Advertisements

BPSC Teacher Salary

अभी हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा प्राइमरी,टीजीटी, पीजीटी टीचर की भर्ती जारी की गई है, इस भर्ती का इंतजार उम्मीदवार बहुत लंबे समय से कर रहे थे, अब जाकर उनका इंतजार खत्म हुआ है, बीपीएसी द्वारा यह अब तक कि सबसे बड़ी भर्ती है, इस भर्ती के तहत कुल 1 लाख 70 हजार 461 पद भरे जाएंगे, इस भर्ती में चयन लेने के लिए Bihar BPSC Teacher Syllabus को जरुर पढ़ें

जो भी उम्मीदवार BPSC Teacher Recruitment के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको पहले Bihar BPSC Teacher Eligibility Criteria और Bihar BPSC Teacher Exam Pattern 2024 जान लेना चाहिए जिससे ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत ना आए। चयन के बाद लोगों के मन में सैलरी को लेकर कई सवाल रहते है की इन हैंड सैलरी कितनी मिलेगी तो नौकरी के दौरान भत्ते क्या– क्या मिलेंगे, इत्यादि इसलिए हम आज आपको BPSC Teacher Salary की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से देंगे , आप इस लेख के माध्यम से बीपीएससी प्राथमिक शिक्षक सैलरी और बीपीएससी सेकंडरी टीचर सैलरी व बीपीएससी हायर सेकंडरी टीचर सैलरी और ग्रेड पे के साथ वेतन भत्ते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बिहर शिक्षक भर्ती से संबंधित संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
भर्ती का नामBPSC Teacher Recruitment
लेख का नामBPSC Teacher Salary
BPSC Teacher मूल वेतन44 हजार 130 रुपए से लेकर अधिकतम 56 हजार 600 रुपए तक
भत्ते की जानकारीमहंगाई भत्ता मेडिकल भत्ता हाउस रेंट अलाउंस एवं अन्य कई भत्ते
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC Teacher Salary

बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न शिक्षकों के पदों हेतु विभिन्न वेतन की घोषणा की जाती है, बिहार शिक्षक वेतन योग्यता, अनुभव,नौकरी प्रोफाइल और स्थान के आधार पर अलग–अलग होता है, बिहार राज्य में टीचर बनने का सपना बहुत से उम्मीदवारों का होता है, क्योंकि इस पद पर भर्ती होने पर बढ़िया सैलरी और के साथ कई भत्ते राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है, जो लाइफ को सुरक्षा प्रदान करता है।

बिहार राज्य सरकार द्वारा एचआरए, डीए, मेडिकल अवकाश, मातृत्व अवकाश और अन्य भत्ते जैसे कई लाभ दिया जाता है। बिहार शिक्षक वेतन की गणना निम्नलिखित योग सूत्र का उपयोग करके किया जा सकता है जो है – बीपीएससी शिक्षक वेतन = मूल वेतन + डीए + एचआरए + अन्य भत्ते।

बिहार टीचर की सवा लाख से ज्यादा भर्ती जारी हुई है जिसके तहत चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के दौरान सैलरी दी जाएगी, इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 44 हजार 130 रुपए से लेकर अधिकतम 56 हजार 600 रुपए तक की सैलरी दी जाती है, नीचे की तरफ हम बिहार स्कूल टीचर चयन के दौरान मिलने वाले मूल वेतन और ग्रास पे वेतन की जानकारी दिए हैं, जिसको आप देख सकते हैं।

कक्षा का नामग्रेड पेमूल वेतनग्रॉस सैलरी
कक्षा 1 से 5 तक2400 रुपए 25,000 रुपए44,130 रुपए
कक्षा 6 से 8 तक2800 ग्रेड पे28,000 रुपए49,050 रुपए
कक्षा 9 से 10 तक3200 ग्रेड पे31,000 रुपए53,970 रुपए
कक्षा 11 से 12 तक3600 ग्रेड पे32,000 रुपए55,610 रुपए

बिहार टीचर सैलरी के दौरान मिलने वाले भत्ते

बिहार टीचर पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को बिहार राज्य सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण भत्ते दिए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं –

  1. महंगाई भत्ता
  2. शहरी आवास भत्ता
  3. चिकित्सा भत्ता
  4. एचआरए
  5. डीए
  6. मेडिकल अवकाश
  7. मातृत्व अवकाश, इत्यादि।

Salary Structure 2024

बिहार शिक्षक भर्ती के प्राइमरी टीचर पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का चयन कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक के रूप में किया जाता है। जो उम्मीदवार इस पद की तैयारी कर रहे हैं उनको राज्य सरकार द्वारा मूल वेतन 40,630 रुपए मिलेगा कुछ भत्तों को छोड़कर, जो आप नीचे की तरफ देख सकतें हैं –

सैलरी संरचनाबिहार प्राइमरी टीचर सैलरी
बेसिक पे₹25,000
हाउस रेंट एलाउंस (8%)₹2000
DA (42%)₹10,500
मेडिकल भत्ता ₹1000
कुल सैलरी₹ 40,630

BPSC Teacher Salary 2024 for Upper Primary

बिहार शिक्षक भर्ती के लिए जो उम्मीदवार उच्च प्राइमरी लेवल पद के लिए आवेदन किए है, उनका चयन कक्षा 6 से 8 के बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाएगा। जिनको सैलरी के रूप में 45,130 रुपया मिलेगा, जिनकी वेतन की संरचना निम्नलिखित है–

सैलरी स्ट्रचर बिहार उच्च प्राथमिक लेवल सैलरी स्टेप
बेसिक पे₹28000
हउस रेंट एलाउंस (8%)₹2240
DA (42%)₹11760
मेडिकल भत्ता₹1000
कुल सैलरी₹45130

Bihar BPSC Secondary Teacher Salary 2024

बीपीएससी शिक्षक योग्यता पूरा करने वाले उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक स्तर के शिक्षक का वेतन BPSC प्राथमिक शिक्षक के वेतन से अधिक होता है। माध्यमिक स्तर (कक्षा 9-10) के लिए बिहार शिक्षक सैलरी और भत्ते का विवरण निम्नलिखित है।

सैलरी स्ट्रक्चरकक्षा 9 और 10 के लिए सैलरी संरचना
बेसिक पे₹31,000
हाउस रेंट भत्ता HRA (8%)₹2480
महंगाई भत्ता DA (42%)₹13020
मेडिकल भत्ता₹1000
कुल सैलरी₹49,630

Higher Secondary BPSC Teacher Salary

उच्च माध्यमिक शिक्षक की सैलरी बीपीएससी शिक्षक के माध्यमिक और प्राथमिक दोनों स्तर से अधिक होता है। बीपीएससी बिहार शिक्षक वेतन और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11 और 12) के लिए सैलरी और भत्ता विवरण नीचे की तरफ दिया गया है, यदि आप बिहार उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन किए है और चयनित होते है तो आपको कुल 51,130 रुपए सैलरी मिलेगी, जो निम्नलिखित है:

सैलरीBihar BPSC Teacher Salary (Higher Secondary)
मूल वेतन₹32,000
हाउस रेंट एलाउंस HRA (8%)₹2560
महंगाई भत्ता DA (42%)₹13,440
मेडिकल भत्ता ₹1000
कुल सैलरी₹51,130

नोट – बिहार बीपीएससी टीचर पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा कई भत्ते दिए जाएंगे, जिससे उनकी सैलरी में और बढ़ोतरी हो सकती है, हम आपको सिर्फ बेसिक भत्ते और सैलरी की जानकारी दिए हैं जिसको आप देख सकते हैं, यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Advertisements