Advertisements

Bihar Police Fireman Syllabus

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने फायरमैन के साथ-साथ और भी कई पदों के लिए अधिसूचना जारी करता है, और बहुत सारे अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरते हैं, ऐसे में यदि आप बिहार पुलिस में सिलेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको Bihar Police Fireman Syllabus तथा Bihar Police Fireman Exam Pattern के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है।

यदि आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए ताकि आपको पता चल सके की किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जिससे की आपकी तैयारी को एक नई दिशा मिल सके, और आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके।

Bihar Police Fireman भर्ती का संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामसेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
श्रेणीGoverment Exam Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttp://csbc.bih.nic.in

Bihar Police Fireman Selection Process

बिहार फायरमैन की इस परीक्षा में आपका चयन दो मानदंडों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें की पहला चरण लिखित परीक्षा तथा दूसरा चरण शारिरीक मानदंडों के बाद फाइनल कट ऑफ को जारी कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

  1. प्रारंभिक परीक्षा या लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक योग्यता या शारीरिक दक्षता

Bihar Police Fireman Exam Pattern

जैसा की आपको पता है कि बिहार सरकार द्वारा इस भर्ती की अधिसूचना काफी दिनों के बाद जारी की गई है, ऐसे में यह आपके पास एक सुनहरा मौका है, इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है।

  1. प्रथम चरण की परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय रहेगा।
  2. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको 1 अंक प्रदान किया जाएगा।
  3. इसके लिए आपको दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
इस परीक्षा में न्यूनतम क्वॉलिफाइंग 30 फीसदी अंकों को रखा गया है, इसके बाद कट ऑफ को तैयार कर अभ्यर्थियों का चयन करके द्वितीय चरण के लिए बुलाया जाएगा।

Bihar Police Fireman Syllabus

जैसा की मैन पहले ही स्पष्ट कर दिया है की लिखित परीक्षा के बाद आपको शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा, ऐसे में आपको प्रथम चरण की परीक्षा के लिए आपको Bihar Police Fireman Syllabus के बारे में जानना आवश्यक है।

विषयविषयों के महत्वपूर्ण टॉपिककुल समय
हिंदीसंधि, विलोम शब्द, पर्यायवाची, वाक्यांश के लिए एक शब्द, मुहावरे, लेखक रचनाओं, सामान्य अशुद्धियां इत्यादि।2 घण्टे।
अंग्रेजीइंग्लिश ग्रामर, रीडिंग Comprehension, इत्यादि।
गणितऔसत, लाभ- हानि वर्ग, वर्गमूल, साधरण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, काम और समय औसत, घातांक, घात इत्यादि। 
समाजिक विज्ञानइतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र इत्यादि।
सामान्य विज्ञान एवं समसामयिक मुद्देभारत के पड़ोसी देश, मुद्रा, राजधानी, अंतराष्ट्रीय दिवस, भारतीय पर्यटन स्थल, भारतीय कला एवं संस्कृति, पुस्तकें एवं लेखक, भारतीय अनुसंधान संगठन, बिहार महत्वपूर्ण इत्यदि।
कुल अंक/ कुल प्रश्न 100/100

शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा

द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता के लिए 100 अंकों का निर्धारण किया गया है, आइए सारणी के माध्यम से अंकों के संकलन को समझते हैं –

दौड़ के लिए अधिकतम 50 अंकों का निर्धारण किया गया है।

सभी कोटि के पुरुषों के लिए 1मील (1.6 किमी) दौड़ के लिए 6 मिनट का समय दिया जाएगा।

समयावधिअंक
5 मिनट से कम।50
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक।40
5 मिनट 20 सेकंड से अधिक 5 मिनट 40 सेकंड तक।30
5 मिनट 40 सेकंड से अधिक 6 मिनट तक।20
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए 1 किमी दौड़ के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा।

समयावधिअंक
4 मिनट से कम।50
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक।40
4 मिनट 20 सेकंड से अधिक 4 मिनट 40 सेकंड तक।30
4 मिनट 40 सेकंड से अधिक 5 मिनट तक।20
5 मिनट से अधिक समय लेने वाले महिलाओं को अयोग्य घोषित किया जाएगा।

गोला फेंक : सभी कोटि के पुरुषों के लिए 16 पौंड का गोला 16 फ़ीट फेेंकना होगा, जिसके लिए आपको 25 अंक प्रदान किया जायेगा।

गोला फेंकनाकुल अंक
16 फ़ीट से 17 फ़ीट तक9
17 फ़ीट से ज्यादा एवं 18 फ़ीट तक 13
18 फ़ीट से ज्यादा एवं 19 फ़ीट तक17
19 फ़ीट से ज्यादा 20 फ़ीट तक21
20 फ़ीट से ज्यादा25
16 फ़ीट के कम गोला फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए 12 पौंड का गोला 12 फ़ीट फेेंकना होगा, जिसके लिए आपको 25 अंक प्रदान किया जायेगा।

गोला फेंकनाकुल अंक
12 फ़ीट से 13 फ़ीट तक9
13 फ़ीट से ज्यादा एवं 14 फ़ीट तक13
14 फ़ीट से ज्यादा एवं 15 फ़ीट तक17
15 फ़ीट से ज्यादा 16 फ़ीट तक21
16 फ़ीट से ज्यादा25
12 फ़ीट के कम गोला फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।

ऊंची कूद : सभी कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम 4 फ़ीट ऊंची कूद कूदना होगा, जिसके लिए आपको 25 अंक प्रदान किया जायेगा।

ऊंची कूदकुल अंक
04 फीट13
04 फीट 4 इंच17
04 फीट 8 इंच21
05 फीट25
4 फ़ीट के कम ऊंची कूद कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जाएगा।

ऊंची कूद : सभी कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम 3 फ़ीट ऊंची कूद कूदना होगा, जिसके लिए आपको 25 अंक प्रदान किया जायेगा।

ऊंची कूदकुल अंक
03 फीट13
03 फीट 4 इंच17
03 फीट 8 इंच21
04 फीट25
3 फ़ीट के कम ऊंची कूद कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जाएगा।

इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद एक मेघा सूची तैयार की जाएगी, फिर इसी सूची के आधार पर आपका फाइनल सिलेक्शन होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar Police Fireman PDF Download

यदि आप पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी Bihar Police Fireman Download PDF कर सकते हैैं।

यह भी पढ़ें

Bihar Police Constable Syllabus In Hindi Haryana Police Constable Syllabus In Hindi
MP Police Constable Syllabus In HindiPunjab Police Head Constable Syllabus In Hindi
Haryana Police Constable Commando Wing Syllabus In Hindi

Bihar Police Fireman FAQs

इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार कैसा रहेगा ?

इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय रहेगा

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे ?

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे

बिहार पुलिस फायरमैन की परीक्षा कितने अंकों की आयोजित की जाती है?

बिहार पुलिस फायरमैन की परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है।

Advertisements