Advertisements

CRPF Constable (CT) Tradesman Answer Key 2023

अभी हाल ही में सीआरपीएफ ट्रेड्समैन की परीक्षा का समापन सफलतापूर्वक हो गया है, अब परीक्षा के समाप्ति के बाद CRPF Tradeshman Answer Key को जारी कर दिया गया है, ऐसे में को भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए इसकी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसकी उत्तर कुंजी का प्रकाशन आज यानी कि 18 जुलाई को इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किया गया है, वहीं इसकी परीक्षा की बात करें तो इसकी परीक्षा का आयोजन 01 से लेकर 12 जुलाई तक किया गया था, वहीं इसके CRPF Tradesman हेतु एडमिट कार्ड 24 जून 2023 को जारी किया गया था।

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामसीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
पद का नामकांस्टेबल टेक्निकल / ट्रेड्समैन
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्याNo.R.II-8/2023-Rectt-DA-10
पदों की संख्या9212 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन हेतु आवेेेदन की शुरुआत27/03/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़02/05/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि02/05/2023
परीक्षा तिथि01-12 जुलाई 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि24/06/2023

CRPF Tradesman उत्तर कुंजी को डाउनलोड कैसे करें?

यदि आपको उत्तर कुंजी को डाउनलोड करना है तो आपको नीचे दिए गए सारे चरणों का पालन करना होगा –

  1. सबसे पहले आपको सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको Recruitment Detalis वाले अनुभाग में जाकर CRPF Tradesman उत्तर कुंजी पर क्लिक करना होगा।
  3. ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको login पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
crpf login
  1. फिर आपको login बटन पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको सारी जानकारी दी हुए रहती है, उसमें आपको “Candidate Response” पर क्लिक करना होगा।
  2. फिर इसके बाद आपको नीचे here पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने उत्तर कुंजी खुलकर आ जाएगी।
Candidate Response

आपत्ति दर्ज कैसे करें?

आप उत्तर कुंजी के साथ मिलन करते हुए ऐसा पाते हैं की आपने सही उत्तर पर टिक किया है परंतु उत्तर कुंजी में गलत उत्तर दिखा रहा है तो इसके लिए आप आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, यह आपत्ति 21 जुलाई 2023 तक दर्ज करा सकते हैं, परंतु यह ध्यान रहे कि अंतिम निर्णय बोर्ड का ही मान्य होगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

CRPF Tradesman उत्तर कुंजी डाउनलोड करें CRPF Tradesman उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट
Advertisements