Advertisements

What Is Super TET

आप में से कई लोगों को सुपर टीईटी का नाम सुना होगा, वैसे बता दें कि यह सरकारी टीचर की जॉब से संबंधित है। भारत में शिक्षक की सरकारी जॉब बहुत सारे लोग करना चाहते हैं, और इसीलिए दिन पर दिन प्रतियोगिता बढ़ती चली गई है। पहले तमाम राज्य टीईटी (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) यानी टेट नामक आयोजित करवाते थे, किंतु बढ़ते हुए प्रतियोगिता के कारण उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने टीईटी यानी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने के बाद, सुपर टीईटी नामक एक और परीक्षा देने का नियम जारी कर दिया.

आज हम इस लेख के जरिए आपको Super TET परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप जान पाएँगे कि आखिर यह परीक्षा है, क्या और इसमें सफल होने के बाद उम्मीदवार को कौन सा पद मिलता है.

Super TET 2023 – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद
परीक्षा का नामSuper TET Exam 2023
SUPER TET Selection Processलिखित परीक्षा
पद का नामसहायक प्राथमिक अध्यापक
परीक्षा का मोडऑफलाइन (पेन एवं पेपर)

सुपर टीईटी के लिए योग्यता

अगर आप यूपी में शिक्षक बनना चाहते हैं तो सुपर टेट क्वालिफाई करना बेहद ही आवश्यक है, इसके अलावा इसके लिए योग्यता निम्नलिखित है।

  1. बता दें कि टीचर की जॉब के लिए पहले से ही बी.एड. और बी.पी.एड और बीटीसी यानि डीएलएड भी इसी कोर्स का एक हिस्सा है।
  2. सुपर टेट का एग्जाम देने के लिए आपको इन डिग्री के साथ टीईटी या सीटीईटी पास होना अनिवार्य है और तभी आप इस परीक्षा में बैठने के योग्य बन सकते हैं।
  3. यूपी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर यानी सहायक अध्यापक बनने के लिए यूपी टीईटी के साथ सीटेट और सुपर टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।
  4. ऐसे में केवल वे अभ्यर्थी जिनके पास सीटीईटी / यूपीटीईटी है, वे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सुपर टीईटी परीक्षा की बात करें तो, यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड, प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर एग्जाम को आयोजित कराती है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in/ पर जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

सुपर टीईटी का परीक्षा पैटर्न

सुपर टीईटी परीक्षा पैटर्न से जुड़ी जानकारी निम्नलिखित है –

विषयनिर्धारित अंक
भाषा- हिंदी, अंग्रेजी & संस्कृत40
विज्ञान10
गणित20
पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान10
शिक्षण पद्धति10
बाल मनोवैज्ञानिक10
सामान्य विज्ञान एंव करेंट अफेयर्स30
तार्किक ज्ञान10
सूचना प्रौद्योगिकी05
रीजनिंग10
कुल150 अंक
  1. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे जो बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, इसमे 1 प्रश्न के लिए आपको 4 विकल्प दिए गए होंगे जिसमे से आपको सही उत्तर का चुनाव करना होगा।
  2. परीक्षा में सफल होने के लिए आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना ही होगा।
  3. सुपर टीईटी की परीक्षा ऑफलाइन पेन/पेपर आधारित आयोजित कराई जाती है।

आयु सीमा

सुपर टीईटी के लिए आयु सीमा का निर्धारण निम्नलिखित है –

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु में छूटOBC/SC/ST (5 वर्ष) छूट
दिव्यांग या असामान्य उम्मीदवारों हेतु15 वर्ष छूट

सुपर टीईटी से संबंधित लेख

1Super TET Syllabus 2023 In Hindi
2Super TET Exam Pattern
3Super TET Cut Off
4Super TET Selection Process 2023
5Super TET Eligibility 2023
6Super TET Notification
Advertisements