Advertisements

UTET Syllabus In Hindi

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने UTET Syllabus 2024 जारी कर दिया है, उत्तराखंड सरकार ने प्राथमिक स्तर और मिडिल स्तर के विद्यालय में टीचर बनने के लिए उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UTET) पास करना होता है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जारी किया गया है, जो उम्मीदवार उत्तराखंड में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं उनको उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UTET) पास कराना अनिवार्य है।

ऐसे में उम्मीदवारों को इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर काफी समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए हम आज आपको इस लेख के माध्यम से UTET Syllabus In Hindi तथा UTET Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसको फॉलो करके आप UTET लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक आसनी से प्राप्त कर सकते हैं और आप अपनी तैयारी को सुदृढ़ बना सकते हैं.

Uttarakhand TET Syllabus – संक्षिप्त विवरण

  1. संस्था का नाम : Uttrakhand Board of Secondary Education (UBSE)
  2. आवेदन की प्रक्रिया : ऑनलाइन
  3. श्रेणी : Goverment Exam Syllabus
  4. आधिकारिक वेबसाइट : https://ukutet.com
  5. लेख का नाम – UTET Syllabus In Hindi

UTET – चयन प्रक्रिया

इसमें चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को दो चरणों से गुजरना होगा –

  1. लिखित परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इन चरणों मे उत्तीर्ण होने के बाद आपका चयन आयोग के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

UTET Exam Pattern

Uttarakhand TET का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. इसमें प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  2. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
  3. इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएँगे.
  4. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  5. इस परीक्षा में आपको कुल 2 घंटे 30 मिनट यानी 150 मिनट का समय दिया जाएगा।

आइए अब सारणी के माध्यम से प्रश्नों के संकलन के बारे में समझते हैं –

प्राथमिक स्तर (l – V) शिक्षक का पाठ्यक्रम (UTET – I)
क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1बाल विकास एवं पैडाँगाजी30302 घंटा 50 मिनट (150 मिनट)
2प्रथम भाषा3030
3द्वितीय भाषा3030
4गणित3030
5पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150
उच्च प्राथमिक स्तर (Vl – Vlll) का पाठ्यक्रम (UTET – Il)
क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1बाल विकास एवं पैडाँगाजी30302 घंटा 50 मिनट (150 मिनट)
2प्रथम भाषा3030
3द्वितीय भाषा3030
4◆ गणित /विज्ञान के शिक्षक के लिए – गणित और विज्ञान
◆सामाजिक अध्ययन के शिक्षक के लिए – सामाजिक अध्ययन
◆ अन्य शिक्षकों के लिए
6060
कुल150150
नोट – यूटीईटी द्वितीय (UTET II) के लिए आपको गणित एवं विज्ञान तथा सामाजिक अध्ययन में से किसी एक को चुनना होगा।

UTET Syllabus In Hindi

आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर Uttarakhand TET Syllabus में किन विषयों से कितने प्रकार के प्रश्न कौन से टॉपिक से पूछे जाएंगे, जिससे आपको उत्तराखंड टेट सिलेबस में कोई भी संदेह ना हो तथा आप सिलेबस को अच्छे तरह से समझ कर लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक आसनी से प्राप्त कर पायें.

बाल विकास एवं पैडाँगाजी

बाल विकास के तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

  1. विकास की अवधारणा और सीखने के साथ इसका संबंध
  2. बच्चों के विकास के सिद्धांत
  3. सामाजिक निर्माण के रूप में लिंग; लिंग भूमिकाएं, लिंग-भेदभाव और शैक्षिक अभ्यास
  4. शिक्षार्थियों के बीच अलग-अलग अंतर, अंतर के आधार को समझना
  5. आनुवंशिकता और पर्यावरण का प्रभाव
  6. समाजीकरण की प्रक्रिया: सामाजिक दुनिया और बच्चे (शिक्षक, माता-पिता, साथी)
  7. मल्टी-डिमेंशनल इंटेलिजेंस
  8. भाषा और विचार
  9. बाल-केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा।
  10. बौद्धिक निर्माण का महत्वपूर्ण परिप्रेक्ष्य।
  11. सीखने के लिए मूल्यांकन और सीखने का मूल्यांकन के बीच का अंतर
  12. भाषा, जाति, लिंग, समुदाय, धर्म आदि की विविधता।
  13. पियागेट, कोहलबर्ग और वायगोत्स्की: निर्माण और महत्वपूर्ण दृष्टिकोण आदि।

प्रथम भाषा

प्रथम भाषा जो अध्यापन की भाषा होगी और इसमें से आपको हिंदी एवं अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा।

Englishहिंदी
Fill in the Blanksशब्दों के बहुवचन
Spot the Errorवर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप
Synonyms/Homonymsकिसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
Antonymsमुहावरा व उनका अर्थ
Spellings/Detecting Mis-spelt wordsअशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
Idioms & Phrasesविलोमार्थी शब्द
One Word Substitutionसमानार्थी व पर्यायवाची शब्द
Improvement of Sentencesअनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Direct/Indirect Speechकहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
Active/Passive Voiceक्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
Parajumblesसंधि विच्छेद
Cloze Passage & Reading Comprehension etc.रचना एवं रचयिता आदि

द्वितीय भाषा

द्वितीय भाषा में अभ्यर्थी को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा, जो प्रथम भाषा चयन के भिन्न (अलग) होनी चाहिए।

गणित

  1. संख्या पद्धति
  2. लाभ – हानि
  3. औसत
  4. प्रतिशत
  5. बट्टा
  6. वृत्त
  7. ज्यामिति
  8. काम और समय
  9. लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
  10. रेलगाड़ी से संबंधित प्रश्न
  11. चाल, दूरी और समय इत्यादि।

पर्यावरण अध्ययन

पर्यावरण अध्ययन के तहत उम्मीदवार को महत्वपूर्ण विषयों का ज्ञान होना चाहिए जैसे – प्रदूषण, प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा और संबंध, पर्यावरण तत्वों का बुनियादी ज्ञान, परिवहन और संचार, पेशा, अवधारणा, पर्यावरण अध्ययन का महत्व, सार्वजनिक स्थान और संस्थान, पर्यावरण शिक्षा सीखने के सिद्धांत, अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण, हमारी संस्कृति और सभ्यता, पदार्थ और ऊर्जा आदि।

संस्कृत

संस्कृति भाषा का चुनाव करने वाले उम्मीदवारों के पास इस भाषा के घटको का महत्वपूर्ण ज्ञान होना चाहिए, इसके अलावा आप नीचे इमेज में इसमें आने वाले टॉपिक्स को देख सकते हैं।

सामाजिक अध्ययन

इसके तहत उम्मीदवारों को सामाजिक अध्ययन की मुख्य अवधारणाएँ पृथ्वी के मुख्य घटक, भारतीय सभ्यता, संस्कृति और समाज, भारत का भूगोल और संसाधन, भारत का इतिहास और संस्कृति, मौर्य और गुप्त साम्राज्य और उत्तर-गुप्त काल, भूगोल और उत्तराखंड के संसाधन, संसाधन और विकास, भारतीय संविधान और लोकतंत्र और मध्यकालीन और आधुनिक काल आदि से संबंधित ज्ञान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

  1. HTET Syllabus In Hindi
  2. MP TET Syllabus In Hindi
  3. CTET Syllabus In Hindi
  4. UPTET Syllabus
  5. Super TET Syllabus In Hindi

UTET Syllabus PDF

यदि आप Uttarakhand TET Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

UTET परीक्षा कुल कितने अंकों के लिए आयोजित की जाती है?

यह परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए आयोजित की गई है।

क्या एक अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर तथा उच्च स्तर दोनों के लिए आवेदन कर सकता है?

हाँ, यदि योग्यता है तो अभ्यर्थी दोनों (प्राथमिक स्तर तथा उच्च स्तर) हेतु फॉर्म आवेदन कर सकता है।

इस परीक्षा के लिए कुल कितना समय प्रदान किया जाता है?

इस परीक्षा हेतु आपको कुल 2 घंटे 30 मिनट यानी 150 मिनट का समय दिया जाता है।

क्या Uttarakhand TET परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

नहीं, इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं होता है।

UTET Syllabus क्या है?

UTET परीक्षा में बाल विकास एवं पैडाँगाजी, हिन्दी, अग्रेजी, गणित, पर्यावरण इत्यादि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.

Advertisements