Advertisements

Bihar School Teacher TGT, PGT, Primary Admit Card 2023

Bihar School Teacher TGT, PGT, Primary Admit Card 2023बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा प्राथमिक शिक्षक, पीजीटी और टीजीटी के कुल 1,70,461 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया था। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से 12 जुलाई 2023 तक चली थी तथा आयोग द्वारा अब इस परीक्षा हेतु तिथियों की घोषणा भी हो चुकी है। आयोग द्वारा आज इस भर्ती परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। जिसे उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 24,25 एवं 26 अगस्त 2023 को आयोजित कराया जाएगा । उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भी आज से डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप Bihar School Teacher TGT, PGT, Primary Admit Card 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

Advertisements
BPSC Bihar Teacher Exam schedule

Bihar BPSC School Teacher Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामबीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नामप्राथमिक शिक्षक, पीजीटी और टीजीटी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या26/2023
पदों की संख्या170461 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.bpsc.bih.nic.in/
Advertisements

महत्वपूर्ण तिथियाँ

बीपीएससी शिक्षक भर्ती हेतु आवेेेदन की शुरुआत15/06/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़12/07/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि12/07/2023
परीक्षा तिथि24 से 26 अगस्त 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि10/08/2023
Bpsc teacher answer key 2023 जारी होने की तिथि 01 सितम्बर 2023

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/अन्य प्रदेश750/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग200/- रुपये
महिला (बिहार निवासी)200/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2023

न्यूनतम आयु (प्राथमिक शिक्षक)18 वर्ष
न्यूनतम आयु (टीजीटी और पीजीटी)21 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरुष)37 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला)40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5 तक)79943न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ किसी भी वर्ग से स्नातक डिग्री या प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा बारहवीं या प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा / विशेष डिप्लोमा या 45% अंकों के साथ कक्षा बारहवीं (2002 मानदंड के अनुसार) या कक्षा बारहवीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 04 साल की बीएलएड डिग्री या न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बी.एड / एमईडी 03 साल की डिग्री। सीटीईटी पेपर I या बीटीईटी पेपर-1 परीक्षा उत्तीर्ण।
टीजीटी शिक्षक (कक्षा 09-10 तक)32916न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक / मास्टर डिग्री और बी.डी.एड. की डिग्री या न्यूनतम 45% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक / मास्टर डिग्री (2002 के मानदंडों के अनुसार) और बीएड या BAEd / BScEd में 04 वर्ष की डिग्री। STET पेपर -I परीक्षा उत्तीर्ण।
पीजीटी शिक्षक (कक्षा 11-12)57602न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक / मास्टर डिग्री और बी.डी.एड. की डिग्री या न्यूनतम 45% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक / मास्टर डिग्री (2002 के मानदंडों के अनुसार) और बीएड OR बीएएड / बीएसएड में 4 साल की डिग्री के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बीएड/ एम.एड 03 साल की डिग्री। एसटीईटी पेपर II परीक्षा उत्तीर्ण।
Advertisements

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

Advertisements

Bihar BPSC Teacher से सम्बंधित लेख

1BPSC Bihar Teacher Exam Pattern
2Bihar BPSC Teacher Syllabus 2023
3Bihar Teacher सैलरी
4Bihar BPSC Teacher Eligibility Criteria 2023
5BPSC School Teacher DV Schedule 2023

Bihar School Teacher TGT, PGT, Primary Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप Bihar School Teacher TGT, PGT, Primary Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  2. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया होगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंपरीक्षा नोटिस डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट
  1. Bihar Admit card

    Reply
  2. Rasan card veriyfai

    Reply
  3. Rasan card anlain

    Reply
  4. Bpsc teacher admit card

    Reply
  5. Photo

    Reply
कमेन्ट करें