Advertisements

NTA EPFO SSA Answer Key 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने EPFO SSA की परीक्षा का आयोजन किया था, अब परीक्षा के समाप्ति के बाद इसकी NTA EPFO SSA Answer Key 2023 को जारी कर दिया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड करके देख सकते हैं।

इसकी उत्तर कुंजी का प्रकाशन आज यानी की 1 सितंबर को NTA की वेबसाइट पर किया गया है, सोशल सिक्युरिटी असिस्टेंट (SSA) हेतु परीक्षा का आयोजन 18 से 23 अगस्त 2023 तक किया गया था, NTA SSA एडमिट कार्ड को 16 अगस्त को जारी किया गया था, यदि आप इसके रिजल्ट से संबधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो लगातार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

ईपीएफओ एसएसए भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामईपीएफओ एसएसए भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी और एम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO)
पद का नामस्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) और सोशल सिक्युरिटी असिस्टेंट (SSA)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या2859 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ईपीएफओ एसएसए भर्ती हेतु आवेेेदन की शुरुआत27/03/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़26/04/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि26/04/2023
फॉर्म सुधार तिथि27-28 अप्रैल 2023
परीक्षा तिथिस्टेनोग्राफर : 01/08/2023
SSA : 18-23/08/2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि16/08/2023
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि01/09/2023
उत्तर कुंजी उपलब्ध रहने की तिथि01 से 03 सितंबर 2023
ईपीएफओ एसएसए रिजल्ट जारी होने की तिथि03/01/2023

NTA EPFO SSA उत्तर कुंजी को डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप NTA EPFO SSA उत्तर कुंजी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  1. सबसे पहले आपको NTA EPFO SSA की वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in/EPFORecruitment/Page/Page?PageId=1&LangId= पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए Answer Key Challenge for EPFO SSA (Stage-I) वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपके सामने दो Login Option खुलकर आ जाएगा।
  4. Through Application Number and Password
  5. Through Application Number and Date of Birth
Login Option
  1. उसमें से आपको किसी एक चयन करना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें से आपको Application number, पासवर्ड और कैप्चा को दर्ज करना होगा।
  3. इसके बाद आपको Sign In बटन पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने उत्तर कुंजी खुल जाएगी।

इसके अलावे आप नीचे दिए गए सीधे लिंक के जरिए भी उत्तर कुंजी को देख सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

NTA EPFO SSA उत्तर कुंजी डाउनलोड करें NTA EPFO SSA उत्तर कुंजी नोटिस को डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट

संबंधित लेख

1.ईपीएफओ सुरक्षा सहायक सिलेबस
2.EPFO SSA Exam Pattern
3.EPFO SSA Selection Process
4.EPFO SSA Recruitment 2023
5NTA EPFO Stenographer & SSA Admit Card 2023
6NTA EPFO Stenographer Result 2023
Advertisements