Advertisements

RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2023

RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2023: भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं और आईटीआई की डिग्री रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के कुल 2409 पदों भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस प्रमुख भर्ती के लिए योग्य और ईच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

RRC CR Mumbai Apprentice Recruitment 2023 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप RRC Central Railway Apprentice Recruitment Notification नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Advertisements

RRC Central Railway Apprentice Recruitment का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामआरआरसी सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामरेलवे भर्ती सेल (RRC)
पद का नामअप्रेंटिस
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्याRRC/CR/AA/2024
पदों की संख्या2409 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rrccr.com/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत28/08/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़29/09/2023 शाम 5 बजे।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि29/09/2023
फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि29/09/2023
RRC Central Railway Apprentice Recruitment रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित
Advertisements

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांगशून्य/- रुपये
महिला (सभी वर्ग)शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 29/08/2023

न्यूनतम आयु15 वर्ष
अधिकतम आयु24 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
अप्रेंटिस2409संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ किसी मान्यता बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण।

इसके अलावा पद और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

Advertisements

RRC CR Mumbai Apprentices 2023 – यूनिट के अनुसार भर्ती विवरण

वर्कशीट पदों की संख्यावर्कशीटपदों की संख्या
मुंबई क्लस्टर1649भुसावल क्लस्टर418
पुणे क्लस्टर152नागपुर क्लस्टर114
सोलापुर क्लस्टर76कुल2409
Advertisements

RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया

अगर आप RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2023 के लिए योग्य हैं, और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आरआरसी सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती अधिसूचना जरुर पढ़ें, इसके अलावा उम्मीदवार यह भी ध्यान दें, कि इस भर्ती के लिए 29/08/2023 से 29/09/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं, अब नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है।
  2. आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  3. उम्मीदवार नीचे गए लिंक के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु मांगी गई जानकारी दें।
RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2023
  1. इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन पर क्लिक करें तथा प्राप्त आईडी और पासवर्ड के लॉगिन करें।
  2. अब आपको RRC Central Railway Apprentice Recruitment Registration Fees जमा करनी होगी, इसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी नहीं है.
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

रजिस्ट्रेशन करें | लॉगिन करेंअधिसूचना डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटटेलीग्राम से जुड़ें
  1. 8901672436 10pess

    Reply
  2. Sir iti nahi ha form bhar sakta hu kya 12 kya ha Mane 10 ma 91/ ha mare

    Reply
  3. Sir 47 % hai nahi bhara sakta hai

    Reply
    • Hello

      Reply
      • Kya hu aa

      • Kaha se ho ji

  4. I am interested sir please send me link

    Reply
  5. 10th class 59.17h

    Reply
  6. 9795581481

    Reply
  7. Iti nhi ho chalga kyaa

    Reply
  8. Sir 10th we form bhar sakte hai kya please sir ans. 10th me 78%

    Reply
  9. Sir 10th we form bhar sakte hai kya please sir ans. 10th me 78%

    Reply
  10. My job please requirment
    My 12th class pass

    Reply
कमेन्ट करें