SSC CHSL Practice SET (MCQs) – एसएससी सीएचएसएल परीक्षा प्रश्नोत्तरी

SSC CHSL सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों के लिए उच्च माध्यमिक योग्य छात्रों का चयन करने के लिए आयोजित एक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा है। SSC CHSL का फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों में एलडीसी, जेएसए, पीए, एसए और डीईओ जैसे विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सीएचएसएल परीक्षा आयोजित होती है।

इसमें डाक विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों और केंद्र सरकार के अधिकारियों में गैर-तकनीकी और लिपिकीय नौकरियां शामिल हैं। SSC CHSL Sarkari Exam हर साल आयोजित की जाती है, तथा इसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते हैं एवं हर वर्ष SSC CHSL Sarkari Result जारी कर दिया जाता है।

इस वेबपेज पर SSC CHSL Exam के लिए SSC CHSL Previous Year Questions SSC CHSL Practice SET, और SSC CHSL Current Affairs इत्यादि सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। SSC CHSL के साथ-साथ ही आप SSC GD Practice Set, SSC CGL Practice Set, SSC MTS Practice Set इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं.

SSC CHSL Practice Set

    SSC CHSL परीक्षा पैटर्न

    1. SSC CHSL टियर- I में ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र होता है।
    2. इसमें चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें गणित, रीजनिंग, सामान्य अध्ययन और अंग्रेजी शामिल होते हैं।
    3. इस परीक्षा को समाप्त करने लिए आपको 1 घण्टे यानी 60 मिनट का समय प्रदान किया जाता है।
    4. यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (सीबीटी) के द्वारा सम्पन्न कराई जाती है।
    5. इस परीक्षा में शामिल प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है, और इसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं।
    6. परीक्षा में 1/4 नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

    नीचे तालिका में आप एसएससी CHSL के परीक्षा पैटर्न को और विस्तार से समझ सकते हैं-

    टीयरप्रकारपरीक्षा का मोड
    टीयर- Iऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) बहुविकल्पीयऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित
    टीयर- IIटियर ll परीक्षाकम्प्यूटर आधारित परीक्षा
    टीयर- IIIस्किल टेस्ट/ कम्प्यूटर स्किल टेस्टयोग्यता के अनुसार
    श्रेणीविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमयावधि
    1सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण25501 घण्टे।
    2सामान्य जागरूकता2550
    3गणित2550
    4अंग्रेजी2550
    कुल100200