Advertisements

PAN Card Link TO Bank Account – अपने बैंक एकाउंट से पैन कार्ड कैसे जोड़ें?

How To Link PAN Card with Bank Account: हम आज आपको इस लेख के माध्यम से Bank Me PAN Card Link Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी चरणबद्ध तरीके से देगें, पैन कार्ड का मुख्य उद्देश्य टैक्स भरने के लिए किया जाता है एवं पैन कार्ड के माध्यम से लोगों के संस्थान और वित्तीय ट्रांजैक्शन को ट्रैक करने में मदद मिलती है और इसकी मदद से सरकार द्वारा दी गई टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं, PAN Card Link TO Bank Account करना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है यदि आपके पास कोई भी बैंक अकाउंट है तो आपका पैन कार्ड आपके बैंक से लिंक होना चाहिए।

यदि आप बिना रोक-टोक के बैंकिंग सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके PAN Link With Bank Account होना आवश्यक है किसी भी खाते में पैन कार्ड लिंक नहीं होने से पैसा निकालने और पैसा जमा करने की लिमिट लग जाती है और आप निर्धारित अमाउंट से ज्यादा पैसे का ट्रांजेक्शन नही कर सकते है, आज इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे आप बैंक में पैन कार्ड कैसे लिंक करे?

Advertisements

PAN Card – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामBank Account Se PAN Card Link Kaise Kare
विभाग का नामआयकर विभाग, भारत सरकार
उद्देश्यवित्तीय विभाग में मदद, टैक्स भरना और पहचान पत्र के रूप में
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
पैन कार्ड अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/

पैन कार्ड को बैंक एकाउंट से जोड़ने का उद्देश्य

सरकार द्वारा पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है, पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा लोगों के सही लेनदन का डाटा रखना, पैन कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होने पर कोई भी व्यक्ति टैक्स की चोरी नहीं कर पाएगा, जिससे कि टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी।

आपके पास पैन कार्ड और बैंक अकाउंट दोनों है लेकिन दोनों आपस में लिंक नहीं है तो इससे आपको बैंकिंग वित्तीय लेनदेन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है , इसलिए यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप उसको अपने खाते से जरूर लिंक करवाएं, यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपने पैन कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें, हालाँकि उससे पहले इसके लाभों के बारे में चर्चा कर कर लेते हैं.

Advertisements

पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर क्या होता है?

pan card bank account link होने पर लोगों को बहुत सारे लाभ मिलेंगे जो सरकार द्वारा दिए जाते हैं। बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक होने पर सरकार द्वारा किसी भी योजना पर छूट होने पर उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जिनका बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक होगा।

  1. कर्ज माफी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए
  2. एक ही दिन में ज्यादा पैसे की लेनदेन करना
  3. बैंक से लोन प्राप्त लेने के लिए
  4. बैक के किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए
  5. टैक्स में छूट प्राप्त करने के लिए
  6. टैक्स का भुगतान करने के लिए, इत्यादि।
क्रमांकसंबंधित लेख
1PAN Card Apply Online
2Instant PAN Card
3PAN Card Status
4PAN Card Download
5PAN Link To Aadhar
6PAN Aadhar Link Status
7PAN Card Lost
8PAN Card Reprint
9EPFO PAN Card link Online
Advertisements

How to Link PAN Card with Bank Account?

बैंक अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक करने के कई सारे तरीके हैं जिनमें से आप किसी एक तरीके का प्रयोग करके अपने पैन कार्ड लिंक बैंक अकाउंट कर सकते हैं, नीचे की तरफ हम आपको How To Link PAN Card With Bank Account Online करें?, इसकी पूरी जानकारी दिए हैं जिसको पढ़कर आप अपने Bank Account PAN Card Link कर सकते हैं-

  1. PAN Bank Account Link करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने बैंक के आधिकारिक वेवसाइट पर जाना है, और नेट बैंकिंग लॉगिन का चुनाव करना है।
Pan Card LInk
  1. उसके बाद आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लॉगइन करना है।
  2. लॉगिन करने के लिए अपने नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करें।
Net Banking
  1. लॉगिन होने के बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको “account” के सेक्शन में जाना है।
  2. उसके बाद आपको ADD/Update PAN Number के लिंक पर क्लिक करना है।
Pan ADD BANK ACCOUNT
  1. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ मांगे गए बॉक्स में अपना पैन नंबर दर्ज करना है, यदि आपके खाते में पहले से ही पैन नंबर एड है और आप अपना पैन नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो भी उसी बॉक्स में नया पैन नंबर दर्ज करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर अकाउंट होल्डर की आईडी अकाउंट नंबर, होल्डर का नाम, पैन कार्ड नंबर सभी डिटेल दिखाई देने लगेगी आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना है।
Pan add in bank ac
Advertisements
  1. कंफर्म बटन पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैन लिंक होने की रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी, और एक सप्ताह के अंदर आपका PAN Card Link With Bank Account Check हो जाएगा, लिंक हो जाने के बाद बैंक द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होगा।

Bank Account Me PAN Card Kaise Jode Offline?

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या किसी नेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपको इस्तेमाल करना नहीं आता है तो अपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से ऑफलाइन माध्यम से लिंक करा सकतें हैं, ऑफलाइन पैन कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक करने के लिए आपको अपने बैंक जाना होगा, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  1. ऑफलाइन पैन कार्ड बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए, आपको अपने बैंक में जाना होगा, जिस बैंक में आपका खाता है।
  2. उसके बाद काउंटर से आपको पैन अपडेशन (केवाईसी) फार्म को मांगना है।
  3. पैन अपडेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को आपको दर्ज करना है, जैसे – बैंक अकाउंट नंबर, ब्रांच का नाम, फार्म जमा करने की तिथि, पैन कार्ड नंबर एवं आपका सिग्नेचर, इत्यादि जानकारी को भरने के बाद आपको संबंधित दस्तावेजों को अटैच करके जमा कर देना।
  4. सम्बन्धित दस्तावेज – संबंधित दस्तावेज में आपको अपने पासबुक की फोटो कॉपी, पैन अपडेशन फॉर्म, पैन कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और बैंक अकाउंट से पैन कार्ड को लिंक करने के संबंध में शाखा प्रबंधक को लिखा हुआ आवेदन पत्र इत्यादि के साथ पैन केवाईसी फॉर्म को जमा करना है।
  5. जिसके एक सप्ताह के अंदर आपका पैन कार्ड आपके बैंक एकाउंट से लिंक हो जाएगा।
  6. जिसके बाद अन्य सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
क्रमांकसंबंधित लेख
1PAN Card Form
2PAN Card Mobile Number Link
3PAN Card Correction
4Know Your PAN
5E-PAN Card Password
6PAN Card By Name And Date Of Birth
7PAN Card AO Code
8PAN Card Download By Aadhar

Link PAN Card With Bank Account FAQs

यदि मेरे एक ही बैंक में दो एकाउंट है तो क्या मुझको दोनों एकाउंट से पैन कार्ड लिंक करना होगा?

हाँ, आपके जिस भी बैंक में जितने अकाउंट है सभी एकाउंट से आपका पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।

pan card link with bank account कैसे करें?

अपने अपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से ऑनलाइन माध्यम से लिंक कर सकते हैं उसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाएं, नेट बैंकिंग लॉगिन करें, एकाउंट में जाएं और रिक्वेस्ट विकल्प के द्वारा पैन नंबर सबमिट करें। जिसके बाद आपका पैन कार्ड आपके बैंक एकाउंट से लिंक हो जाएगा।

ऑफलाइन पैन कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक कैसे करें?

यदि आपके पास कोई भी इंटरनेट सुविधा या मोबाइल बैंकिंग सुविधा नहीं है तो आप अपने पैन कार्ड को अपने अकाउंट से ऑफलाइन माध्यम से अपने बैंक के जरिए जोड़ सकते हैं, जिसकी जानकारी ऊपर लेख में दी गई है।

Advertisements
खाते से पैन कार्ड लिंक न होने पर क्या होगा?

यदि आपका पैन कार्ड आपके खाते से लिंक नहीं है तो फिक्स डिपॉजिट एकाउंट खोलने और 50 हजार से ज्यादा अकाउंट में जमा करने और निकालने की अनुमति नही होगी और यदि आप फिक्स डिपॉजिट करेंगे तो आपको 40 हजार से ज्यादा ब्याज मिलने पर सरकार को 20% टैक्स देना होगा।

  1. Khate se pen kard kase link kare

    Reply
  2. Jay shri ram🙏🙏🚩

    Reply
  3. FMPPB3450K

    Reply
  4. Fino bank hai pan card ling arnahai

    Reply
कमेन्ट करें