Sambal Card – संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड कैसे करें, जानें

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री संबल योजना प्रारंभ की गई थी, अब तक इस योजना का लाभ अब तक लाखों श्रमिकों को मिल रहा है, और योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना Portal का शुभारंभ किया गया है, यह मध्य प्रदेश की योजना है.

अब मैं आपको Sambal Portal मध्य प्रदेश के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, इसके अतिरिक्त आप इस लेख के माध्यम से इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण घटकों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Sambal Portal का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामSambal Portal 2.0
लांच किया गयामध्यप्रदेश सरकार द्वारा
विभाग का नामश्रम विभाग
राज्यमध्यप्रदेश
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sambal.mp.gov.in/

संबल पोर्टल के उद्देश्य क्या है?

इस पोर्टल को लांच करने का मध्यप्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, और वे भी बिना किसी संकोच के मध्यप्रदेश में कहीं भी जाकर काम कर सके और उनके साथ किसी भी प्रकार की जातीय हिंसा या फिर किसी और भी प्रकार का उपक्रम न हो सकें।

संबल योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के निम्नलिखित लाभ हैं-

  1. बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  2. दुर्घटनाग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा
  3. तय सीमा तक बिजली बिल की माफी
  4. बेहतर कृषि के लिए उपकरण प्रदान करना
  5. अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना
  6. निः शुल्क स्वास्थ्य देखभाल

मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना उपलब्ध सुविधाएं कौन – कौन हैं?

Jankalyan Portal पर निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध है –

  1. पंजीयन हेतु आवेदन करना
  2. अपील हेतु आवेदन करें
  3. अनुग्रह हेतु आवेदन करें
  4. अनुग्रह अपील हेतु आवेदन करें

संबल कार्ड क्या है?

संबल कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो कि जनकल्याण योजना के तहत करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि संबल कार्ड के नाम से जाना जाएगा, इसके अलावे इस कार्ड को नया सवेरा कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।

संबल योजना या संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

यदि आप संबल योजना पोर्टल के तहत ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है-

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नम्बर
  3. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बीपीएल राशन कार्ड
  7. बैंक अकाउंट

Sambal Card Online आवेदन कैसे करें?

संबल कार्ड आवेदन करने के लिए आप निम्नांकित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आप https://sambal.mp.gov.in/ विजिट करें।
  2. उसके बाद आप मेन्यू बार में स्थित तीन पाई के एक समान एक रचना दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी, उसमें आप “सेवाएं” विकल्प का चयन करें।
सेवाएं
  1. चयन करते ही आपके सामने एक उपलिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी, उसमें आप “पंजीयन हेतु आवेदन करें” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
पंजीयन हेतु आवेदन करें"
पंजीयन हेतु आवेदन करें”
  1. तत्पश्चात आप एक दूसरे पेज पर री-डायरेक्ट हो जाएगा, उसमें आप समग्र आईडी और परिवार आईडी भरकर नीचे दिए गए कैप्चा को उसके नीचे दिए गए चेक बॉक्स में भरें।
समग्र देखें
समग्र देखें
  1. तत्पश्चात आप फिर “समग्र खोजें” पर क्लिक करें।
  2. क्लिक करते ही आपके सामने “अंकित की गयी समग्र आईडी में आपका e-Kyc उपलब्ध नहीं है, e-Kyc करने के लिए आगे प्रस्थान करें” यानी कि आपकी e-Kyc नहीं हुई है, e-Kyc करने के लिए नीचे दिए “OK” बटन पर क्लिक करें।
  3. फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें जो कि आपके आधार कार्ड पर महजूद या लिंक हो।
  4. फिर कैप्चा दर्ज कर, ” सदस्य की जानकारी देखें और मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए अनुरोध करें” पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपके सामने एक मिनी डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा, उसमें आपके सामने ” Do You want to Update Mobile No. In Samagra” यानी कि आप क्या समग्र में मोबाइल नम्बर अपडेट करना चाहते हैं, उसमें से आप Yes या NO विकल्प का चयन करें।
  6. फिर आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसे प्रविष्ट कर कैप्चा दर्ज करें, फिर उसके बाद “प्रमाणित करें और आधार ई-केवाईसी प्रारंभ करें” पर क्लिक करें।
  7. फिर आपके सामने आपकी पर्सनल जानकरी प्रदर्शित होगी,उसे चेक कर लें, इसके बाद नीचे की तरफ़ स्क्रोल करके “Your Aadhar No” में अपना आधार नम्बर दर्ज करें।
  8. फिर नीचे कैप्चा भरकर “Request OTP From Aadhar” वाले बटन पर क्लिक करें।
  9. फिर आपको अपने मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा, उसे आप नीचे प्रविष्ट कर फिर कैप्चा दर्ज करें।
  10. तथा नीचे की तरफ ” आवेदक के आधार नम्बर के साथ लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट कर E; KYC करें” पर क्लिक करें।
  11. फिर आपके सामने आपकी सारी जानकारी दिखने लगेगी।
  12. फिर नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर चेक बॉक्स पर टिक करते हुए, नीचे कैप्चा कोड दर्ज करें।
  13. दर्ज करने के बाद ” Update Your Name, Gender And DOB AS PER AADHAR IN SAMAGRA” वाले बटन पर क्लिक करें।
  14. फिर आपके सामने E-KYC सफल हो गई है, यह मैसेज दिखाई देगा। फिर आप।उसके नीचे “OK” बटन पर क्लिक करें।
  15. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आप श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन या व्यवसाय, कार्य दिवस,व्हाट्सएप्प मोबाइल नम्बर जैसी जानकारी भरने के बाद आपके नीचे तीन चेक बॉक्स दिखाई देंगे, उस पर टिक करें, फिर उसके बाद “आवेदन संरक्षित करें” वाले बटन पर क्लिक करें।
  16. आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो गया है, ऐसा मैसेज आपको मिनी डायलॉग में दिखाई देगा, जिसके नीचे आवेदन क्रमांक होगा,उस कहीं नोट कर लें या प्रिंट आउट ले लें।
  17. फिर उसके बाद “OK” बटन पर क्लिक करें, अब आपके आवेदन का श्रमिक भौतिक सत्यापन किया जाएगा, इसके बाद पात्र या अपात्र कर दिया जाएगा।

संबल योजना पंजीयन स्थिति चेक कैसे करें?

यदि आप संबल योजना पंजीयन स्थिति चेक करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आप https://sambal.mp.gov.in/ विजिट करें।
  2. उसके बाद आप मेन्यू बार में स्थित तीन पाई के एक समान एक रचना दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी, उसमें आप “आवेदन की स्थिति” विकल्प का चयन करें।
आवेदन की स्थिति
आवेदन की स्थिति
  1. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा पेज खुलेगा, उसमें आप संबल, समग्र या एप्लीकेशन नम्बर दर्ज कर “सर्च” पर क्लिक करें।
Sambal Card Status
Sambal Card Status
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें Sambal Card Status देख सकते हैं।

सम्बल कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं?

इस योजना के तहत आपको निम्नलिखित चीजों का लाभ मिलता है जैसे कि योजनांतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता (रू. 5 हजार), सामान्‍य मृत्‍यु सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्‍यु सहायता(रू. 4 लाख), आंशिक दिव्‍यांगता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि। प्रदान की जाएगी।

Sambal Card Download कैसे करें?

संबल योजना कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप निम्न चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सर्वप्रथम आप संबल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. विजिट करने के बाद आप मेन्यू बार में स्थित तीन पाई दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प प्रदर्शित होंगे, उसमें आप हितग्राही डैशबोर्ड पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही उसके नीचे समग्र आईडी दर्ज करने का विकल्प आ जाएगा, वहां समग्र आईडी दर्ज करें, फिर इसके बाद “विवरण देखे” पर क्लिक कर दें।
विवरण देखे
विवरण देखे
  1. क्लिक करते ही आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा,जहां आप यह भी देख सकते हैं कि आप इसके लिए पात्र हैं या नहीं, यदि आप पात्र हैं तो उसी के दाहिनी तरफ प्रिंट का चयन कर इसे प्रिंट कर सकते हैं.

संबल योजना की पात्रता सूची में अपना नाम कैसे देखें?

Sambal Yojana की पात्रता सूची में आप अपना नाम देखने के लिए निम्नलिखित उपक्रमों का पालन कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आप “https://sambal.mp.gov.in/” पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको मेन्यू बार में तीन पाई के समान एक रचना दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट प्रदर्शित होगी, उसमें आप “एमआईएस” पर क्लिक करें।
एमआईएस
एमआईएस
  1. फिर उसमें आप “जिला डैशबोर्ड” पर क्लिक करें।
जिला डैशबोर्ड
जिला डैशबोर्ड
  1. ततपश्चात आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर “स्थानीय निकाय-वार पंजीयन” के दाहिनी तरफ “+More” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
स्थानीय निकाय-वार पंजीयन
स्थानीय निकाय-वार पंजीयन
  1. फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आप अपना जिला और स्थानीय निकाय का चयन करें।
संबल सदस्यों की सूची देखें
संबल सदस्यों की सूची देखें
  1. फिर उसके बाद आप कैप्चा दर्ज करें, उसके बाद आप “संबल सदस्यों की सूची देखें” वाले बटन पर क्लिक करें।
  2. फिर आपके सामने लिस्ट प्रदर्शित हों जाएगी, आप।उसमें से अपना नाम देख सकते हैं।
संबल योजना की पात्रता सूची
संबल योजना की पात्रता सूची

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

संबल पोर्टल 2.0 क्या है?

यह एक ऐसा पोर्टल है, जिसके तहत आप राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये तथा सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

क्या इस पोर्टल के तहत लिस्ट में अपना नाम देख सकते है?

हाँ, इस पोर्टल के तहत लिस्ट में अपना नाम उपर हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन कर देख सकते हैं।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://sambal.mp.gov.in/ है।

सम्बल कार्ड बनने में कितने दिन का समय लगता है?

सम्बल कार्ड बनने में दो से तीन सप्ताह का समय लगता है।

संबल कार्ड वेरीफाई नहीं हुआ है तो क्या करें?

यह जानकरी प्राप्त करने के लिए आप आवेदन की स्थिति जानें के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

Sambal Card Download कहाँ से कर सकते हैं?

यदि आपका संबल कार्ड बन गया है और आप संबल कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप संबल पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.

14 thoughts on “Sambal Card – संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड कैसे करें, जानें”

Leave a Comment