Advertisements

CISF Constable Syllabus

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा सीआईएसएफ़ कांस्टेबल के लिए अधिसूचना को जारी किया जाता है, यदि आप भी इस भर्ती में रुचि रखते हैं तो आप भी भर्ती आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके, लिखित परीक्षा पास करके सेलेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में मैं आपको CISF Constable Syllabus तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत रूप से बताउँगा, जिससे आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें और परीक्षा को उत्तीर्ण कर अंतिम मेधा सूची में अपना नाम दर्ज कर सकें, और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में जाने के सपने को साकार कर सकें।

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती का संक्षिप्त विवरण

  1. भर्ती का नाम: सी.आई.एस.एफ. कांस्टेबल भर्ती
  2. भर्ती बोर्ड का नाम: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
  3. पद का नाम: कांस्टेबल और फायरमैन
  4. आवेदन की प्रक्रिया: ऑनलाइन
  5. श्रेणी : Goverment Exam Syllabus 2023
  6. आधिकारिक वेबसाइट: https://www.cisfrectt.in/

CISF Constable चयन प्रक्रिया

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा –

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  3. ओएमआर / कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  4. दस्तावेज सत्यापन
  5. चिकित्सा प्रशिक्षण

यदि आप इन सारे चरणों में उत्तीर्ण होते हैं तो आपका चयन आपके चुने हुए पद के लिए हो जाएगा l

शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) एवं शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित शारीरिक दक्षता होनी चाहिए-

  1. लंबाई: 170 सेमी.
  2. चेस्ट: 80-85 सेमी.( न्यूनतम फुलाव 5 सेमी. फुलाव के साथ)

तथा शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) से संबंधित जानकारी के लिए आप अधिसूचना को पढ़ सकते हैं l

CISF Constable Exam Pattern

इस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखत है –

  1. इसमें प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा l
  2. यह प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों का होगा l
  3. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा
  4. इस परीक्षा के लिए समयावधि 2 घंटे यानी 120 मिनट निर्धारित की गई है l
  5. लिखित परीक्षा में प्रश्न 12 वीं के स्तर के होंगें l
  6. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है l

आइए सारणी के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं –

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्या निर्धारित अंकसमयावधि
1सामान्य बुद्धि और तर्क2525
2सामान्य ज्ञान और जागरूकता2525
3प्रारंभिक गणित2525
4अंग्रेजी / हिंदी2525
कुल1001002 घंटे यानी 120

CISF Constable Syllabus

यदि आप भी इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सीआईएसएफ़ कांस्टेबल सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि यदि आपको परीक्षा में यदि इसके पाठ्यक्रम को लेकर दुबिधा है तो आप अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

सामान्य बुद्धि और तर्क

  1. वर्णमाला परीक्षण,
  2. दिशा परीक्षण
  3. निर्णय लेने की क्षमता
  4. चित्र श्रृंखला
  5. इनपुट आउटपुट
  6. सीटिंग अरेंजमेंट
  7. श्रृंखला परीक्षण,
  8. सादृश्यता और वर्गीकरण,
  9. रैंकिंग
  10. कोडिंग-डिकोडिंग,
  11. रक्त संबंध
  12. कथन और धारणाएँ इत्यादि।

प्रारंभिक गणित

  1. गणित में संख्या पद्धति
  2. मिश्रण
  3. काम समय
  4. नाव धारा
  5. पाइप टंकी
  6. क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति
  7. समानुपात
  8. अनुपात
  9. लाभ-हानि
  10. बट्टा
  11. वृत्त
  12. लघुत्तम समापवर्तक
  13. महत्तम समापवर्तक
  14. समय-दूरी
  15. रेलगाड़ी, इत्यादि

सामान्य ज्ञान और जागरूकता

  1. इतिहास में संस्कृति और धर्म, स्वतंत्रता आंदोलन, भारत के बारे में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य, विरासत, कला और नृत्य इत्यादि।
  2. खेलकूद में चैंपियनशिप/विजेता/शर्तें/खिलाड़ियों की संख्या आदि से संबंधित प्रश्न।
  3. इतिहास, रक्षा, युद्ध और पड़ोसी, पुरस्कार और लेखक, खोजें, रोग और पोषण।
  4. करेंट अफेयर्स, भाषाएं, राजधानियां और मुद्राएं।
  5. प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राष्ट्रीय: पक्षी/पशु/खेल/फूल/गान/गीत/ध्वज/स्मारक इत्यादि।
  6. भूगोल में मिट्टी, नदियाँ, पहाड़, बंदरगाह, अंतर्देशीय, बंदरगाह आदि से संबंधित प्रश्न।

अंग्रेजी / हिंदी

अंग्रेजी के विषयहिंदी के विषय
Fill in the Blanksशब्दों के बहुवचन
Spot the Errorवर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप
Synonyms/Homonymsकिसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
Antonymsमुहावरा व उनका अर्थ
Spellings/Detecting Mis-spelt wordsअशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
Idioms & Phrasesविलोमार्थी शब्द
One Word Substitutionसमानार्थी व पर्यायवाची शब्द
Improvement of Sentencesअनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Direct/Indirect Speechकहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
Active/Passive Voiceक्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
Parajumblesसंधि विच्छेद
Cloze Passage & Reading Comprehension etc.रचना एवं रचयिता आदि

दस्तावेज सत्यापन

यदि आप लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तो आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें की आपके दसवीं और बारहवीं के अंक पत्र, जाति निवास जैसे दस्तावेज को चेक किया जाएगा।

चिकित्सा प्रशिक्षण

यदि आप दस्तावेज सत्यापन में सही पाए जाते हैं तो आपको अगले चरण चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें आपके यूरीन, रक्त संबंधी के साथ – साथ और भी जांचों को किया जाएगा, यदि आप इसमें में भी उत्तीर्ण हो जाते हैं तो अंतिम मेधा सूची के अनुसार आपका चयन हो जाएग।

CISF Constable Syllabus Pdf Download

यदि आप CISF कांस्टेबल सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

इस परीक्षा में कुल कितने अंकों की आयोजित की जाएगी?

यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएंगी l

इस परीक्षा के लिए समयावधि क्या निर्धारित की गई है?

इस परीक्षा के लिए समयावधि 2 घण्टे निर्धारित किए गए हैं l

क्या इस परीक्षा में नाकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नाकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है l

Advertisements