Advertisements

RRC SER Apprentice Recruitment 2023

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कक्षा दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए सिग्नल और दूरसंचार (कार्यशाला)/खड़गपुर, खड़गपुर कार्यशाला, ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर, एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / खड़गपुर तथा अन्य वर्कशॉप हेतु अधिसूचना जारी किया है, ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

RRC South Eastern Railway Apprentices Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामआरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामरेलवे भर्ती सेल (RRC)
वर्कशॉप का नामदूरसंचार (कार्यशाला) खड़गपुर, खड़गपुर कार्यशाला, ट्रैक मशीन वर्कशॉप खड़गपुर, एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग खड़गपुर तथा अन्य वर्कशॉप
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्याSER/ P-HQ/ RRC/ PERS/A CT APPRENTICES/ 2023-24
पदों की संख्या1785 पद
चयन-प्रकियामेरिट के आधार पर
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.rrcser.co.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत29/11/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़28/12/2023 शाम 5 बजे तक।
आवेदन शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि28/12/2023

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांगशून्य/- रुपये
महिला (सभी वर्ग)शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2024

न्यूनतम आयु15 वर्ष
अधिकतम आयु24 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

वर्कशॉप का नामपदों की संख्या
खड़गपुर कार्यशाला360
सिग्नल और दूरसंचार (कार्यशाला)/खड़गपुर87
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर120
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग/ खड़गपुर28
कैरिज और वैगन डिपो/खड़गपुर121
डीजल लोको शेड/खड़गपुर50
सीनियर डीईई (जी)/खड़गपुर90
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर40
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर40
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी30
सीनियर डीईई (जी)/चक्रधरपुर93
इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर30
कैरिज और वैगन डिपो / चक्रधरपुर65
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा72
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी100
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिनी7
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / चक्रधरपुर26
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंडामुंडा50
डीजल लोको शेड/बोंडामुंडा52
सीनियर डीईई (जी)/आद्रा30
कैरिज और वैगन डिपो / आद्रा65
डीजल लोको शेड/बीकेएससी33
ट्रड डिपो/इलेक्ट्रिकल/आद्रा30
इलेक्ट्रिक लोको शेड / बीकेएससी31
इलेक्ट्रिक लोको शेड/रौ25
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / आद्रा24
कैरिज एंड वैगन डिपो/रांची30
सीनियर डीईई (जी)/रांची30
ट्रड डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची10
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / रांची10
कुल पद1785

योग्यत

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 50% अंक के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और सम्बंधित ट्रेड में ITI / NCVT सर्टिफिकेट। इसके अलावा अन्य पदों और ट्रेड के अनुसार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  • उम्मीदवार नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन हेतु सभी जानकारियां मांगी जाएंगी, उम्मीदवार सभी जानकारी दें तथा रजिस्ट्रेशन करें और इस बाद लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
RRC SER Apprentice Recruitment 2023
  • इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करनी होगी, इसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी नहीं है.
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन करेंअधिसूचना डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटटेलिग्राम से जुड़े
Advertisements