Advertisements

MP HSTST Selection Process

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल (MPESB) द्वारा हाईस्कूल शिक्षकों के 8720 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहें हैं उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है।

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 02 अगस्त 2023 से प्रारंभ होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं उनके पास लगभग तीन महीने का समय शेष बचा हुआ है। इन बाकी के दिनों में उम्मीदवार को अपनी तैयारी को अच्छे तरीके से करना चाहिए। जिससे कि उनका चयन सुनिश्चित हो सकें। इस लेख के माध्यम से उम्मीदवार MP HSTST Selection Process की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

मध्यप्रदेश हाईस्कूल शिक्षक भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाममध्यप्रदेश हाईस्कूल शिक्षक भर्ती
भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
पद का नामहाईस्कूल शिक्षक
पद की श्रेणीद्वितीय श्रेणी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या8720 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in

चयन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा में हिस्सा लेने से पूर्व उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया का ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कोई भी साक्षात्कार नहीं होगा। चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है।

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Varification)

लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन

मध्यप्रदेश में हाईस्कूल शिक्षक के पदों पर उम्मीदवारों के चयन हेतु पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। लिखित परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी निम्नलिखित है।

  1. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  2. प्रश्नों की संख्या 100 होगी।
  3. प्रत्येक प्रश्न 01 नंबर का होगा।
  4. 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घण्टे का समय मिलेगा।
  5. लिखित परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  6. ये परीक्षा 16 विषयों पर आधारित होगी। उम्मीदवार अपने स्नाकोत्तर उपाधि के विषय मे ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
  7. 16 विषयों का विवरण निम्नलिखित है।
क्रमांकविषयवस्तुप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1.हिंदी100 प्रश्न100 अंक
2.अंग्रेजी100 प्रश्न100 अंक
3.संस्कृत100 प्रश्न100 अंक
4.उर्दू100 प्रश्न100 अंक
5.गणित100 प्रश्न100 अंक
6.भौतिक विज्ञान100 प्रश्न100 अंक
7.जीव विज्ञान100 प्रश्न100 अंक
8.रसायन विज्ञान100 प्रश्न100 अंक
9.गृह विज्ञान100 प्रश्न100 अंक
10.वाणिज्य100 प्रश्न100 अंक
11.इतिहास100 प्रश्न100 अंक
12.भूगोल100 प्रश्न100 अंक
13.राजनीति शास्त्र100 प्रश्न100 अंक
14.अर्थशास्त्र100 प्रश्न100 अंक
15.कृषि100 प्रश्न100 अंक
16.समाजशास्त्र100 प्रश्न100 अंक

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के सभी आयोग द्वारा मांगे गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

कुछ महत्वपूर्ण लेख

1MP HSTST Recruitment 2023
2MP HSTST Syllabus 2023 In Hindi
3MP HSTST Exam Pattern
4MP HSTST Admit Card

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (नकारात्मक अंकन) का भी प्रावधान है?

जी नहीं! इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

इस भर्ती में हिस्सा लेने हेतु उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

इस भर्ती में हिस्सा लेने हेतु उम्मीदवार की उम्र सीमा न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। उसके साथ ही अलग अलग वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।

इस भर्ती की अधिसूचना कहाँ जारी की जाएगी?

MP HSTST की अधिसूचना https://esb.mp.gov.in पर जारी की जाएगी.

Advertisements