MP Police Constable Selection Process 2023 : कांस्टेबल पद की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से खुशखबरी जारी कर दी गयी है, आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के द्वारा पुलिस कांस्टेबल (जीडी), पुलिस कांस्टेबल (विशेष सशस्त्र बल), कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) तथा अन्य पदों के कुल 7090 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है, भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जितने भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार MPESB Police Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन किये हैं उनके लिए आज हम इस लेख के माध्यम से मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी को लेकर आये हैं साथ ही बता दे की इस परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवार को मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और MPP Constable Exam पैटर्न के साथ-साथ MPP Constable Eligibility के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
MP Police Constable Recruitment का संक्षिप्त विवरण
भर्ती का नाम | मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 |
भर्ती बोर्ड का नाम | मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) |
पद का नाम | पुलिस कांस्टेबल (जीडी), पुलिस कांस्टेबल (विशेष सशस्त्र बल), कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) तथा अन्य पद |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पदों की संख्या | 7090 पद |
आधिकारिक वेबसाइट | https://esb.mp.gov.in |
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद की तैयारी कर रहे उम्मीदवारो को निम्न चार चरणों को पास करना होगा तब उसके बाद उम्मीदवार का चयन कांस्टेबल पद के लिए किया जाएगा, जिसमे से मुख्य रूप से लिखित परीक्षा शामिल होती है तथा मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया इन चार चरणों के आधार पर आयोजित की जाती है जिनके बारे मे विस्तार रूप से नीचे जानकारी दी गयी है –
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल परीक्षा
लिखित परीक्षा
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा को पास करना होगा जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते हैं, तथा इनमे मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित एवं मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होते हैं और इस परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवार मध्यप्रदेश कांस्टेबल सिलेबस, विगत वर्ष के प्रश्नपत्र तथा मॉक टेस्ट में अच्छी पकड़ बनाना बेहद ही जरुरी हैं।
फिजिकल परीक्षा
दूसरे चरण की परीक्षा मे उम्मीदवार की शारीरिक परीक्षा ली जाती है, जिसमें मुख्य रूप से दौड़, लम्बाई, छाती, गोला फेक, लम्बी कूद आदि शामिल होते हैं तथा इस परीक्षा मे वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा मे तय कट ऑफ जितना अंक प्राप्त किए हों या तय कट- ऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त किए हों, साथ ही उम्मीदवार यदि बोर्ड द्वारा अपेक्षित समान मापदंडों को पूरा करते हैं, तो ही उन्हें चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने की अनुमति दी जाएगी, असफल उम्मीदवार यहीं से भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
दस्तावेज सत्यापन
यदि उम्मीदवार आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा मे सफल होता है, तब आयोग की तरफ से उम्मीदवार को तीसरे चरण की परीक्षा दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है. आपको बता दें कि इस चरण में उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना होगा तथा दस्तावेज सत्यापन में उम्मीदवारों को हाई स्कूल इंटरमीडिएट की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, इत्यादि सत्यापित किए जाएंगे। सभी दस्तावेज सही होने पर उम्मीदवारों को अगले चरण में जाने की अनुमति मिलेगी। उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:
- मार्कशीट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट के आकार 3 तस्वीर, इत्यादि।
मेडिकल परीक्षा (DME)
आयोग द्वारा आयोजित तीनो चरणों को पास करने के बाद अंतिम चरण में उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षा का सामना करना पड़ता है, मेडिकल परीक्षा के दौरान पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के शारीरिक बोर्ड द्वारा तय शारीरिक फिटनेस का परीक्षण किया जाता है, जो उम्मीदवार मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद के इन चारो चरणों को पास करते हैं उनका सफलतापूर्वक मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद पर चयन कर लिया जाता है।
मध्यप्रदेश पुलिस परीक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQs
एमपी पुलिस विभाग जॉब के लिए योग्य उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होना चाहिए।
पुरुष उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए पात्र होने के लिए 2 मिनट 45 सेकंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। उन्हें 7.26 किलोग्राम का शॉट पुट 19 फीट की दूरी पर फेंकना होता है।
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक की लिखित परीक्षा में पांच विषय (सामान्य ज्ञान और वर्तमान घटनाक्रम, तर्कशक्ति, गणित, और विज्ञान) पूछे जाते हैं। अब आपके पास लिखित परीक्षा पास करने के लिए 4 विषय हैं, जिनकी तैयारी करके आपको MP Police Constable परीक्षा को पास करना है।
all subject