Advertisements

SSC MTS Havaldar New Exam Pattern

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के साथ -साथ हवलदार के पदों के लिए अधिसूचना जारी करता है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे में मैं आपको आज SSC MTS Havaldar New Exam Pattern 2023 के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, ताकि आप एसएससी MTS सिलेबस और पैटर्न का अध्ययन करके SSC MTS कटऑफ को प्राप्त कर लेंगे और एसएससी MTS को मिलने वाले वेतन और भत्ते का लाभ लेंगे। साथ ही इस परीक्षा में परीक्षा पैटर्न को लेकर किसी भी प्रकार के दिक्कत का सामना न करना पड़े।

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) तथा हवलदार
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

एसएससी एमटीएस हवलदार नया परीक्षा पैटर्न

आपको ज्ञात होगा की कर्मचारी चयन आयोग ने अभी हाल ही में एसएससी सीजीएल, एसएससी CHSL के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है, अब आयोग ने SSC MTS Havaldar के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है, जी की निम्नलिखित है-

  1. परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
  2. प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय या वस्तुनिष्ठ होगा।
  3. परीक्षा में केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा।
  4. प्रश्न पत्र दो भागों में विभक्त होगा।
  5. भाग 1 में आपसे केवल गणित और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  6. भाग 1 में गणित से 20 प्रश्न 60 अंकों के लिए तथा रीजनिंग से भी 20 प्रश्न 60 अंको के लिए पूछे जाएंगे।
  7. इसके लिए आपको केवल 45 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
  8. वहीं भाग 2 में आपको सामान्य अध्ययन और अंग्रेजी से प्रश्न पूछें जाएंगे।
  9. सामान्य अध्ययन के 25 प्रश्न 75 अंकों, अंग्रेजी भाषा से भी 25 प्रश्न 75 अंकों के लिए पूछें जाएंगे।
  10. इसके लिए भी आपको 45 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
  11. भाग 1 केवल क्वालीफाईग नेचर का होगा, जबकि भाग 2 से आपको मेधा सूची यानी कि कट ऑफ तैयार की जाएगी।
  12. भाग 1 में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है, वहीं भाग 2 में आपको गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक काट लिया जाएगा।
  13. एक प्रश्न 3 (तीन) अंकों का होगा।
  14. भाग 1 तथा भाग 2 में कुल मिलाकर 90 प्रश्न 270 अंकों के लिए पूछें जाएंगे।
  15. भाग 1 तथा भाग 2 दोनों को मिलाकर को 90 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

आइए सारणी के माध्यम से इसे समझने का प्रयास करते हैं –

भाग 1
क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1गणित (Numerical And Mathematical Ability)2060
2रीजनिंग (Reasoning Ability And Problem Solving)2060
कुल40 प्रश्न120 अंक45 मिनट
भाग 2
क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1सामान्य अध्ययन (General Awareness)2575
2अंग्रेजी भाषा (English Language And Comprehension)2575
कुल50 प्रश्न150 अंक45 मिनट
भाग 1विषयप्रश्नों को संख्याकुल अंकसमयावधि
गणित (Numerical And Mathematical Ability)2060
रीजनिंग (Reasoning Ability And Problem Solving)2060
भाग 2सामान्य अध्ययन (General Awareness)2575
अंग्रेजी भाषा (English Language And Comprehension)2575
कुल90 प्रश्न270 अंक90 मिनट

SSC MTS Recruitment 2023 से संबंधित लेख

1SSC MTS HAVALDAR ऑनलाइन फार्म
3SSC MTS कट ऑफ
4SSC MTS सैलरी
5SSC MTS सिलेबस
6SSC MTS एडमिट कार्ड
7SSC MTS रिजल्ट
8SSC MTS परीक्षा तिथि

यदि आप एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस 2023 के बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

यह अधिसूचना कुल कितने पदों के लिए जारी की गई है?

अभी तक पदों के बारें में कोई भी सूचना प्रदर्शित नहीं की गई है.

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

भाग 1 में आपको किसी भी प्रकार के नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है, जबकि भाग 2 में आपको प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक काटा जाएगा।

इस परीक्षा में आपको कितना प्रदान किया जाएगा?

इस परीक्षा में भाग 1 तथा भाग 2 दोनों के लिए कुल मिलाकर 90 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

PET/PST के लिए किन अभ्यर्थियों के लिए बुलाया जाएगा?

PET/PST के लिए केवल हवलदार पद के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

Advertisements