Advertisements

Haryana Police Constable Commando Wing Syllabus

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा पुलिस (HP) कमांडो विंग भर्ती में कांस्टेबल के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जाता है तथा भारत के सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन करते हैं. इस भर्ती में सफलता पाने के लिए उम्मीदवार को इसके सिलेबस में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

ऐसे में इस लेख के जरिए हम Haryana Police Constable Commando Wing Syllabus और इसके Haryana Police Commando Exam Pattern के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Haryana Commando Recruiment – संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामहरियाणा एसएससी
श्रेणीGovernment Exam Syllabus
चयन प्रक्रियाPMT & PST, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.hssc.gov.in/

यह भी पढ़ें

Bihar Police Constable Syllabus In Hindi SSC Delhi Police Constable Syllabus in Hindi
MP Police Constable Syllabus 2023 In HindiPunjab Police Head Constable Syllabus In Hindi
Haryana Police Constable Syllabus In Hindi

Haryana Police Commando Exam Pattern

Haryana Police Constable Commando Wing Exam Pattern को आप निम्नलिखित सारणी की मदद से बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
गणित/ रीजनिंग/ जनरल नॉलेज/ हरियाणा जनरल नॉलेज/ अंग्रेजी/ हिंदी आदि विषय शामिल होंगे10060

परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी, और इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, इसके अलावा एक सही उत्तर के लिए 0.60 अंक प्रदान किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, अर्थात एक प्रश्न के लिए 4 विकल्प होंगे आपको उसमें से एक सही उत्तर का चुनाव करना होगा।

Haryana Police Commando Syllabus हिंदी में

एचएसएससी पुलिस कमांडो विंग में कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी या ओएमआर फॉर्म के माध्यम से आयोजित की जाएगी। नीचे आप Haryana Police Commando Syllabus 2023 को देंख सकते हैं।

सामान्य ज्ञान

  1. इसके तहत सामान्‍य विज्ञान का संक्षिप्त ज्ञान, भारत का इतिहास एवं संस्कृति, भारत का, स्‍वतंत्रता संग्राम, विश्‍व का भूगोल, भारत का भूगोल
  2. राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जानकारी,उत्‍तर प्रदेश की शिक्षा संस्‍कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में जानकारी, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, भारतीय कृषि, वाणिज्‍य एवं व्‍यापार
  3. जनसंख्‍या, पर्यावरण, आंतरिक सुरक्षा, भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध,नदी, पठार, घाटी आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

गणित

  1. इसके तहत चक्रवृद्धि ब्याज, साझेदारी, लाभ और हानि, समय और काम,अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मेन्सुरेशन
  2. संख्या पद्धति, सरलीकरण, ल0 म0
  3. तालिका और ग्राफ़ का उपयोग, दशमलव अंश
  4. टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग, छेत्रमिति, ज्यामिति, अंकगणितीय संगणनाए
  5. साधारण ब्याज, औसत, समय और काम, समय और दूरी आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

हिंदी/अंग्रेजी

  1. विलोम शब्द, पर्यायवाची, एक शब्द, अनेकार्थी शब्द, तत्सम और तद्भव, वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  2. लोकोक्तियाँ और मुहावरे
  3. प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  4. हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार
  5. लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्‍य, अव्‍यय, उपसर्ग, प्रत्‍यय
  6. सन्‍धि, समास, विराम-चिन्‍ह, रस छंद अलंकार, अपठित बोध,विविध आदि।
  7. हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  8. हिंदी व्याकरण
  9. शुद्ध वर्तनी, वाक्‍यांशों के स्‍थान पर एक शब्‍द, समरूपी भिन्‍नार्थक शब्‍द, अशुद्ध वाक्‍यों को शुद्ध करना

इसके अलावा अंग्रेजी से Part Of Speech, Reading Comprehension, Error Detection, Fill In The Blanks, Rearrangement of Sentences, Close Test, Jumbled Word, Antonyms, Synonyms आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

रीजनिंग

  1. Venn Diagram
  2. Coding and Decoding
  3. Blood Relations
  4. Input and Output
  5. Logical Reasoning
  6. Pattern
  7. Analytical Reasoning
  8. Syllogism
  9. Statements and Conclusions
  10. Direction Test
  11. Non Verbal Reasoning आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

Haryana Police Constable Commando Wing Download PDF

Haryana Police Constable Commando Wing Recruitment 2023 Syllabus PDF Download केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करके सिलेबस को पीडीएफ के रूप में प्राप्त कर सकते हैं.

Physical Measurement Test / Physical Standard Test

Physical Measurement Test / Physical Standard Test में उत्तीर्ण होने के लिए आपको निम्न मानकों को पूरा करना होगा –

नोट : उपरोक्त सिलेबस अनुमानित हैं, ज्यादा जानकारियों और विस्तृत सिलेबस के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Haryana Police Constable Commando Wing के कुल पदों की संख्या कितनी है?

Haryana Police Constable Commando Wing के कुल पदों की संख्या 520 है।

क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है?

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

Haryana Police Constable Commando Wing Syllabus In Hindi मैं कहाँ से प्राप्त कर सकता हूँ?

इसके, विस्तृत सिलेबस के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisements