UPTET Exam 2021 : इस दिन हो सकती है UPTET की परीक्षा, देखें तारीख

UPTET Exam 2021 : उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने कुछ दिनों पहले यूपी टेट परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया था, जिसके तहत 28 नंबर यूपी टेट की परीक्षा आयोजित की जानी थी लेकिन अचानक से पेपर लीक हो जाने की वजह से इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा। हालांकि मुख्यमंत्री तथा बेसिक शिक्षा मंत्री ने उम्मीदवारों का आश्वासन दिया कि परीक्षा जल्द ही आयोजित करा ली जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं ऐसे में हाल ही में एक नई खबर आ रही है जिसके तहत यूपी टेट की परीक्षा जल्द ही कराई जाएगी।

UPTET Exam 2021

16 दिसंबर से 13 जनवरी तक चलेगी CTET परीक्षा

आपको बता दें कि फिलहाल सीटेट की परीक्षा चल रही है जो कि 16 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगी ऐसे में प्रशिक्षण परीक्षा नियामक उत्तर प्रदेश यह नहीं चाहता है कि उम्मीदवारों को कोई परेशानी हो इसलिए यूपी टेट की परीक्षा सीटेट की परीक्षा के खत्म हो जाने के बाद ही आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने केंद्रों का निर्धारण शुरू कर दिया है तथा अब परीक्षा आयोजित कराने में काफी सावधानी बरती जा रही है ताकि पेपर लीक हो जाए होने जैसी घटनाएं फिर से सामने नहीं आ पाए।

23 जनवरी को हो सकती है परीक्षा

हाल ही में जानकारी के मुताबिक यूपी टेट की परीक्षा 23 जनवरी को कराए जाने की उम्मीद है, इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है तथा केंद्रों का निर्धारण भी तब तक पूरा हो जाएगा। परीक्षा नकल विहीन हो इसके लिए पेपर दूसरे राज्यों में सेट कराया जा रहा है तथा इस बार प्रश्नपत्र उम्मीदवारों को केंद्र पर एक लिफाफे में प्रदान किया जाएगा ताकि परीक्षा से पहले कोई भी पेपर को देख ना सके।

गौरतलब है कि पेपर लीक हो जाने की वजह से सरकार की काफी किरकिरी हो रही है तथा विपक्ष भी लगातार इस मामले को मुद्दा बना रहा है। इसीलिए सरकार इस बार पेपर को नकल विहीन कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है

आप सरकार के इस कदम से कितने खुश हैं हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा UPTET परीक्षा से जुड़े हर एक लेटेस्ट अपडेट के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें

कमेन्ट करें