Advertisements

CCC Admit Card September 2023

NIELIT CCC Admit Card September 2023 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) द्वारा (CCC) का आवेदन फॉर्म हर महीने में जारी किया जाता है। जिन उम्मीदवारों ने जून अथवा जुलाई महीने में अपना आवेदन किया था उनकी परीक्षा सितंबर महीने में अयोजित होगी, इस परीक्षा के लिए आज आयोग द्वारा CCC September Exam Admit Card 2023 जारी कर दिया है, ऐसे में योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के जरिये अपना सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार जून एवं जुलाई महीने में CCC Exam देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराये होंगे या किसी संस्थान से CCC Exam के लिए आवेदन किये होंगे वो सभी उम्मीदवार सितंबर महीने का एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकतें हैं और उम्मीदवार CCC एडमिट कार्ड को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Advertisements

NIELIT CCC Admit Card September 2023

आयोग का नामराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
कोर्स का नामCCC/BCC/ACC/ECC/CCCP/DVP-CCC/DVP-BCC
परीक्षा तिथिसितंबर 2023
एडमिट कार्ड जारी तिथि18/09/2023
आधिकारिक वेबसाइटstudent.nielit.gov.in

महत्वपूर्ण तिथि

  • एडमिट कार्ड जारी तिथि: 18/09/2023
  • परीक्षा तिथि: सितंबर 2023

संक्षिप्त CCC परीक्षा पैटर्न

सीसीसी की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्नों पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है, CCC परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती है, सीसीसी परीक्षा के लिए कुल 1 घण्टे का समय मिलता है, 60 मिनट आपको कुल 100 प्रश्न करने होते हैं, CCC परीक्षा पास करने के लिए आपको न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

www.nielit.gov.in BCC/CCC/ECC/CCCP/DVP-BCC/DVP-CCC, ACC September 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा प्रत्येक महीने सीसीसी परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है। सीसीसी परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म हर महीने भरा जाता है और इसकी परीक्षा रजिस्ट्रेशन के बाद 3 महीने पर होती है यह परीक्षा कंप्यूटर के बेसिक नॉजेल के लिए आयोजित की जाती है।

Advertisements
  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- https://student.nielit.gov.in/।
  2. होम पेज खुलने के बाद दाईं ओर नीचे स्क्रॉल करें और “एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना कोर्स प्रकार चुनें और क्लिक करें।
CCC Admit Card March 2023
Advertisements
  1. उसके बाद अपना “परीक्षा वर्ष”, “परीक्षा का नाम”, “रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें” उसके बाद अपना जन्मतिथि दर्ज करें और अंतिम में कैप्चा कोड दर्ज कर, व्यू बटन पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
  1. Rahul

    Reply
  2. Luccc0122170

    Reply
  3. Admif card

    Reply
कमेन्ट करें