UPTET Exam 2021 : उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है, आपको बता दें कि यह एडमिट कार्ड 19 नवंबर को जारी हुआ, हालांकि इसके जारी होने की तिथि पहले 17 नवंबर ही निर्धारित की गई थी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था वे अब आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा यूपीटीईटी की परीक्षा 28 नवंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको परीक्षा के समय आवश्यक तीन जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको ले जाना बेहद जरूरी है।

UPTET परीक्षा से संबंधित तीन जरूरी दस्तावेज
- यूपीटीईटी एडमिट कार्ड : अगर आप 28 नवंबर को आयोजित होने वाली यूपी टीईटी की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपके लिए आपके पास यूपीटीईटी का एडमिट कार्ड होना बेहद जरूरी है, ऐसे में अगर आपके पास एडमिट कार्ड नहीं है तो आपको परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ऐसे में अपने साथ में लगभग 2 एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना सुनिश्चित करें।
- फोटो आईडी : यूपीटीईटी एडमिट कार्ड के साथ-साथ आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए अपने साथ एक फोटो आईडी भी ले जानी होगी क्योंकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले एडमिट कार्ड के साथ-साथ आपकी फोटो आईडी की भी जांच की जाएगी और आपकी पहचान को सुनिश्चित करने के बाद भी आपको परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
- पासपोर्ट साइज फोटो : यूपी टेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आपके पास कम से कम दो पासपोर्ट साइज फोटो उन्हें भी जरूरी है हालांकि कभी-कभी इसकी जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन अगर इसे आप अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाएं तो विषम परिस्थितियों में आपके लिए आसानी होगी।
UPTET एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
आशा है आप को हमारे द्वारा दी गई यह महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें
Kya Graduation wale uptet.. Ctet ki exam de sakten hain
Kya phtostate copy chalegi result ki
K
Hamm
और बीएड या बी टी सी की मार्कशीट भी ले जाना जरूरी है ये क्यों नहीं बता रहे जानकारी पूरी हुआ करे तभी बताया करो।
Par original marksheet
Right
Page nahi khulbtraha hai
Kay d. Ed ki mark sheet bhi lekere jani h
Ji mera b yhi ho rha h admit card nhi nikl rha h
Mera bhi nahi nikal rha h
Ab nikal raha hai
Reg. No. Do main nikal du
Provided information is incomplete
Registration no.invalid bta rha h
Bhai mera bhi yahi bata raha hai kya kare
जिसका नाम फॉर्म में गलत हो गया है ।वो परीक्षा कैसे देगा
Admit card kyu nahi nikal raha hai
Nikalne lgega try krte rho
भाई up में चुनाव हे
एडमिट कार्ड
क्यूं नहीं निकल रहा साईट ब्रेक हो रही है
अंजलि द्विवेदी
हम
Mera admit card Nikal Aya hai