Advertisements

SSC CHSL Result 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा एसएससी सीएचएसएल (10+2) पदों पर भर्ती हेतु SSC CHSL ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसके बाद प्री लिखित परीक्षा हुई फिर एसएससी सीएचएसल आंसर की जारी की गई थी और इसके बाद आयोग द्वारा SSC सीएचएसएल रिजल्ट जारी किया गया, जो उम्मीदवार एसएससी सिएचएसएल प्री परीक्षा दिए थे, वे अपने रिजल्ट की जाँच नीचे दिए लिंक के जरिए कर सकतें हैं।

 SSC CHSL 2022 Tier I Exam का आयोजन 02 अगस्त 2023 को हुई थी, जिसका रिजल्ट आज 27 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है, जिसको उम्मीदवार नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं, इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

Advertisements

एसएससी सीएचएसएल भर्ती का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामSSC CHSL Online Form
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामSSC CHSL विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
चयन-प्रकियाप्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेरिट लिस्ट
श्रेणीSarkari result
आधिकारिक वेबसाइटSsc.nic.in
Advertisements

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  1. आवेदन शुरू: 09/05/2023
  2. ऑनलाइन भुगतान अंतिम तिथि: 08/06/2023
  3. ऑफ़लाइन भुगतान अंतिम तिथि: 08/06/2023
  4. ऑनलाइन परीक्षा तिथि पेपर I: 2 अगस्त 2023
  5. पेपर I उत्तर कुंजी उपलब्ध: 19 अगस्त 2023
  6. पेपर I रिजल्ट जारी तिथि: 27 सितंबर 2023
  7. पेपर II परीक्षा तिथि: अघोषित
  8. एडिशनल रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित

SSC CHSL Recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1SSC CHSL एडमिट कार्ड
2SSC CHSL सिलेबस
3SSC CHSL Recruitment ऑनलाइन फॉर्म
4एसएससी CHSL Salary
5SSC CHSL Exam Date
6SSC CHSL Exam पैटर्न
7SSC CHSL चयन प्रक्रिया
8SSC CHSL DV Test एडमिट कार्ड
9SSC CHSL के लिए बेस्ट बुक्स
10एसएससी CHSL उत्तर कुंजी
Advertisements

एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट ऐसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद प्री रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  2. प्री रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
  3. इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  5. उसके बाद लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में जाये जहाँ “Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I), 2023- Declaration of Result of Tier-I for short-listing candidates to appear in Tier-II” लिखा होगा उसपर क्लिक करें।
Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I), 2023- Declaration of Result of Tier-I for short-listing candidates to appear in Tier-II
Advertisements
  1. जिसके बाद Result पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा, जिसको देख सकतें हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

प्री रिजल्ट डाउनलोड करें – लिस्ट 1 | लिस्ट 2 | लिस्ट 3कटऑफ डाउनलोड करें
Advertisements

SSC CHSL Tier I Result Cutoff की जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर फर्स्ट प्री परीक्षा के कट ऑफ अंक के बारे में जानकारी देने वाले है, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर फर्स्ट परीक्षा का रिजल्ट और कटऑफ अंक जारी कर दिया गया है, जो निम्नलिखित है-

Advertisements

एसएससी सीएचएसएल प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, मेंस परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा पास करने के लिए टीयर 2 परीक्षा पास करनी होगी जिसका परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-

Advertisements

Advertisements