Advertisements

SSC MTS Salary

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा भारत में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता आ रहा है। यह आयोग मुख्यतः भारत के केंद्रीय सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है और हर वर्ष लाखों बेरोजगार युवाओं को नौकरी देता आ रहा है। एसएससी भारत के सभी आयोगों में सबसे बड़ा आयोग माना जाता है और यह भारत में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन फॉर्म और परीक्षा का आयोजन करता है।

एसएससी के द्वारा हाल ही में एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 जारी किया गया था, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी 2023 से शुरू होकर 17 फरवरी 2023 तक जारी रहेंगे। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके सबसे पहले एसएससी एमटीएस नया परीक्षा पैटर्न और एसएससी एमटीएस सिलेबस के बारे में जरूर जान लेना चाहिए तथा इसके अलावा इस भर्ती परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस कटऑफ के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए, जिससे वे परीक्षा में सुनिश्चित अंक प्राप्त कर सफल हो सकें।

SSC MTS Recruitment – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामएसएससी एमटीएस सैलरी 2023
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाक्लिक करें
पदों की संख्या11,994 पद
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा, मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि18 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि17 फरवरी 2023
ग्रेड पे1800/- रुपये
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC MTS Salary कितनी होती है?

एसएससी एमटीएस के पदों पर चयन के बाद कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग के अनुसार SSC MTS Salary मिलती है तथा कर्मचारियों को भत्ते और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।एसएससी एमटीएस का बेसिक सैलरी 18000/- रुपये है और ग्रेड पे 1800/- रुपये तथा अन्य भत्ते को मिलाकर कुल सैलरी 25-30 हजार तक जाती है लेकिन उसमें सरकर के द्वारा पेंशन तथा बीमा हेतु कटौतियां भी की जाती हैं।

SSC MTS Salary में मिलने वाले भत्तों का नाम

एसएससी एमटीएस कर्मचारियों को सैलरी के साथ-साथ कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं-

  1. घर का किराया भत्ता
  2. मंहगाई भत्ता
  3. यात्रा भत्ता
  4. चिकित्सा भत्ता
  5. तथा अन्य भत्ते

SSC MTS के अंतर्गत मिलने पद

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ के अंतर्गत विभिन्न पदों भर्तियां आयोजित की जाती हैं, जिनमें निम्नलिखित पद शामिल हैं-

  1. चौकीदार
  2. सफाईवाला
  3. माली
  4. चपरासी
  5. ड्राफ्टरी
  6. जमदार
  7. जूनियर गेस्टेटनर ओपरेटर

SSC MTS Salary In Hand कितनी मिलती है?

एसएससी एमटीएस सैलरी इन हैंड की बात करें तो या कर्मचारी के जॉब लोकेशन पर निर्भर करता है क्योंकि आयोग ने भारत के शहरों को तीन भाग में विभाजित किया है और अलग-अलग शहरों में अलग-अलग घर का किराया भत्ता और महंगाई भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा उम्मीदवार के सैलरी से पेंशन तथा स्वास्थ्य बीमा के लिए राशि काटी जाती है। एसएससी एमटीएस सैलरी का विवरण निम्नलिखित है-

वर्गएमटीएसएमटीएसएमटीएस
शहरटियर-1टियर-2टियर-3
ग्रेड पे1800/- रुपये1800/- रुपये1800/- रुपये
बेसिक पे18000/- रुपये18000/- रुपये18000/- रुपये
आवास किराया भत्ता4320/- रुपये2880/- रुपये1440/- रुपये
महंगाई भत्ताNILNILNIL
यात्रा भत्ता1350/- रुपये900/- रुपये900/- रुपये
ग्रॉस सैलरी23670/- रुपये21780/- रुपये20340/- रुपये
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली हेतु कटौती1800/- रुपये1800/- रुपये1800/- रुपये
स्वास्थ्य बीमा हेतु कटौती125/- रुपये125/- रुपये125/- रुपये
केंद्र सरकार कर्मचारी समूह बीमा योजना हेतु कटौती1500/- रुपये1500/- रुपये1500/- रुपये
कुल ओसियां कठौतियाहेतु कटौती3425/- रुपये3425/- रुपये3425/- रुपये
SSC MTS In-Hand Salary20245/- रुपये18355/- रुपये16915/- रूपये

SSC MTS Recruitment 2023 से संबंधित लेख

1SSC MTS HAVALDAR ऑनलाइन फार्म
3SSC MTS परीक्षा पैटर्न
4SSC MTS कटऑफ
5SSC MTS सिलेबस
6SSC MTS एडमिट कार्ड
7SSC MTS रिजल्ट
8SSC MTS परीक्षा तिथि

SSC MTS Salary तथा जिम्मेदारियां

एसएससी एमटीएस एक जिम्मेदारी भर्ती नौकरी है और एक कर्मचारी को रखरखाव से लेकर ऑफिस में फ़ाइल को मैनेज करने तक होता है। मल्टी टास्क स्टाफ की जिम्मेदारियां तथा भूमिकाएं निम्नलिखित हैं-

  1. कमरों का खुलना और बंद करना।
  2. भवन की सफाई इत्यादि।
  3. उसके ITI योग्यता से संबंधित कार्य, यदि हो
  4. यदि वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो तो वाहनों की ड्राइविंग।
  5. लॉन, पार्कों, पॉटेड प्लांटों आदि का रखरखाव।
  6. श्रेष्ठ प्राधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य।
  7. सामान्य सफाई और सेक्शन/यूनिट का रखरखाव।
  8. इमारत के अंदर फाइलों और कागजों को ले जाना।
  9. सेक्शन के रिकॉर्ड का रखरखाव।
  10. फोटोकॉपी करना, फैक्स भेजना आदि।
  11. सामान्य सफाई और सेक्शन/यूनिट का रखरखाव।
  12. इमारत के अंदर फाइलों और कागजों को ले जाना।
  13. सेक्शन के रिकॉर्ड का रखरखाव।
  14. फोटोकॉपी करना, फैक्स भेजना आदि तथा अन्य कार्य।

SSC MTS Highest Salary क्या है?

एसएससी एमटीएस कर्मचारी की सबसे अधिक सैलरी केंद्रीय सरकार के द्वारा 7वां वेतन आयोग लगाने की बाद 20% की बढ़ोत्तरी हुई और यह बढ़कर कुल 18000 से 22000/- रूपये तक मिलती है। एसएससी एमटीएस सैलरी में प्रत्येक वर्ष 3% का इजाफा सरकार के तरफ से किया जाता है और यह सैलरी कर्मचारी को 5400/- रुपये ग्रेड पे के अनुसार दी जाती है।

संबंधित लेख

  1. SSC CHSL Salary
  2. SSC GD Salary
  3. SSC CGL Salary

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

एसएससी एमटीएस ग्रेड पे क्या है?

एसएससी एमटीएस ग्रेड पे 1800/- रुपये है?

क्या एसएससी एमटीएस को प्रमोशन मिलता है?

जी हाँ! एसएससी एमटीएस को प्रमोशन मिलता है।

एसएससी एमटीएस बेसिक सैलरी कितनी है?

एसएससी एमटीएस बेसिक सैलरी 18000/- रुपये है।

एसएससी एमटीएस की शुरुआती सैलरी कितनी है?

एसएससी एमटीएस की शुरुआती सैलरी 20 हजार से 25 हजार तक मिलती है।

क्या एसएससी एमटीएस को महंगाई भत्ता मिलता है?

जी नहीं! एसएससी एमटीएस को महंगाई भत्ता नहीं मिलता है।

Advertisements