन जिलों के अनुसार आपका घर का किराया 8% , 12% और 24% मिलता है, मिलने वाले भत्ते का विवरण निम्नलिखित है-

  1. मंहगाई भत्ता
  2. मकान किराया भत्ता
  3. मेडिकल भत्ता
  4. यात्रा भत्ता
  5. टुकड़ी भत्ता
  6. उच्च ऊँचाई भत्ता
  7. नगर प्रतिपूरक भत्ता
  8. स्वीकार्यता भत्ता, तथा अन्य भत्ते

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का ग्रेड पे 7200/- रुपये होता है और यूपी पुलिस कांस्टेबल को महीने के अंत मे बेसिक पे के रूप में 21,700/- रुपये मिलते हैं तथा इसके साथ ही कर्मचारियों को अन्य भत्ते मिलते हैं।

UP Constable Salary In Hand कितनी मिलती है?

उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत एक कांस्टेबल को महीने के अंत में सभी भत्ते को जोड़ कर तथा तथा सभी कटौतीयों के बाद कुल 27-29 हजार रुपये तक मिलते हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल को मिलने वाली सैलरी और भत्ते का विवरण निम्नलिखित है-

भत्ते का नाममिलने वाली राशी
बेसिक पे21,700/- रुपये
महंगाई भत्ता8,246/- रुपये (पोस्टिंग पर निर्भर)
व्यक्तिगत भत्ता1,875/- रुपये
वर्दी धोने हेतु भत्ता188/- रुपये
मकान किराया भत्ता456/- रुपये (सरकारी बैरक में रहने वाली व्यकि को, प्राइवेट मकान हेतु किराया पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है)
कुल32665/- रुपये
रिटायर होने के बाद मिलने वाली पेंशन हेतु कटने वाले पैसे (NPS) तथा अन्य कटौतियां2994+200 = 29471/- रुपये
UP Police Constable In Hand Salary29,471/- रुपये (हालाँकि यह कम या ज्यादा भी हो सकती है)

UP Police करियर ग्रोथ और प्रमोशन

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के बाद कर्मचारी को उनके काम के अनुसार प्रमोशन भी मिलती है तथा संभवतः कर्मचारी को हर 05 साल बाद प्रमोशन किया जाता है। एक उम्मीदवार आज कांस्टेबल के पद पर भर्ती होता है तो वह निम्नलिखित पद पर बना रह सकता है-

  1. सिपाही
  2. हेड पुलिस कांस्टेबल
  3. सहायक उप निरीक्षक (एएसआई)
  4. सब इंस्पेक्टर (एसआई)
  5. निरीक्षक

ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि, वे इस परीक्षा की तैयारी बेहद ही अच्छे से करें ताकि वे UP Police Constable Cut Off से ज्यादा अंक प्राप्त करके इस भर्ती में चयनित हो सकें।

UP Police Constable Recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1UP Police Constable Recruitment से जुड़ी जानकारी
2UP Police Constable सिलेबस
3UP Police Constable चयन प्रक्रिया
4UP Police Constable योग्यता
5UP Police Constable Best Books की जानकारी
6UP Police Constable परीक्षा पैटर्न
7UP Police Constable कट ऑफ
8UP Police Salary की जानकारी
Advertisements