Advertisements

CLAT 2024 Admit Card

राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय संघ (CONSORTIUM OF NATIONAL LAW UNIVERSITIES) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एंट्रेंस एग्जाम CLAT 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था और आज आयोग द्वारा इस परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म के ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड को नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

इसकी परीक्षा 03 दिसंबर 2023 को आयोजित होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एंट्रेंस एग्जाम के बारे में संक्षिप्त विवरण

फॉर्म का नामक्लैट (CLAT) एप्लीकेशन फॉर्म 2024
फॉर्म बोर्ड का नामराष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों का संघ
कोर्स का नामअंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट
सिलेबसCLAT सिलेबस देखें
आधिकारिक वेबसाइटhttps://consortiumofnlus.ac.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत01/07/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़03/11/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि03/11/2023
CLAT 2024 परीक्षा तिथि03/12/2023
CLAT 2024 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि23/11/2023
CLAT 2024 रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी4000/- रुपये
एससी/एसटी3500/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा

CLAT 2024 के लिए सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस एडमिशन फॉर्म हेतु कोई भी आयु-सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

CLAT 2024 UG Eligibility

उम्मीदवार के पास स्नातक बी.ए. / एलएलबी ऑनर्स या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में न्यूनतम 45% अंक (रिजर्व श्रेणी के लिए: 40% अंक) के साथ कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उत्तीर्ण / अपीरिंग होने वाले दोनों उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र हैं।

CLAT 2024 PG Eligibility

उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55% अंकों (रिजर्व श्रेणी के लिए 50% अंक) के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री। इसके अलावा उत्तीर्ण / अपीरिंग होने वाले दोनों उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र हैं। इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

CLAT 2024 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय

  1. एनएलएसआईयू बेंगलुरु
  2. नालसर हैदराबाद
  3. एनएलआईयू भोपाल
  4. डब्ल्यूबीएनयूजेएस कोलकाता
  5. एनएलयू जोधपुर
  6. एचएनएलयू रायपुर
  7. जीएनएलयू गांधीनगर
  8. जीएनएलयू, सिलवासा कैम्पस सिलवासा
  9. आरएमएलएनएलयू लखनऊ
  10. आरजीएनयूएल पंजाब
  11. सीएनएलयू पटना
  12. NUALS कोच्ची
  13. एनएलयूओ ओडिशा
  14. एनयूएसआरएल रांची
  15. एनएलयूजेए असम
  16. डीएसएनएलयू विशाखापत्तनम
  17. टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली
  18. एमएनएलयू मुंबई
  19. एमएनएलयू नागपुर
  20. एमएनएलयू औरंगाबाद
  21. एचपीएनएलयू शिमला
  22. डीएनएलयू जबलपुर
  23. डीबीआरएनएलयू हरियाणा
  24. एनएलयूटी अगरतला

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
  2. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  3. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
CLAT 2024 Admit Card download page
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंअधिकारिक वेबसाइट
Advertisements