Advertisements

CRPF Constable Tradesman Admit Card 2023

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा कांस्टेबल टेक्निकल / ट्रेड्समैन के कुल 9212 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया था। जिसमे हिस्सा लेने के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया था। अब आयोग द्वारा इस भर्ती का एडमिट जारी कर दिया गया है। जिसे उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि इस परीक्षा का आयोजन 01 जुलाई 2023 से 12 जुलाई 2023 तक आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास तैयारी करने के लिए बहुत कम समय शेष बचा हुआ है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने हेतु आवेदन किया था वे अपना सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती एडमिट कार्ड को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामसीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
पद का नामकांस्टेबल टेक्निकल / ट्रेड्समैन
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्याNo.R.II-8/2023-Rectt-DA-10
पदों की संख्या9212 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन हेतु आवेेेदन की शुरुआत27/03/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़02/05/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि02/05/2023
परीक्षा तिथि01-12 जुलाई 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि24/06/2023
CRPF ट्रेड्समैन उत्तर कुंजी होने की तिथि 18-07-2023

आयु सीमा – 01/08/2023

आयु-सीमा (ड्राइवर)21 – 27 वर्ष
आयु-सीमा (अन्य सभी पद)18-23 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
ड्राइवर2372
मोटर मैकेनिक वाहन544
मोची151
कारपेंटर139
दर्जी242
ब्रास बैंड172
पाइप बैंड51
बिगुलर1360
माली92
पेंटर56
कुक / वाटर कैरियर2475
धोबी406
नाई / हेयर ड्रेसर304
सफाई कर्मचारी824

योग्यता

पदों के अनुसार योग्यता का विवरण निम्नलिखित है-

  1. ड्राइवर: उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस।
  2. मोटर मैकेनिक वाहन: उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और सम्बंधित ट्रेड से आई.टी.आई की डिग्री।
  3. अन्य सभी पद: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण संबंधित ट्रेड में ज्ञान। इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

शारीरिक दक्षता

वर्गपुरुष (एसटी वर्ग)पुरुष (अन्य सभी वर्ग)महिला (एसटी वर्ग)महिला (अन्य सभी वर्ग)
CRPF Tradesman Recruitment 2023 height162.5 सेमी170 सेमी150 सेमी157 सेमी
चेस्ट76-81 सेमी80-85 सेमीNANA

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप CRPF Constable Tradesman एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  2. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
CRPF Constable Tradesman Admit Card download page
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  2. इस पेज पर आप दाहिनी साइड में दिए गए विकल्प पर क्लिक करें, जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।
CRPF Tradesman Admit Card
  1. इसके बाद आपके सामने 3 विकल्प खुलेंगे इसमें से आपको E Admit Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
CRPF Tradesman Admit Card
  1. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां सबसे नीचे आपको E Admit Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा
CRPF Tradesman Admit Card
  1. अब आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।
क्रमांकपरीक्षा तिथिएडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
11 से 3 जुलाई 202325/06/2023 प्रातः 10:00 बजे
24 एवं 5 जुलाई 202327/06/2023 प्रातः 10:00 बजे
36, 10, 11, 12 जुलाई 202329/06/2023 प्रातः 10:00 बजे

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
परीक्षा नोटिस डाउनलोड करें
Advertisements