Advertisements

KVS Cut Off 2023

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा भारत के सभी केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग तथा नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियों का आयोजन किया जाता रहा है तथा इस भर्ती के द्वारा स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), पीआरटी (संगीत), असिस्टेंट कमिश्नर, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य तथा अन्य बहुत से नॉन टीचिंग तथा टीचिंग पदों पर भर्ती जारी की जाती है।

हाल ही में केवीएस के द्वारा टीचिंग तथा नॉन टीचिंग पदों के कुल 13404 पदों पर भर्ती जारी की गई थी तथा इस भर्ती हेतु अंतिम आवेदन तिथि 02 जनवरी 2023 थी और फिर KVS Exam Date जारी कर दी गई, और अब इसकी उत्तर कुंजी भी आ चुकी है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से KVS Expected Cut off के बारे में आपको बताने जा रहे हैं और साथ ही हम आपको KVS Previous Year Cut Off के बारे में बताएंगे।

KVS Recruitment – संक्षिप विवरण

लेख का नामकेवीएस कट ऑफ 2023
भर्ती बोर्ड का नामकेंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
पदों का नामPRT, PGT, TGT तथा तथा नॉन टीचिंग पद
पदों की संख्या13404 पद
सैलरीक्लिक करें
केवीएस सिलेबसक्लिक करें
आवेदन की अंतिम तिथि02/01/2023
आधिकारिक वेबसाइटwww.kvsangathan.nic.in

KVS Cut Off 2023 क्या हो सकता है?

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा केवीएस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जा सकती है। बोर्ड के द्वारा के लिखित परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा हेतु KVS Cut Off जारी कर दिया जाएगा और चयनित परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए बोर्ड के द्वारा बुलाया जाएगा। KVS Cut Off 2023, पद तथा अभ्यर्थियों के कैटेगरी के अनुसार कटऑफ जारी किया जाएगा लेकिन हम आपको KVS Expected Cut Off 2023 के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहें है, जिससे आप इस वर्ष बनने वाले कटऑफ बारे में थोड़ा समझ सके।

वर्गएक्सपेक्टेड कटऑफ
जनरल65 – 70
ओबीसी65 – 70
एससी60 -65
एसटी50 -60

KVS PRT Cut Off 2023 क्या हो सकता है?

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के कुल 6414 पदों पर भर्ती जारी की गई है तथा यह बताया जा रहा है कि इस वर्ष KVS PRT Cut Off थोड़ा कम रह सकता है। निम्नलिखित टेबल का माध्यम से हम आपको वर्ग के अनुसार KVS PRT 2023 Expected Cut Off के बारे में बताने जा रहे हैं-

वर्गएक्सपेक्टेड कट ऑफ
जनरल65-70
ओबीसी65-70
एससी60-65
एसटी50-60

अगर हम KVS PRT Previous Years Cutoff की बात करें तो यह जनरल वर्ग के लिए 69.7 अंक था। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 67.3, एससी वर्ग के उम्मीदवारों का 66.2 अंक, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 62.1 अंक, OH वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए 66.7 अंक और VH वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 56.1 अंक था।

KVS TGT Cut Off 2023 क्या हो सकता?

केवीएस कब द्वारा इस वर्ष टीजीटी के कुल 3176 पदों पर भर्ती जारी की गई है और ऐसा माना जा रहा है कि पिछले भर्ती की अपेक्षा इस वर्ष KVS TGT Cut Off ज्यादा रह सकती है क्योंकि इस वर्ष अभ्यर्थियों के द्वारा पिछले वर्षों के अपेक्षा आवेदन ज्यादा किये गए हैं तथा उम्मीदवारों इस वर्ष लिखित परीक्षा में भाग लेने की संख्या ज्यादा हो सकती है जिसका सीधा असर कट ऑफ पर पड़ सकता है।

KVS से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लेख

1KVS Recruitment 2022
2KVS Syllabus 2023 In Hindi
3KVS Teacher Salary 2023
4KVS TGT, PGT & Other Post Exam Date 2023
5KVS Various Post Exam Date City 2023
6KVS Various Post Admit Card 2023
7KVS TGT,PGT, Other Post Answer Key 2023
8KVS Various Post Result 2023
9KVS Cut Off 2023

KVS TGT Previous Years Cut off

हम नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से KVS TGT Previous Years Cut off के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे उम्मीदवार KVS TGT CutOff 2023 के बारे में आंकलन कर सके, जो निम्नलिखित है-

पद का नामजनरलओबीसीएससीएसटी
टीजीटी अंग्रेजी58.0552.1548.1346.25
टीजीटी हिंदी55.9052.9350.2748.50
टीजीटी संस्कृत54.7349.6747.2844.33
टीजीटी गणित61.7357.8755.2750.50
टीजीटी विज्ञान60.8752.1752.2748.07
टीजीटी सामाजिक विज्ञान58.1052.3348.9046.70

KVS PGT Cut Off 2023 क्या हो सकता है?

केवीएस के द्वारा भारत के केंद्रीय विद्यालयों में स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के 1409 पदों पर आवेदन जारी किये गये हैं तथा KVS PGT Cut Off 2023 की बात करें तो इस वर्ष कटऑफ का आंकलन अभ्यर्थियों द्वारा पीजीटी के पदों पर किये गए आवेदन पर निर्भर करता है लेकिन उम्मीदवार पिछले वर्ष के कटऑफ को देखकर इन बार बनने वाली कटऑफ के बारे में थोड़ा आंकड़ा ले सकते हैं।

पद का नामजनरलओबीसीएससीएसटी
पीजीटी अंग्रेजी71.1768.4062.7060.17 
पीजीटी हिंदी73.2570.7568.8765.53
PGT गणित62.7759.27 54.08 51.18
पीजीटी रसायन विज्ञान70.0364.73 62.17 49.50
पीजीटी भौतिक विज्ञान56.4052.6848.42 43.08
पीजीटी जीव विज्ञान73.2267.8765.6062.93
पीजीटी कॉमर्स70.0766.7263.5053.10
पीजीटी इतिहास66.2765.2759.4060.43
पीजीटी भूगोल75.7773.2068.8068.77
पीजीटी अर्थशास्त्र64.1859.3055.7250.27
पीजीटी कम्प्यूटर विज्ञान72.2067.6765.6761.60

KVS Cut off ऐसे करें चेक

उम्मीदवार केवीएस परिक्ष से पहले पदों तथा अपने वर्ग के अनुसार कटऑफ जरूर देख लें, ऐसे करने से उम्मीदवारों को परीक्षा को पास करने के लिए सबसे न्यूनतम अंक का आंकलन हो जाएगा। केवीएस कटऑफ चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर जाएं।
  2. अगर केवीएस ने कटऑफ जारी कर दिया है तो यह आपको आपके स्क्रीन पर वर्ग के अनुसार दिखेगा।
  3. उम्मीदवार अपने आवेदित पद पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपके फ़ोन में एक पीडीएफ़ डाउनलोड होगा, जिसमें आप अपने वर्ग के अनुसार अपना कटऑफ देख सकते हैं।
Advertisements