UPTET 2021 : उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण परीक्षा नियामक ने यूपी टीईटी के लिए आवेदन की शुरुआत कर दी है। इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। इसके अलावा उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा कर पाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार इसके लिए योग्य और इच्छुक हैं वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – https://updeled.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPTET 2021 महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेेेदन की शुरुआत : 07/10/2021
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 26/10/2021
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 27/10/2021
- फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि : 28/10/2021
- परीक्षा तिथि : 28/11/2021
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 17/11/2021
- आंसर की जारी होने की तिथि : 02/12/2021
- रिजल्ट जारी होने की तिथि : 28/12/2021
NIOS से DElEd करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी
प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक जिन्होंने NIOS से DElEd किया था उन अभ्यर्थियों में बड़ी निराशा थी कि वे पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए पात्र नहीं हो पा रहे थे। दरअसल अब तक रेगुलर डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को ही यूपीटीईटी अथवा सीटीईटी में आवेदन का मौका दिया जाता था जबकि NIOS द्वारा डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह अवसर नहीं था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब एनआइओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी यूपीटीईटी की राह खुल गई है।
ऐसे में ये उम्मीदवार भी अब यूपीटीईटी के आवेदन प्रक्रिया में आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही जो उम्मीदवार यह परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे, उन्हें आगामी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में भी शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में एक नोटिस भी जारी की है।
NIOS DElEd संबंधित नोटिस देखें
इस दिन होगी UPTET की परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड 28 नवंबर को यूपीटीईटी 2021 परीक्षा आयोजित करेगा। प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 17 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा। UPTET 2021 परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर की शिक्षक परीक्षा सुबह के सत्र (10:00 से 12:30) और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक शाम के सत्र (02:30 से 05:00) में आयोजित की जाएगी।
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, UPTET से जुड़े ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट्स के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।
कमीनो को corection का मौका देना चाहिए, एक तो सरकार जल्दी कोई एग्जाम नही कराती, और एग्जाम का समय आया तो गलती करने वालों को सुधार का मौका नही दे रही, गलत है ये
Correction date aayegi ky uptet ki
Ha jld hi ayegi
No
Ha ayegi
Nahi sirf ctet me
सर यूपी टेट में सुधार होना चाहिए
Kya ye such hai agar hai to bahut acha hai please reply kya ye such hai
सच है जी
Kya ye such hai agar hai to bahut acha hai please reply kya ye such hai
Mera to final print nhi hua dobara photo upload kh rha tha our ho bhi nhi rha
Nios s deled kerna vale dono paper k liya valid h kyaa
Kaha se aap
Kya mai abhi uptet ka form bhar sakati hu
hmm bhariye
No date nikal gyi
Ha
D.el.ed complete ho gya ho ya appearing ho bhar sakti hai form
Best hai
Ha
Hmari government 1..to 5 k liye deled valo ko valid kyu ni krti
Sabko sath liya hua h ye to rough h
Bed valo ko 6..8..ya 9..12 k liye valid kre isse deled valo ko koi problem ni h
But ye jo mamla khraab kr rakha h ye sab galat h
D
Yes
Very very importent
Side ni chal rhi h
Yes