Advertisements

Bihar Police Constable Physical Eligibility

बिहार राज्य के पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहें उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) द्वारा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको फ़िज़िकल परीक्षा के बारे में जान लेना चाहिए।

उसके साथ ही इस भर्ती हेतु अपनी तैयारी को भी तेज कर देना चाहिए । साथ ही उम्मीदवारों को शारीरिक मापदण्ड की सम्पूर्ण जानकारी भी होनी चाहिए। इस लेख के जरिए हम आपको Bihar Police Constable Physical Eligibility के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Bihar Police Constable Recruitment – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामबिहार कांस्टेबल भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामकेंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती)
पद का नामकांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबसक्लिक करें
बिहार पुलिस कांस्टेबल सैलरीक्लिक
वेतनमान21,700-53,000/- रुपये
लेख का नामBihar Police Constable Physical Eligibility 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttp://csbc.bih.nic.in

Bihar Police Constable Physical Eligibility : शारीरिक योग्यता

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता से जुड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए। शारीरिक योग्यता में उम्मीदवारों का ऊँचाई, सीने की चौड़ाई एवं फुलाव, दौड़ इत्यादि का परीक्षण किया जाता है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी निम्नलिखित है।

ऊँचाई

वर्गन्यूनतम ऊँचाई
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग165 सेंटीमीटर
अत्यंत पिछड़ा वर्ग160 सेंटीमीटर
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति160 सेंटीमीटर
सभी वर्ग की महिलाओं हेतु155 सेंटीमीटर

सीना (सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों हेतु)

वर्गबिना फुलाये फुलाकर
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों के सीना की मापी नहीं होगी।

दौड़, गोला फेक एवं ऊँची कूद

कैटगरीपुरुषमहिला
दौड़01.6 किलोमीटर अधिकतम 06 मिनट में01 किलोमीटर अधिकतम 05 मिनट में
गोला फेक16 पॉंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह ) फीट फेंकना होगा12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा
ऊंची कूदन्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीटन्यूनतम ऊँचाई 3 (तीन) फीट

शारीरिक दक्षता परीक्षा

बिहार पुलिस कांस्टेबल हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों की दौड़ , ऊँची कूद एवं गोला फेंक के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पूरे 100 अंक निर्धारित किये गए है। दौड़, ऊँची कूद एवं गोल फेक हेतु अंक योजना नीचे दिए टेबल की मदद से आप देख सकतें हैं।

दौड़

दौड़ के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 50 अंक मिलेंगे। पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

पुरुष उम्मीदवारों हेतु

समयअंक
5 मिनट से कम50
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक40
5 मिनट 20 सेकण्ड से 5 मिनट 40 सेकण्ड तक30
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक30
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा

महिला उम्मीदवारों हेतु

महिला उम्मीदवारों को 05 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

समयअंक
4 मिनट से कम50
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक40
4 मिनट 20 सेकण्ड से 4 मिनट 40 सेकण्ड तक30
4 मिनट 40 सेकण्ड से 5 मिनट तक20
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया
जायेगा

गोला फेंक

गोला फेंक के लिए उम्मीदवारों को 25 अंक प्राप्त होंगे। पुरुष उम्मीदवारों को 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा।

पुरुष उम्मीदवारों हेतु

दूरीअंक
20 फीट से ज्यादा25
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक21
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक17
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक13
16 फीट से 17 फीट तक09
16 फीट से कम फेंकने वाले उम्मीदवार को असफल घोषित किया जायेगा ।

महिला उम्मीदवारों हेतु

12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा

दूरीअंक
16 फीट से ज्यादा25
15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक21
14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक17
13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक13
12 फीट से 13 फीट तक09
12 फीट से कम फेंकने वाली उम्मीदवार को असफल घोषित किया जायेगा ।

ऊँची कूद

ऊँची कूद के लिए 25 अंक निर्धारित किये गए है। पुरुष उम्मीदवारों को न्यूनतम 04 फ़ीट ऊँचा कूदना होगा।

पुरुष उम्मीदवारों हेतु

ऊँची कूदअंक
05 फीट25
04 फीट 8 इंच21
04 फीट 4 इंच17
04 फीट13
04 फीट से कम कूदने वाले उम्मीदवार को असफल घोषित किया जाएगा।

महिला उम्मीदवारों हेतु

महिला उम्मीदवारों को न्यूनतम 03 फ़ीट ऊँचा कूदना होगा।

ऊँची कूदअंक
04 फीट25
03 फीट 8 इंच21
03 फीट 4 इंच17
03 फीट13
03 फीट से कम कूदने वाली उम्मीदवार को असफल घोषित किया जाएगा।

Bihar Police Constable से संबंधित लेख

1Bihar Police Constable Online Form
2Bihar Police Constable Syllabus Hindi
3Bihar Police Constable Selection Process
4CSBC Bihar Police Constable Admit Card

Bihar Police Constable से जुड़े कुछ FAQs

ये अधिसूचना कितने पदों पर भर्ती हेतु जारी की गई है?

ये अधिसूचना कुल 21,391 पदों पर भर्ती हेतु जारी की गई है

इस भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

इस भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसे हल करने के लिए 02 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।

Advertisements