Advertisements

MP HSTST Exam Pattern

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल (MPESB) द्वारा मध्यप्रदेश में हाईस्कूल शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए हाईस्कूल टीचर सिलेक्शन टेस्ट (HSTST) हेतु अधिसूचना जारी किया जाता है, तथा इसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते हैं.

ऐसे में जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने की सोच रहें हैं उन्हें MP HSTST Exam Pattern का सम्पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। इस लेख की मदद से उम्मीदवार मध्यप्रदेश HSTST परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

मध्य प्रदेश हाई स्कूल शिक्षक भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाममध्यप्रदेश हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
पद का नामहाईस्कूल शिक्षक
पद की श्रेणीद्वितीय श्रेणी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीGoverment Exam Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in

MP HSTST Exam Pattern

मध्यप्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती हेतु बहुत सारे उम्मीदवार तैयारी कर रहे होंगे। ऐसे में परीक्षा पैटर्न का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को ये पता होना चाहिए कि इस परीक्षा का आयोजन मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल (MPESB) द्वारा कराया जाएगा। परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है।

  1. इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम द्वारा कराया जाएगा।
  2. ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी
  3. प्रत्येक प्रश्न अनिवार्य होंगे।
  4. प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  5. इस परीक्षा में पूरे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  6. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 01 अंक प्राप्त होगा।
  7. 100 प्रश्नों को हल करने हेतु उम्मीदवार को 02 घण्टे यानी कि 120 मिनट का समय मिलेगा।
  8. इस भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र के अंतर्गत 16 विषय होंगे जो कि नीचे तालिका में दिया गया है। जिसमें से उम्मीदवार अपने स्नाकोत्तर की उपाधि के विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।
क्रमांकविषयवस्तुप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1.हिंदी100 प्रश्न100 अंक
2.अंग्रेजी100 प्रश्न100 अंक
3.संस्कृत100 प्रश्न100 अंक
4.उर्दू100 प्रश्न100 अंक
5.गणित100 प्रश्न100 अंक
6.भौतिक विज्ञान100 प्रश्न100 अंक
7.जीव विज्ञान100 प्रश्न100 अंक
8.रसायन विज्ञान100 प्रश्न100 अंक
9.गृह विज्ञान100 प्रश्न100 अंक
10.वाणिज्य100 प्रश्न100 अंक
11.इतिहास100 प्रश्न100 अंक
12.भूगोल100 प्रश्न100 अंक
13.राजनीति शास्त्र100 प्रश्न100 अंक
14.अर्थशास्त्र100 प्रश्न100 अंक
15.कृषि100 प्रश्न100 अंक
16.समाजशास्त्र100 प्रश्न100 अंक

इन विषयों का कठिनाई स्तर स्नाकोत्तर स्तर के बराबर होगा। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर मध्यप्रदेश राज्य में कक्षा 11 एवं 12 के प्रचलित पाठ्यक्रम की विषयवस्तु पर आधारित होगा लेकिन कठिनाई स्तर एवं संबद्धता स्नाकोत्तर स्तर का होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढें।

MP HSTST से जुड़े लेख

1MP HSTST Recruitment 2023
2MP HSTST Syllabus 2023 In Hindi 
3MP HSTST Selection Process
4MP HSTST Admit Card
Advertisements