Advertisements

SSC MTS & Havaldar PET/PST Admit Card 2023

SSC MTS & Havaldar PET/PST Admit Card 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (नॉन-टेक्निकल) तथा हवलदार (CBIC & CBN) के कुल 1558 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया था। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से 21 जुलाई 2023 के मध्य चली थी। अब आयोग द्वारा इस भर्ती हेतु फिजिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिसे उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

इस परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2023 से आयोजित किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं वे अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। इस लेख के माध्यम से आप SSC MTS & Havaldar PET/PST Admit Card 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।।

Advertisements

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) तथा हवलदार
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
सिलेबसक्लिक करें
SSC MTS 2023 total vacancy1558 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC MTS आवेेेदन की शुरुआत30/06/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़21/07/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि22/07/2023
ऑफलाइन चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि24/07/2023
फॉर्म में सुधार की तिथि26-28 जुलाई 2023
SSC MTS परीक्षा तिथि (पहला पेपर)01 स 29 सितम्बर 2023
एसएससी MTS PET PST एडमिट कार्ड18/09/2023
एसएससी MTS PET PST परीक्षा तिथि18/09/2023 से शुरू
SSC MTS उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि17/09/2023
एसएससी MTS DV टेस्ट एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअघोषित
Advertisements

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
महिला (सभी वर्ग)शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/08/2023

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
अधिकतम आयु (हवलदार)27 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)1198भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
हवलदार360भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
वाकिंग : पुरुष – 1600 मीटर 15 मिनट में और महिलाओं के लिए 1 किलोमीटर 20 मिनट में।
लंबाई : पुरुष – 157.5 सेमी | महिला – 152 सेमी
चेस्ट : केवल पुरुष – 81-86 सेमी

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता कटऑफ, सैलरी आदि से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

Advertisements

SSC MTS Recruitment 2023 से संबंधित लेख

1SSC MTS HAVALDAR सिलेबस
2SSC MTS, HAVALDAR परीक्षा पैटर्न
3SSC MTS कट ऑफ
4SSC MTS सैलरी
5SSC MTS चयन प्रक्रिया
7SSC MTS रिजल्ट
Advertisements

SSC MTS & Havaldar PET/PST Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप SSC MTS & Havaldar PET/PST Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  2. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रोल नंबर अथवा रेजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि एवं कैप्चा दर्ज करना होगा। या उम्मीदवार के पास रोल नंबर नहीं है तो उसको अपना नाम अपने पिता का नाम एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

रीजन के नामएडमिट कार्ड डाउनलोड करें
CR रीजन एडमिट कार्ड (Uttar Pradesh & Bihar) लिंक जल्द एक्टिव होगा
NR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
ER रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
NWR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
MPR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंलिंक जल्द एक्टिव होगा
WR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
KKR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
NER रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
SR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट
  1. Cg mth

    Reply
  2. Sohan Lal mandavi

    Reply
  3. 20000241931

    Reply
  4. Pavan Kumar

    Reply
  5. Rajasthan

    Reply
  6. 2000241931

    Reply
    • Singh 543213

      Reply
कमेन्ट करें