SSC CHSL Exam Pattern 2023 In Hindi | एसएससी सीएचएसएल नया परीक्षा पैटर्न देखें

SSC CHSL Exam Pattern 2023: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने का सबसे महत्वपूर्ण रणनीति उसके परीक्षा पैटर्न को सबसे पहले समझ लेने में होती है। परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद उम्मीदवार परीक्षा में समय प्रबंधन तथा अन्य सभी चीजें अच्छे को नियोजित कर परीक्षा को पास कर लेता है।

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को टियर -1 और टियर -2 में आयोजित की जाती है। एसएससी सीएलएसएल की भर्ती परीक्षा में जाने से पहले अभ्यर्थियों को एसएससी सीएलएसएल सैलरी और एसएससी सीएलएसएल सिलेबस के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को SSC CHSL New Exam Pattern के साथ-साथ अच्छी तैयारी के लिए SSC सीएचएसएल महत्वपूर्ण बुकों के बारे में भी जान लेना चाहिए।

SSC CHSL Exam Pattern

SSC CHSL Exam Pattern 2023 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022-23
लेख का नामएसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न 2023
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामलोअर डिवीजनल क्लर्क, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पी.ए., एस.ए.
आवेदन की प्रकियाऑनलाइन
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
श्रेणीSSC
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC CHSL Exam Pattern 2023

SSC CHSL Exam Pattern को दो भागों में विभाजित किया गया है। एसएससी सबसे पहले टियर -1 की परीक्षा का आयोजन करती है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और इन प्रश्नों को हल करने के लिए परीक्षार्थियों के पास 60 मिनट (1 घंटे) का समय होता है तथा दिव्यांग (PWD) वर्ग के परीक्षार्थियों को 80 मिनट (01 घण्टा 20 मिनट) दिया जाता है। टियर -2 की परीक्षा में 02 सीजन में परीक्षा आयोजित करती है, जिसमें पहली सीजन में अभ्यर्थियों से कुल मिलाकर 135 प्रश्न पूछे जाते हैं और इनको हल करने के लिए 2 घंटे और 15 मिनट का समय मिलता है।

इसके अलावा अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट के लिए 15 मिनट और 10 मिनट मिलते हैं। इन सभी परीक्षाओं और बाद स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट के आयोजन के बाद अंतिम में आयोग फाइनल रिजल्ट जारी करता है।

SSC CHSL Tier -1 Exam Pattern 2023

एसएससी सीएचएसएल के टियर -1 के परीक्षा में चार विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जातें हैं जिनको हल करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कुल 1 घण्टे का समय होता है, वहीं दिव्यांग परीक्षार्थियों को 1 घंटे और 20 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक प्रश्नों को सही करने पर परीक्षार्थियों को 2 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत प्रश्न पर 0.5 अंक की नेगटिव मार्किंग भी की जाती है। आइये निम्नलिखित टेबल के माध्यम से परीक्षा पैटर्न को समझते हैं-

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याअंक
1गणित2550
2सामान्य जागरूकता2550
3सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण2550
4अंग्रेजी2550
कुल100200

प्रश्नपत्र को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 1 घण्टे (दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए 1 घण्टा 20 मिनट) का समय आयोग के द्वारा दिया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको पिछले साल के प्रश्नपत्रों के साथ-साथ SSC CHSL प्रैक्टिस / मॉक टेस्ट को हल करना चाहिए।

SSC CHSL Tier -2 Exam Pattern 2023

एसएससी सीएचएसएल टियर -2 की परीक्षा एक दिन में दो सत्र में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र या पाली में अभ्यर्थियों से तीन अनुभागों से प्रश्न पूछे जाएंगे तथा प्रत्येक अनुभागों के दो-दो उप-अनुभाग होंगे। दूसरे सत्र में अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट किया जाएगा जिसके लिए समय 15 मिनट और 10 मिनट समय निर्धारित होगा। लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 3 अंको का होगा तथा एक प्रश्न गलत होने की दशा में 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। आइये नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से टियर-2 परीक्षा पैटर्न को समझते हैं-

सत्रअनुभाग उप-अनुभागविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सत्र -1 (2 घण्टा 15 मिनट)अनुभाग -1उप-अनुभाग -1

उप-अनुभाग -2
गणितीय क्षमताएं



रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस
30




30
90




90
1 घण्टा
सत्र -1अनुभाग -2उप-अनुभाग -1


उप-अनुभाग -2
अंग्रेजी भाषा और समझ



सामान्य जागरूकता
40




20
120




60
1 घण्टा
सत्र -1अनुभाग -3उप-अनुभाग -1कम्प्यूटर ज्ञान मॉड्यूल154515 मिनट
सत्र -2अनुभाग -3उप-अनुभाग -2पहला भाग :
डीईओ पद हेतु स्किल टेस्ट



दूसरा भाग : एलडीसी / जेएसए पद हेतु टाइपिंग टेस्ट
15 मिनट





10 मिनट

SSC CHSL Recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1SSC CHSL एडमिट कार्ड
2SSC CHSL सिलेबस
3SSC CHSL Recruitment ऑनलाइन फॉर्म
4एसएससी CHSL Salary
5SSC CHSL Exam Date
6SSC CHSL चयन प्रक्रिया
7SSC CHSL रिजल्ट
8SSC CHSL DV Test एडमिट कार्ड
9SSC CHSL के लिए बेस्ट बुक्स
10एसएससी CHSL उत्तर कुंजी

SSC CHSL Exam Pattern से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQs

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का माध्यम क्या है?

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा में कितने अंक की निगेटिव मार्किंग होती है?

एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा में 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग होती है।

एसएससी सीएचएसएल टियर -2 परीक्षा में कितने अंक की निगेटिव मार्किंग होती है?

एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा में 1 अंक।की निगेटिव मार्किंग होती है।

एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा में कब आयोजित की जाएगी?

एसएससी सीएचएसएल टियर -1 परीक्षा में मार्च या अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है।

कमेन्ट करें