Advertisements

Bihar BPSC Teacher Syllabus 2025 In Hindi

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा स्पेशल शिक्षक (कक्षा 01 से 8वीं तक) के कुल लगभग 7279 पदों पर भर्ती हेतु आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं, जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 02/07/2025 से शुरु हो चुकी हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं उन्हें Bihar BPSC Teacher Syllabus 2025 तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी होना बेहद ही जरुरी हैं।

ऐसे में आप इस लेख के माध्यम से Bihar BPSC Teacher Syllabus 2025 तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप Bihar BPSC Teacher Syllabus 2025 new Pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisements

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामबीपीएससी शिक्षक भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नामविशेष स्कूल शिक्षक (कक्षा 01-08)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या7279 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.bpsc.bih.nic.in/

Bihar BPSC Teacher परीक्षा पैटर्न

यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं और आपको Bihar BPSC Teacher / Bihar Primary Teacher Syllabus तथा परीक्षा पैटर्न जानना है तो इस लेख को पढ़कर जान सकते हैं, इसका परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  2. इसमें साक्षात्कार नहीं होगा।
  3. इसमें नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।
  4. यदि आप प्राथमिक शिक्षक भर्ती के किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होते हैं तो आपको भाषा यानी लैंग्वेज का पेपर देना अनिवार्य होगा, इस प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
  5. भाषा का प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा, भाग -1 में 150 अंक तथा भाग -2 में 150 अंकों के लिए आयोजित होगा।
  6. भाषा प्रश्न पत्र हेतु आपको कुल 2:30 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।

आइए इसे सारणी के अनुसार समझते हैं –

पत्र विषय प्रश्नों की संख्या परीक्षा की अवधि कुल अंक अभ्युक्ति
1. भाषा (अर्हता) एवं सामान्य अध्ययन150 भाग-1-30, भाग-11-1202:30 घंटे 150प्राथमिक विद्यालय (वर्ग 1 से 5) के लिए> यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग-1 एवं भाग- II> भाग-1- भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी/उर्द बांग्ला भाषा का व्यवहारिक ज्ञान। इप्स भाग में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य होगा।> भाग-II-सामान्य अध्ययन के लिए प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल है।> उपरोक्त विषय पत्रों के पाठ्यक्रम SCERT/NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।> सामान्य अध्ययन पत्र के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा
पत्र विषय प्रश्नों की संख्या परीक्षा की अवधि कुल अंक अभ्युक्ति
2भाषा (अर्हता), सामान्य अध्ययन एवं विषय150 भाग-1-30, भाग-II-40 एवं भाग-111-802:30 घंटे 150मध्य विद्यालय (वर्ग 6-8) के लिए
यह पत्र तीन भाग में होंगे यथा भाग-1, भाग- II एवं भाग-III
भाग- भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी/उर्दू /बांग्ला भाषा का व्यवहारिक ज्ञान। इस भाग में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य होगा।
भाग-11-सामान्य अध्ययन के लिए प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
भाग-III- मध्य विद्यालय के अध्यापकों के लिए एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना हैः- गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत तथा अंग्रेजी।
नोटः वर्ग 6-8 के लिए सामाजिक विज्ञान के चयन करने वाले अभ्यर्थी को Section-1 में इतिहास या भूगोल विषय में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। यदि Section-I में इतिहास विषय का चयन करते हैं, तो Section-II में भूगोल / अर्थशास्त्र/राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे और यदि अभ्यर्थी द्वारा Section-I में भूगोल विषय का चयन करते हैं, तो Section-II में अर्थशास्त्र / राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे।
उप्रोक्त सभी विषय पत्रों के पाठ्यक्रम SCERT/NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित

Bihar Teacher New Syllabus 2025

यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो आपको Bihar BPSC Teacher Syllabus के बारे में जान लेना आवश्यक है, इसके लिए आपको मैं आपको टॉपिक के अनुसार इसके सिलेबस के बारे में बताऊंगा, ताकि आपको परीक्षा में बीपीएससी टीचर सिलेबस को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

पत्रविषयअभ्युक्ति
1भाषा
(अर्हता)
प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए
• यह पत्र दो भाग में होंगे यथा भाग-1 एवं भाग-II
• भाग- 1- अंग्रेजी भाषा सभी के लिए समान (Common) होगा।
• भाग- II हिन्दी भाषा / उर्दू भाषा / बांग्ला भाषा तीनों में से किसी
एक भाषा का चुनाव करना होगा।
• इस पत्र का अहतांक दोनों भाग को मिलाकर कम से कम 30
प्रतिशत अनिवार्य है, लेकिन इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
2सामान्य अध्ययनप्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 1 से 5)बिहार बीपीएससी शिक्षक सिलेबस
• इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य
सामान्य अध्ययन
जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय
आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण; रोजाना करेंट अफेयर्स शामिल हैं।
•सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु
निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा
3विषय एवम् सामान्य अध्ययनमाध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 9 से 10)बीपीएससी माध्यमिक शिक्षक सिलेबस
• यह पत्र दो भाग में होंगे यथा – भाग 1 एवम् भाग 2
• भाग- 1 – एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से एवं
किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है हिन्दी, बांग्ला, उर्दू , संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान |
•विषय पत्र माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार
विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन
इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक
में होगा।
•भाग-2- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न माध्यमिक
विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता सामान्य विज्ञान भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल है।
4विषय एवम् सामान्य अध्ययनउच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 11 से 12)
•यह पत्र दो भाग में होंगे यथा-भाग-1 एवं भाग-2
•भाग-1- एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से
किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है हिन्दी, उर्दू , अंग्रेजी संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र समाज शास्त्र, मनोविज्ञान दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान कम्प्यूटर साइंस
वाणिज्य, लेखा, संगीत एवं उद्यमिता
•विषय पत्र उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।
•भाग-2- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।

Bihar BPSC Teacher Syllabus PDF Download

यदि आपको BPSC Teacher Syllabus PDF को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट या फिर दिए गए लिंक के जरिए आप सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ की मदद से आप अपनी तैयारी को एक सुव्यवस्थित ढंग से कर सकते हैं, तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हो सकते हैं.

Bihar BPSC Teacher से सम्बंधित लेख

1BPSC Bihar Teacher Recruitment
2Bihar BPSC Teacher Exam Pattern
3Bihar BPSC Teacher Eligibility Criteria
4बिहार टीचर सैलरी और भत्ते
5Bihar BPSC Teacher Admit Card
6BPSC School Teacher DV Schedule
7 BPSC School Teacher Answer Key
8 BPSC School Teacher Question Paper

सिलेबस जानना क्यों आवश्यक है?

सिलेबस की जानकारी होना उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि:

  • सिलेबस उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों को समझने में मदद करता है।
  • सही तैयारी के लिए एक स्पष्ट दिशा प्रदान करता है।
  • विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है ताकि वे अच्छे अंक प्राप्त कर चयन सुनिश्चित किया जा सकें

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्याबीपीएससी शिक्षक भर्ती में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

हां, बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।

क्या BPSC Teacher Exam में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?

हां, BPSC Teacher परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे।

BPSC Teacher Exam में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते है?

इस परीक्षा पत्र -1 से 150 प्रश्न पूछे जाते है, और पत्र -2 से भी 150 प्रश्न पूछे जाते है पूरी जानकारी आप ऊपर लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकती है।

भाषा विषय में पासिंग अंक कैसे प्राप्त करें?

भाषा विषय में अह्रता प्राप्त करने के लिए व्याकरण, पाठन समझ, लेखन कौशल और सामान्य ज्ञान विषय का ज्ञान होना चाहिए.

Advertisements