SSC GD Practice SET (MCQs) – एसएससी जीडी परीक्षा प्रश्नोत्तरी

SSC GD परीक्षा देश के विभिन्न पैरामिलिट्री बलों में योग्य कर्मियों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा है। कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी (जीडी) परीक्षा गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है। भर्ती सालाना आयोजित की जाती है और लाखों उम्मीदवार एसएससी में अपना करियर बनाना चाहते हैं। चूंकि विभाग गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसलिए इस पद के कार्मिकों को वेतन भी ज्यादा मिलता है।

SSC GD Sarkari Exam के जरिए कर्मचारियों की नियुक्ति केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), और असम राइफल्स में कांस्टेबलों के सामान्य ड्यूटी (जीडी) पद पर की जाती है।

Sarkari Result की मदद से हम इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को SSC GD Practice SET, SSC GD Previous Year Questions, SSC GD Current Affairs आदि प्रदान करते हैं, जिससे इस परीक्षा की तैयारी में मदद मिल सके। SSC GD के साथ-साथ ही आप SSC CHSL Practice SetSSC CGL Practice SetSSC MTS Practice Set इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं.

SSC GD Practice Set

    SSC GD परीक्षा पैटर्न

    विषयप्रश्नों की संख्याअंक
    सामान्य बुद्धिमत्ता – रीजनिंग2040
    जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन2040
    प्रारंभिक गणित2040
    अंग्रेजी/हिंदी2040
    कुल80160

    उम्मीद है, ऊपर तालिका की मदद से आपको एसएससी जीडी परीक्षा में आने वाले विषयों का पता लग गया होगा, अब नीचे आप इसके बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकेंगे-

    • परीक्षा 2 भाषाओं में होगी, उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक अनुभाग को अपनी योग्यतानुसार हल कर सकता है।
    • परीक्षा में 0.50 का नकारात्मक अंकन, भी शामिल है।
    • परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) यानि ऑनलाइन होगी।
    • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा, तथा कुल मिलाकर 80 प्रश्न पूछें जाएगें।
    • इसके लिए आपको 1 घंटा का समय प्रदान किया जाएगा।
    • इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा जो फिजिकल टेस्ट होगा।