Advertisements

SSC CHSL Salary 2023 : पदों के अनुसार देखें सैलरी की पूरी जानकारी, 7वें वेतन के बाद इतनी मिलती है सैलरी

SSC CHSL Salary 2023 : एसएससी के द्वारा लाखों उम्मीदवार को प्रत्येक वर्ष सरकारी नौकरी दी जाती है, यह भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जारी की जाती है। एसएससी भारत के सभी आयोगों में से एक बड़ा आयोग माना जाता है जिसके द्वारा भारत के केंद्रीय पदों पर भर्तियों हेतु अधिसूचना जारी की जाती रही है और इस आयोग के माध्यम से लाखों उम्मीदवारों को प्रत्येक नौकरियां मिलती है।

एसएससी के द्वारा हाल ही में एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया था जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन भी कर चुके हैं। जैसे कि आपको पता होगा किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए भर्ती के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए उम्मीदवार को एसएससी सीएचएसएल सिलेबस और SSC CHSL परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ इस भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए बेस्ट बुक के साथ साथ SSC CHSL Selection Process का भी ज्ञान होना चाहिए। जो उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सहायक सिद्ध होगी। आज इस लेख के जरिए हम आपको एसएससी सीएचएसएल सैलरी और भत्तों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Advertisements

SSC CHSL परीक्षा का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामएसएससी सीएचएसएल सैलरी 2023
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामलोअर डिवीजनल क्लर्क, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पी.ए., एस.ए.
आवेदन की प्रकियाऑनलाइन
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/
Advertisements

SSC CHSL के अंतर्गत आने वाले पद

CHSL Post Salary के साथ-साथ उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल भर्ती में सफलता पाने के बाद मिलने वाले पदों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। एसएससी सीएचएसएल को उत्तीर्ण करने के अभ्यर्थियों के मन में SSC chsl में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?, SSC CHSL से क्या बनते हैं?, SSC CHSL के बाद क्या नौकरी मिलती है? ऐसे बहुत सारे प्रश्न आते हैं, इसलिये हम आपको निम्नलिखित टेबल के माध्यम से SSC Post की बारे में बताने जा रहे हैं-

  1. लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी)
  2. कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)
  3. डाक सहायक (पीए)
  4. छँटाई सहायक (एसए)
  5. डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ, वेतन स्तर-4)
  6. डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ, वेतन स्तर-5)
  7. डीईओ (ग्रेड ए)

इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको पिछले साल के प्रश्नपत्रों के साथ-साथ SSC CHSL प्रैक्टिस को हल करना चाहिए।

Advertisements

SSC CHSL Salary 2023

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के माध्यम से लोअर डिवीजनल क्लर्क, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), डाक सहायक (पीए), छँटाई सहायक (एसए) और डीईओ (ग्रेड-ए) के रिक्त पदों को भरा जाता है इसलिए SSC CHSL Jobs and salary अलग-अलग होती है। हालांकि SSC CHSL starting salary पद के अनुसार 17000 से 18000 तक होती है।

Salary of SSC CHSL में विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिकते हैं, जो कर्मचारियों को SSC CHSL बेसिक सैलरी के साथ मिलते हैं। इसके अलावा पद और लोकेशन के आधार पर भी SSC CHSL Salary कम या ज्यादा होती रहती है।

SSC CHSL Posts and Salary का विवरण

SSC CHSL उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों के लिए एक SSC CHSL Option Form जारी किया जाता है जिसके द्वारा अभ्यर्थी अपने मनपसंद पद का चुनाव करते हैं। एक बड़े पद के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती और इसी आधार पर उम्मीदवार को पदों के अनुसार सैलरी भी जाती है। CHSL Posts and Salary का विवरण निम्नलिखित है-

पद का नामपे बैंडग्रेड पेSSC CHSL Salary
लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी)5200-20200/- रुपये1900/- रुपयेरु. 19,900 – 63,200/-
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)5200-20200/- रुपये1900/- रुपयेरु. 19,900 – 63,200/-
डाक सहायक (पीए)5200-20200/- रुपये2400/- रुपयेरु. 25,500 – 81,100/-
छँटाई सहायक (एसए)5200-20200/- रुपये2400/- रुपयेरु. 25,500 – 81,100/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन स्तर-45200-20200/- रुपये2400/- रुपयेरु. 25,500 – 81,100/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन स्तर-55200-20200/- रुपये2400/- रुपयेरु. 29,200 – 92,300/-
डीईओ (ग्रेड ए)5200-20200/- रुपये2400/- रुपयेरु. 25,500 – 81,100/-

SSC CHSL Job Salary में मिलने वाले भत्ते

SSC CHSL Salary में कर्मचारी को भत्ते भी मिलने हैं, जो शहरों के अनुसार घटने व बढ़ते रहते हैं। आपके बता दें कि SSC CHSL Salary हेतु आयोग ने भारत के सभी शहरों को तीन वर्गों में विभाजित कर दिया है और इन्ही तीन वर्ग के अनुसार कर्मचारियों को घर का किराया भत्ता के रूप में क्रमशः 5400/- रुपये, 3600/- रुपये और 1800/- रुपये तक मिलते हैं। SSC CHSL Salary में मिलने वाले भत्ते का विवरण निम्नलिखित है-

  1. महंगाई भत्ता
  2. मकान किराया भत्ता
  3. परिवहन भत्ता
  4. छुट्टी यात्रा भत्ता तथा अन्य भत्ते

SSC CHSL Salary In Hand कितनी मिलती है?

SSC CHSL Salary में लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) और कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) पद पर कार्यरत कर्मचारियों को ग्रेड पे 1900/- रुपये के अनुसार मिलता है, इसके अनुसार JSA और Lower Division Clerk salary per month का विवरण निम्नलिखित है-

बेसिक पेशहरमकान किराया भत्तायात्रा भत्ताग्रॉस सैलरीएसएससी सीएचएसएल सैलरी इन हैंड
19900X477636003165929051
19900Y318418002826725659
19900Z159218002667524067

SSC CHSL Salary In Hand अन्य पदों हेतु

SSC CHSL भर्ती उत्तीर्ण करने के बाद डेटा एंट्री ऑपरेटर, डाक सहायक और छटाई सहायक के पदों पर भी अभ्यर्थी चुने जाते हैं। ऐसे में SSC CHSL DEO Salary तथा अन्य पदों की सैलरी का विवरण निम्नलिखित है-

Advertisements
बेसिक पेशहरमकान किराया भत्तायात्रा भत्ताग्रॉस सैलरीसीएचएसएल सैलरी इन हैंड
25500X612036003955536291
25500Y408018003571532451
25500Z204018003367530411

पद के अनुसार SSC CHSL Highest Salary

एसएससी सीएचएसएस के तहत पदों के अनुसार दो ग्रेड पे दिए जाते हैं इसलिए 1900/- ग्रेड पे के पदों की सबसे अधिक सैलरी 19900 से 63200/- रुपये तक मिलती है तथा 2400/- ग्रेड पे के अनुसार उम्मीदवार को 25500 से 81100/- रुपये तक मिलती है।

SSC CHSL Recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1SSC CHSL एडमिट कार्ड
2SSC CHSL सिलेबस
3SSC CHSL Recruitment ऑनलाइन फॉर्म
4SSC CHSL परीक्षा तिथि
5SSC CHSL परीक्षा पैटर्न
6SSC CHSL चयन प्रक्रिया
7SSC CHSL रिजल्ट
8SSC CHSL DV Test एडमिट कार्ड
9SSC CHSL के लिए बेस्ट बुक्स
10एसएससी CHSL उत्तर कुंजी
Advertisements

SSC CHSL Salary FAQs

SSC CHSL की बेसिक सैलरी क्या है?

एसएससी सीएचएसएल की बेसिक सैलरी पद के अनुसार 19900/- रुपये और 25500 रुपये तक होती है।

SSC CHSL का ग्रेड पे क्या है?

एसएससी सीएचएसएल का पद के अनुसार ग्रेड पे 1900/- रुपये और 2400/- रुपये होता है।

SSC CHSL की सबसे अधिक सैलरी कितनी है?

एसएससी सीएचएसएल की सबसे अधिक 25500 से 81100/- रुपये तक है।

SSC CHSL से क्या बनते हैं?

एसएससी सीएचएसएल भर्ती को उत्तीर्ण करने के बाद DEO, PA, SA तथा JSA पद आपको मिलते हैं।

SSC CHSL भर्ती कितने पदों पर आयोजित हो रही है?

SSC CHSL भर्ती कुल 4500 पदों पर आयोजित हो रही है।

Advertisements
कमेन्ट करें