संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा एक वर्ष में दो बार नेशनल डिफेंस अकादमी ( NDA) हेतु परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। इस परीक्षा द्वारा आर्मी, एयरफोर्स एवं नेवी के प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। आयोग द्वारा हाल ही में एनडीए I परीक्षा 2023 के लिखित परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया है।
यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। क्योंकि इस परीक्षा हेतु आयु सीमा बहुत ही कम निर्धारित की गई है। यूपीएससी एनडीए में प्रवेश हेतु उम्मीदवार को कड़ी मेहनत एवं लगन से इस परीक्षा की तैयारी करनी होती है क्योंकि हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेतें हैं जिसमें से बहुत कम उम्मीदवारों का ही चयन हो पाता है। ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको यूपीएससी एनडीए परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी देंगे, जो परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है.
UPSC NDA Recruitment : संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | यूपीएससी एनडीए परीक्षा पैटर्न |
भर्ती बोर्ड का नाम | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) |
पद का नाम | आर्मी, नेवी और एयरफोर्स |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | प्रमुख परीक्षा |
आधिकारिक वेबसाइट | http://upsc.gov.in |
UPSC NDA Exam Pattern
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस परीक्षा को दो चरणों मे विभाजित किया गया है। एनडीए हेतु लिखित परीक्षा में दो पेपर होतें हैं जो कि निम्नलिखित हैं।
- गणित (Mathematics)
- सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test)
गणित (Mathematics) : एनडीए की गणित विषय के परीक्षा में 10+2 स्तर के प्रश्न पूछे जातें हैं। जिसमें उम्मीदवार से बीजगणित, त्रिकोणमिति, कैल्कुलस, वेक्टर बीजगणित आदि से प्रश्न पूछे जातें हैं। पेपर I से जुड़े अन्य विवरण निम्नलिखित है।
- ये परीक्षा पूरे 150 मिनट यानि 2.5 घंटे की होती है।
- इस परीक्षा में पूरे 120 प्रश्न पूछे जातें है।
- ये परीक्षा 300 अंको की होती है।
- प्रत्येक सही उत्तर पर देने पर 2.5 अंक दिए जाते हैं।
- गलत उत्तर होने पर 0.85 अंक काट लिए जातें हैं।
सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test) : इस परीक्षा का आयोजन दूसरे शिफ्ट में कराया जाता है। इसे पेपर II भी कहतें हैं। इस परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जातें हैं। पेपर II जुड़ी अन्य जानकारी निम्नलिखित है।
- यह परीक्षा भी पूरे 2.5 घण्टे की होती है।
- इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- यह परीक्षा 600 अंको की होती है।
- एक प्रश्न के सही उत्तर देने पर 4 अंक मिलतें हैं।
- गलत उत्तर पर 1.33 अंक काट लिए जातें हैं।
दोनों पेपर को मिला कर पूरे 270 प्रश्न यूपीएससी एनडीए की लिखित परीक्षा में पूछे जातें हैं। जो कि 900 अंको के होते है। एवं लिखित परीक्षा का आयोजन एक दिन में ही पूर्ण हो जाता है। अगर उम्मीदवार पेपर I में फेल हो जाता है तो उसकी पेपर II की कॉपी चेक नहीं कि जाती है, एवं उसे डिसक्वालिफाई कर दिया जाता है।
UPSC NDA से सम्बंधित लेख
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
यूपीएससी एनडीए हेतु उम्मीदवार की आयुसीमा न्यूनतम 16.5 तथा अधिकतम 19.5 होनी चाहिए।
जी हाँ! यूपीएससी एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवार भी हिस्सा ले सकतीं हैं
एनडीए परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होता है। एवं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है।
एनडीए परीक्षा 1 वर्ष में 2 बार आयोजित कराई जाती है।