UPTET Exam Latest Update : प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश, 23 जनवरी को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूपी टेट की परीक्षा आयोजित कराने वाला है, इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है तथा यह परीक्षा इस बार नकल विहीन हो इसके लिए काफी तैयारियां की गई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी टेट की परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित होने वाली थी लेकिन पेपर लीक हो जाने की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया
वैसे तो परीक्षा तिथि का एलान कर दिया गया है तथा इसके लिए 12 जनवरी को एडमिट कार्ड भी जारी किए जाने की उम्मीद है, लेकिन देश में कोरोना के हालात को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक आयोग द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ऐसे में किसी भी परिस्थिति के लिए उम्मीदवार को तैयार रहना होगा।
इस बार UPTET की परीक्षा में 21 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 13.52 लाख जबकि उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा हेतु 8.93 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।
ऐसे में प्रशिक्षण परीक्षा नियामक बोर्ड के सामने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन कराना एक बड़ी चुनौती बन सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कक्षा दसवीं तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है, साथ ही राज्य में रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी के दिन जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार 12 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट – https://updeled.gov.in/ के जरिए अपना यूपीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।