SSC 10+2 CHSL Tier I Answer Key | एसएससी CHSL टियर 1 उत्तर कुंजी

SSC 10+2 CHSL Tier I Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी, इस परीक्षा के आयोजना के बाद SSC 10+2 CHSL Tier I Answer Key की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

इसकी परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से लेकर 21 मार्च तक हुआ था, जबकि इसके लिए एडमिट कार्ड का प्रकाशन परीक्षा से 10 दिन पहले किया गया था, वहीं बोर्ड ने Tier 2 का परीक्षा का आयोजन 26/06/2023 को कराने का निश्चय किया है, आपात स्थिति में इसकी परीक्षा तिथि को बदला जा सकता है।

SSC 10+2 CHSL Tier I Answer Key

SSC CHSL से संबंधित संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी सीएसएसएल भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामलोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक
डाक सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) तथा अन्य पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या4500 पद
श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC 10+2 CHSL Tier I Answer Key

परीक्षा समाप्ति के पश्चात उत्तर कुंजी की लिंक को 31 मार्च को प्रदर्शित किया गया था, जिसमें की अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट या फिर दिए गए लिंक का सहारा उत्तर कुंजी देखने के लिए ले सकते हैं और आसानी से अपने उत्तर कुंजी को देखकर अपने प्रश्नों और उत्तर का मिलान कर आंकलन कर सकते हैं।

SSC 10+2 CHSL Tier I Answer Key कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आपके सामने लेटेस्ट न्यूज वाले अनुभाग में “Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheets(s) of Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I)- 2022” यह लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  3. फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।
  4. फिर इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी, आप उसे देख तथा डाउनलोड कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज कैसे करें?

आप अपनी उत्तर कुंजी में प्रश्नों का मिलान कर रहे हैं और आप पाते हैं की उत्तर कुंजी में गलत उत्तर दिया गया है तो आप इस प्रश्न के लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 31 मार्च से लेकर 03 अप्रैल तक है, इसके लिए आपको।कुल 100 रुपए देय होगा, परंतु अंतिम निर्णय बोर्ड का ही मान्य होगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंटियर 2 परीक्षा नोटिस डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट

SSC CHSL Recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1SSC CHSL एडमिट कार्ड
2SSC CHSL सिलेबस
3SSC CHSL सैलरी और वेतन की जानकारी
4SSC CHSL परीक्षा तिथि
5SSC CHSL परीक्षा पैटर्न
6SSC CHSL चयन प्रक्रिया
7SSC CHSL रिजल्ट
8SSC CHSL DV Test एडमिट कार्ड
9SSC CHSL के लिए बेस्ट बुक्स
  1. Basara taga

    Reply
  2. Welder gas and electric ka koi job ho to batana

    Reply
  3. Chsl ka answer kay dekhana he 2023

    Reply
  4. Bidva pensal

    Reply
  5. Chsl ka answer kay

    Reply
  6. CHSL KA answer kay nhi dekh paya he sir please

    Reply
  7. Ssc schl

    Reply
  8. Me apna anwer key kase dekhu

    Reply
कमेन्ट करें