Advertisements

UP Sub Inspector Upcoming Recruitment 2023

UP Sub Inspector Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के द्वारा उत्तर प्रदेश में पुलिस सेवा हेतु कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, फायरमैन तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती का आयोजन करता आ रहा है। उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती का इंतजार प्रदेश के सभी युवा काफी लंबे समय से कर रहें हैं लेकिन अब शायद उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि संभवतः बहुत जल्द ही यूपीपीआरपीबी यूपी एसआई के लगभग 2469 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है।

हाल ही में UP SI की परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए विभाग ने एक EOI जारी किया गया था, जिसमें उन कंपनियों को न्योता दिया गया है, जो इस परीक्षा के आयोजन की इच्छुक हैं, विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई थी कि इस परीक्षा में 12 लाख से लेकर 15 लाख तक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, ऐसे में यह भर्ती भी अक्टूबर माह के अंत तक आने की पूरी संभावना है.

Advertisements
UP SI EOU

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के कुल 52,699 पदों पर भर्ती आने की बातें चल रही हैं और संभवतः UP Constable Recruitment 2023 के लिए अधिसूचना अक्टूबर माह में जारी ही सकती है।। UP SI Bharti 2023 के लिए जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं, वे अपनी तैयारी को जारी रखें तथा जैसे बोर्ड के द्वारा UP SI Bharti Notification जारी होता है, आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचना को डाउनलोड करके भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे- योग्यता, पदों की संख्या, आवेदन तिथि तथा अन्य सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Sub Inspector Recruitment का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामउत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 (Upcoming)
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश बोर्ड भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पद का नामसब इंस्पेक्टर (SI)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या2469 पद (अनिश्चित)
आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppbpb.gov.in/
Advertisements

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआतसूचना जल्द जारी की जाएगी
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़सूचना जल्द जारी की जाएगी
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथिसूचना जल्द जारी की जाएगी
UP Sub Inspector Recruitment परीक्षा तिथिसूचना जल्द जारी की जाएगी
UP Sub Inspector Recruitment एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा के पहले
UP Sub Inspector Recruitment रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी400/- रुपये
एससी/एसटी400/- रुपये
महिला (सभी वर्ग)400/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Advertisements

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
सब इंस्पेक्टर (SI)2469 पद (अनिश्चित)
Advertisements

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

UP Sub Inspector Recruitment Eligibility (योग्यता)

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के शारीरिक दक्षता तथा शारीरिक योग्यता होनी चाहिए।

UP Sub Inspector Recruitment Physical Eligibility (शारीरिक योग्यता)

वर्ग के अनुसार शारीरिक योग्यता का विवरण निम्नलिखित है-

लिंगवर्गलम्बाईछाती (चेस्ट)दौड़
पुरुषजनरल/ओबीसी/एससी168 सेमी79-84 सेमी28 मिनट में 4.8 किलोमीटर
पुरुषएसटी160 सेमी77-82 सेमी28 मिनट में 4.8 किलोमीटर
महिलाजनरल/ओबीसी/एससी152 सेमीNA16 मिनट में 2.4 किलोमीटर
महिलाएसटी147 सेमीNA16 मिनट में 2.4 किलोमीटर

UP Sub Inspector Recruitment Selection Process (चयन-प्रक्रिया)

यूपी सब इंस्पेक्टर भर्ती चयन-प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी पड़ती है और इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), मेडिकल टेस्ट और अंतिम में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। इन सभी चरणों को पार करने के बाद तथा मेरिट जारी होने बार उम्मीदवार का चयन सुनिश्चित माना जाता है।

UP SI Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया

अगर आप UP Sub Inspector Recruitment 2023 के लिए योग्य हैं, और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भर्ती की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद इसके लिए आवेदन करने से पहले उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती अधिसूचना जरुर पढ़ें, इसके अलावा उम्मीदवार यह भी ध्यान दें, कि इस भर्ती के लिए लिंक एक्टिव होने पर अंतिम आवेदन तिथि से पहले आवेदन कर करें, अब नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. UP Police SI Vacancy जारी होने के बाद आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
  2. आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  3. उम्मीदवार को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन संख्या से लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी दें। सभी जानकारी देने के बाद ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
  4. इसके बाद अब आपको UP Sub Inspector Recruitment Registration Fees जमा करनी होगी, इसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी नहीं है।
  5. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन करें (लिंक जल्द एक्टिव होगा)अधिसूचना डाउनलोड करें (लिंक जल्द एक्टिव होगा)
आधिकारिक वेबसाइटटेलीग्राम से जुड़ें
  1. Si 🖕🖕🖕

    Reply
  2. Si 🖕🖕🖕

    Reply
  3. Sir kb tk ayegi vacancy btao na

    Reply
  4. sir si ki baikansi kab ayegi

    Reply
  5. Mera date of birth 2o/04/2006 h yani 17.3 to kya mai apply kar sakti hun

    Reply
    • NHI KR SAKTI AGE BETWEEN 21 TO 28

      Reply
  6. village sirbit post amawan

    Reply
  7. sir g
    kab tak aayegi vacancy si ki

    Reply
  8. Sir,iski,last,Date,kab,tak,hai

    Reply
  9. Kab Tak hogi sir date fix

    Reply
कमेन्ट करें