किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कक्षा दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए सिग्नल और दूरसंचार (कार्यशाला)/खड़गपुर, खड़गपुर कार्यशाला, ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर, एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / खड़गपुर तथा अन्य वर्कशॉप हेतु अधिसूचना जारी किया है, ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
Advertisements
RRC South Eastern Railway Apprentices Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
वर्कशॉप का नाम
पदों की संख्या
खड़गपुर कार्यशाला
360
सिग्नल और दूरसंचार (कार्यशाला)/खड़गपुर
87
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर
120
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग/ खड़गपुर
28
कैरिज और वैगन डिपो/खड़गपुर
121
डीजल लोको शेड/खड़गपुर
50
सीनियर डीईई (जी)/खड़गपुर
90
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर
40
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर
40
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी
30
सीनियर डीईई (जी)/चक्रधरपुर
93
इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर
30
कैरिज और वैगन डिपो / चक्रधरपुर
65
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा
72
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी
100
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिनी
7
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / चक्रधरपुर
26
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंडामुंडा
50
डीजल लोको शेड/बोंडामुंडा
52
सीनियर डीईई (जी)/आद्रा
30
कैरिज और वैगन डिपो / आद्रा
65
डीजल लोको शेड/बीकेएससी
33
ट्रड डिपो/इलेक्ट्रिकल/आद्रा
30
इलेक्ट्रिक लोको शेड / बीकेएससी
31
इलेक्ट्रिक लोको शेड/रौ
25
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / आद्रा
24
कैरिज एंड वैगन डिपो/रांची
30
सीनियर डीईई (जी)/रांची
30
ट्रड डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची
10
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / रांची
10
कुल पद
1785
Advertisements
योग्यत
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 50% अंक के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और सम्बंधित ट्रेड में ITI / NCVT सर्टिफिकेट। इसके अलावा अन्य पदों और ट्रेड के अनुसार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
उम्मीदवार नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
अब आपको रजिस्ट्रेशन हेतु सभी जानकारियां मांगी जाएंगी, उम्मीदवार सभी जानकारी दें तथा रजिस्ट्रेशन करें और इस बाद लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
Advertisements
इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करनी होगी, इसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी नहीं है.
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।