Advertisements

KVS Teacher Salary

केंद्रीय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी तथा अन्य विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। ऐसे में बहुत से उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों को मिलने वाले वेतन (सैलरी) के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं, इसलिए हम आज इस लेख के माध्यम से KVS Teacher Salary के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा आप केवीएस सिलेबस और इसके कटऑफ के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आज उम्मीदवारों को KVS PGT Salary की पूरा विवरण देने ना रहे हैं जिसमें उम्मीदवारों की मिलने वाले भत्ते, घर का किराया, यातायात किराया, ईपीएफ तथा अन्य सभी भत्तों की जानकारी शामिल है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा इस वर्ष पीजीटी के 1409 पद, टीजीटी के 3176 पद तथा पीआरटी के 6414 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2022 है।

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों को मिलती है इतनी सैलरी

जैसा की आपको पता होगा केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों को अच्छी सैलरी भारत सरकार के तरफ से मिलती है। केवासी पीजीटी सैलरी की बात करें तो बेसिक सैलरी के रूप में लेवल -8 के तहत 52000/- रुपये मिलती है लेकिन इसके साथ कार्यरत कर्मचारी को महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, परिवहन भत्ता पर DA, घर का किराया भत्ता, राष्ट्रीय पेंसन योजना के तहत भी कुछ पैसे मिलते हैं।

इसके साथ आपको बता दें कि केवीएस शिक्षक सैलरी में भारत सरकार के तरह से कुछ पैसों को टैक्स के रूप काटा जाता है। कर्मचारी के सैलरी से इनकम टैक्स, केवीएस कर्मचारी कल्याण योजना और एनपीएस के रूप में कुछ पैसे काटे जाते हैं। केवीएस शिक्षक सैलरी में होने वाली कटौतियों का विवरण तथा मिलने वाली सैलरी का विवरण आप नीचे दिए गए स्लिप के माध्यम से जान सकते हैं।

KVS से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लेख

1KVS Recruitment 2022
2KVS Syllabus 2023 In Hindi
3KVS Teacher Salary 2023
4KVS TGT, PGT & Other Post Exam Date 2023
5KVS Various Post Exam Date City 2023
6KVS Various Post Admit Card 2023
7KVS TGT,PGT, Other Post Answer Key 2023
8KVS Various Post Result 2023
9KVS Cut Off 2023

देखें सैलरी स्लिप और भत्ते की पूरी जानकारी

केंद्रीय विद्यालय में मिलने वाली सैलरी का विवरण हम आपको नीचे दिए गए सैलरी स्लिप के माध्यम से देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से उम्मीदवार आसानी से KVS Teacher Salary की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बतां दे कि समय-समय पर केंद्र सरकार के द्वारा केवीएस शिक्षकों के वेतन में बढोत्तरी की जाती है। हाल ही में सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी करने की बात की जा रही है और यह बढ़ोत्तरी 01 जुलाई से की जा सकती है।

Advertisements