Advertisements

SSB Head Constable Syllabus

सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार भर्ती होना चाहते हैं उनको इसके सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए।

यदि आप भी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आपको SSB Head Constable Syllabus तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना बेहद ही आवश्यक होगा।

SSB Head Constable भर्ती का संक्षिप्त विवरण

  1. संस्था का नाम : सशस्त्र सीमा बल (SSB)
  2. पद का नाम : हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल)
  3. चयन प्रक्रिया : PET, PST, WRITTEN EXAM, MEDICAL
  4. श्रेणी : Goverment Exam Syllabus
  5. आधिकारिक वेबसाइट : http://www.ssbrectt.gov.in

SHC Constable – चयन प्रक्रिया

यदि आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा –

  1. Physical Efficiency Test (PET)
  2. Physical Standard Test (PST)
  3. लिखित परीक्षा
  4. स्किल टेस्ट
  5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  6. मेडिकल टेस्ट

इन चरणों में उत्तीर्ण होने के बाद आपका चयन पूर्ण रूप से कर लिया जाएगा।

Physical Efficiency Test (PET)

इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको पहले चरण में Physical Efficiency Test (PET) यानी कि दौड़ के लिए बुलाया जाएगा, आपको इसमें उत्तीर्ण होने के लिए –

  1. 1.6 किलोमीटर 6 मिनट 30 सेकंड में (पुरूष अभ्यर्थी)
  2. 800 मीटर 04 मिनट में (महिला अभ्यर्थी)

Physical Standard Test (PST)

पहले चरण में उत्तीर्ण होने के बाद आपको दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें की आपका लंबाई, तथा सीने के फुलाव का परीक्षण किया जाएगा, आइए सारणी के माध्यम से समझते हैं –

पुरूषमहिला
लंबाई165 सेमी155 सेमी
लंबाई (ST)162.5 सेमी150 सेमी
चेस्ट77-82 सेमीNA

SSB Head Constable Exam Pattern

यदि आप SSB हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए चयनित होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना अत्यंत ही आवश्यक होगा, आइए सारणी के माध्यम से एग्जाम पैटर्न के बारे में समझते हैं –

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमयावधि
सामान्य बुद्धिमत्ता – रीजनिंग25252 घण्टे
जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन2525
प्रारंभिक गणित2525
अंग्रेजी/हिंदी2525
कुल100100

SSB Head Constable Syllabus

इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको एसएसबी हेड कोस्टेबल सिलेबस के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है, ताकि आप इस परीक्षा में अच्छे अंक ला सके और आपका नाम फाइनल मेघा सूची में आ सके –

सामान्य बुद्धिमत्ता – रीजनिंग

  1. Coding and decoding
  2. Arithmetic number series
  3. Non- verbal series
  4. Relationship concepts
  5. Arithmetical reasoning and figural classification
  6. Spatial orientation
  7. Discrimination
  8. Observation
  9. Visual memory
  10. Analogies
  11. Similarities and differences
  12. Spatial visualization इत्यादि।

प्रारंभिक गणित

  1. गणित में संख्या पद्धति
  2. मिश्रण
  3. काम समय
  4. नाव धारा
  5. पाइप टंकी
  6. क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति
  7. समानुपात
  8. अनुपात
  9. लाभ-हानि
  10. बट्टा
  11. वृत्त
  12. लघुत्तम समापवर्तक
  13. महत्तम समापवर्तक
  14. समय-दूरी
  15. रेलगाड़ी, इत्यादि

अंग्रेजी /हिंदी

अंग्रेजी के विषयहिंदी के विषय
Fill in the Blanksशब्दों के बहुवचन
Spot the Errorवर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप
Synonyms/Homonymsकिसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
Antonymsमुहावरा व उनका अर्थ
Spellings/Detecting Mis-spelt wordsअशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
Idioms & Phrasesविलोमार्थी शब्द
One Word Substitutionसमानार्थी व पर्यायवाची शब्द
Improvement of Sentencesअनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Direct/Indirect Speechकहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
Active/Passive Voiceक्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
Parajumblesसंधि विच्छेद
Cloze Passage & Reading Comprehension etc.रचना एवं रचयिता आदि

जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन

  1. अंतर्राष्टीय घटनाएं
  2. अर्थव्यवस्था
  3. भारत का इतिहास
  4. भारतीय राज तंत्र एवम संस्कृति
  5. विश्व एवं भारत का भूगोल
  6. सामान्य विज्ञान
  7. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  8. सामान्य ज्ञान
  9. जनसंख्या
  10. पर्यावरण इत्यादि।

Skill Test

लिखित परीक्षा के बाद आपको कम्प्यूटर बेस्ड टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें की आपको –

  1. अंग्रेजी टाइपिंग : 35 शब्द प्रति मिनट अथवा
  2. हिंदी टाइपिंग : 30 शब्द प्रति मिनट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इन चरणों से गुजरने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें की आपको ऑनलाइन फॉर्म में भरे सभी प्रमाण पत्रों को ले जाना आवश्यक होगा, अन्यथा आप इसके लिए अयोग्य मान लिए जाएंगे।

मेडिकल टेस्ट

यहां तक पहुँचने के बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें की आपका यूरीन टेस्ट के साथ – साथ अन्य परीक्षण भी किये जायेंगे, यदि आप इन सब में पास हो जाते हैं तो अंतिम मेधा सूची के आधार पर आपका चयन कर लिया जाएगा।

SSB Head Constable Syllabus PDF

आप एसएसबी हेड कांस्टेबल पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिये बटन के पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है ?

नहीं, अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे ?

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह परीक्षा कुल कितने अंकों के लिए आयोजित कराई जाएगी ?

यह परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित कराई जाएगी।

इस परीक्षा में समयावधि क्या है ?

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Advertisements