डेली करेंट अफेयर्स
हर साल ‘विश्व संगीत दिवस ‘कब मनाया जाता है ?
उत्तर
21 जून
डेली करेंट अफेयर्स
हाल ही में
‘
विश्व शरणार्थी दिवस’ कब मनाया गया ?
उत्तर
20 जून
डेली करेंट अफेयर्स
हाल ही में कहाँ ‘विश्वेश्वरी टुडू ‘ ने 20वें लोक मेले और 13वें कृषि मेले का उद्घाटन किया है ?
उत्तर
ओडिशा
डेली करेंट अफेयर्स
हाल ही में कहाँ ”राष्ट्रीय खनिज कांग्रेस 2022” का आयोजन किया गया है ?
उत्तर
भुवनेश्वर
डेली करेंट अफेयर्स
हाल ही में कौन ऑस्ट्रेलिया की संसद में हिजाब पहनने वाली पहली मुस्लिम महिला बनी है ?
उत्तर
फातिमा पेमान
डेली करेंट अफेयर्स
हाल ही में किस राज्य में ‘जलमार्ग कॉन्क्लेव 2022’ का आयोजन किया गया ?
उत्तर
असम
डेली करेंट अफेयर्स
हाल ही में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ लागु करने वाला 36वां राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर
असम
डेली करेंट अफेयर्स
खुव्सगुल झील’ जिसे हाल ही में UNESCO के ‘विश्व नेटवर्क ऑफ़ बायोस्फीयर रिजर्व’ में शामिल किया गया है किस देश से सम्बन्धित है ?
उत्तर
मंगोलिया
डेली करेंट अफेयर्स
किसे हाल ही में UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है ?
उत्तर
रुचिरा कंबोज
डेली करेंट अफेयर्स
हाल ही में किस देश की महिला कुश्ती टीम ने ‘अंडर-17 एशियाई चैम्पियनशिप’ जीती है ?
उत्तर
भारत