UPTET/CTET Hindi Language Practice Set 14 : UPTET की परीक्षा जल्द ही एवं CTET की परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी 2022 तक कराई जानी हैं। ऐसे में जो भी प्रतियोगी छात्र UPTET/CTET की परीक्षा की तैयारी में जुटे है वो अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।
ऐसे में हम इस लेख के जरिये हिंदी भाषा के विगत वर्षों के UPTET / CTET की परीक्षाओं में पूछे गए 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आये हैं। इसलिए आप इन प्रश्नों का अभ्यास अच्छी तरह से करें और अपनी तैयारी को और भी मजबूती प्रदान करें।

UPTET/CTET Hindi Language Practice Set 14
प्रश्न : ‘एक मुँह दो बात’ मुहावरे का अर्थ है
- अत्यधिक बातें करना
- बहुत कम बोलना
- अपनी बात से पलट जाना
- बात बनाना
उत्तर : 3
प्रश्न : कपटी मित्र के लिए सही मुहावरा है
- दाँत काटी रोटी
- आस्तीन का साँप
- अक्ल की दुम
- आबनूस का कुन्दा
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘ आगे कुआँ पीछे खाई’ का अर्थ है
- चारों तरफ जल जल होना
- रास्ते का बन्द होना
- दोनों ओर मुसीबत
- बीच में निकल भागना
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ मुहावरे का सही अर्थ है
- अपराधी का अपनी दाढ़ी खुजलाना
- अपराधी का शंकाग्रस्त रहना
- अपराधी को पहचान हो जाना
- अपराधी का अपनी पहचान छिपाना
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘नाक रगड़ना’ का क्या अर्थ है?
- नाक में चोट लगना
- इज्जत देना
- दीनतापूर्वक प्रार्थना करना
- चापलूसी करना
उत्तर : 3
प्रश्न : ‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का अर्थ हैं
- अधिक समीप होना
- कष्ट देना
- अधिक प्रिय होना
- पालतू होना
उत्तर : 3
प्रश्न :कौन-सा तुमने यह मोबाइल फोन मोल में खरीदा है, जो इसके मॉडल की इतनी बुराई कर रहे हो। अरे भाई ………. खाली स्थान के लिए सर्वाधिक उपयुक्त लोकोवित्त पर चिह्न लगाइए।
- नया नौ दिन पुराना सौ दिन
- दान की बछिया के दाँत नहीं देखे जाते
- नाक कटी पर घी तो चाटा
- नाम बड़ और दर्शन छोटे
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘हमेशा आनन्द का अनुभव करना अर्थ को व्यक्त करने के लिए सटीक लोकोक्ति है
- सदा दीवाली सन्त की, बारह मास बसन्त
- जहाँ चाह वहाँ राह
- आप भला तो जग भला
- न सावन सूखा, न भादों हरा
उत्तर : 1
प्रश्न : ‘कार्य के आरम्भ में ही विघ्न पड़ना’ किस मुहावरे का अर्थ है?
- सिर मारना
- सिर पर सेहरा बँधा होना
- सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना
- सिर पर शैतान सवार होना
उत्तर : 3
प्रश्न : कान का कच्चा होने का अर्थ है
- कम सुनना
- सुनी बात पर विश्वास करना
- दूसरे की बात मानना
- कान का कमजोर होना
उत्तर : 2
प्रश्न : इस वाक्य में किस लोकोक्ति का प्रयोग होगा?
“तीथों के पण्डे पुजारी प्रायः ऐसे यजमानों की खोज में रहते हैं जो ………… हों”
- आँख के अन्धे, गाँठ के पूरे
- मान न मान मैं तेरा मेहमान
- गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास
- आप काज महाराज
उत्तर : 1
प्रश्न : “एक अनार सौ बीमार” यह एक
- मुहावरा है
- वाक्य है
- वाक्यांश है
- लोकोक्ति है
उत्तर : 4
प्रश्न : ‘शेर को सामने देख कर ……… यह वाक्य किस मुहावरे से पूर्ण होगा?
- मैं सातवें आसमान पर पहुँच गया
- मैं आग बबूला हो उठा
- मैंने आसमान सिर पर उठा लिया
- मेरे प्राण सूख गए
उत्तर : 4
प्रश्न : सही मुहावरा है
- नेत्रों में मिट्टी डालना
- आँखों में रेत फेंकना
- आँखों में धूल झोंकना
- आँखों में कचरा डालना
उत्तर : 3
प्रश्न : प्रधान अध्यापक की बातें सुनकर मैं शर्म के मारे चुप हो गया। रेखांकित वाक्यांश का भाव किस मुहावरे से व्यक्त होता है
- आकाश पाताल एक कर गया
- अपना-सा मुँह लेकर रह गया
- अपना उल्लू सीधा करने लग गया
- उल्टी गंगा बहाने लगा
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘आँखे दिखाना’ मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
- लज्जित करना
- स्वागत करना
- सावधान करना
- क्रोध से देखना
उत्तर : 4
प्रश्न : ‘हाथ न आना’ इस मुहावरे का निकटतम अर्थ है
- पकड़ में न आना
- बहुत बड़ा होना
- हाथों का व्यायाम करना
- हाथ-फैलाना
उत्तर : 1
प्रश्न : ‘बाधा डालना’ मुहावरे का अर्थ है
- पाला पड़ना
- रोड़ा अटकाना
- बरस पड़ना
- दाँतों में जीभ होना
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘अपना हाथ जगन्नाथ’ का अर्थ है
- मनमानी करना
- अपना हाथ पूजनीय होता है
- अपने हाथ से काम करना ही उपयुक्त होता है
- अपने हाथ से दान करना
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘मैं तुम सबको खूब समझता हूँ तुम सब एक जैसे हो’ के लिए उपयुक्त है
- चोर-चोर मौसेरे भाई
- एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
- केर-बेर का संग
- जैसे नागनाथ वैसे सांपनाथ
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘सिर फिर जाना’ का अभिप्राय है
- चक्कर आ जाना
- अंहकारी हो जाना
- सर दर्द हो जाना
- पीछे मुड़कर देखने लगना
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘अवसर का लाभ उठाना’ के लिए उपयुक्त है।
- बहती गंगा में हाथ धोना
- आकाश-पाताल एक करना
- फूला न समाना
- अंगारों पर पैर रखना
उत्तर : 1
प्रश्न : ‘सुदामा के तन्दुल’ का अर्थ है
- गरीबी में जीना
- गरीबी में भी तन्दुल का शौक रखना
- सामान्य किन्तु प्रेमपूर्वक भेंट
- बढ़-चढ़ कर बातें करना
उत्तर : 3
प्रश्न : ‘कुपात्र की सहायता करना व्यर्थ है’ इस उक्ति को चरितार्थ करने वाली कहावत है
- अन्धे को न्यौता, दो जने आए
- कुत्ते को खिलाई खीर, पाप में न पुण्य में
- गधे की खाई खेती, ना पाप में न पुण्य में
- बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद
उत्तर : 2
प्रश्न : ‘अनिश्चितता’ के भाव को प्रकट करने के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए
- बंद मुट्ठी में क्या है
- पर्दे के पीछे कौन है
- न जाने भाग्य में क्या है
- न जाने ऊँट किस करवट बैठेगा
उत्तर : 4
प्रश्न : ‘न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी’ का भाव है
- काम न करने का बहाना बनाना
- खूब काम करना
- काम से दिल ऊबना
- काम में आलस्य करना
उत्तर : 1
प्रश्न : ‘खरी मजदूरी चोखा काम’ का अर्थ है
- लोग मजदूरी की परवाह करते हैं कार्य की नहीं
- पूरी मजदूरी देने पर अच्छा कार्य होता है
- साधारण काम के अधिक पैसे माँगना
- बिना काम के दौलत चाहना
उत्तर : 2
प्रश्न : स्थिति में परिवर्तन न होने के भाव को व्यक्त करने वाली सही कहावत है
- जस दुल्हा तस बनी बराता
- न सुख में मोटे न दुःख में दुबले
- न गरजे न बरसे वही धूप की धूप
- वही ढांक के तीन पात
उत्तर : 4
प्रश्न : ‘प्रायः निर्दलीय, सत्तारूढ़ दल में सम्मिलित होकर लाभ उठा लेते हैं।’ उपरोक्त वाक्य के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मुहावरा होगा
- बहती गंगा में हाथ धोना
- पाँव जमीन पर न रखना
- नहले-पे-दहला मारना
- दो नावों पर पाँव रखना
उत्तर : 1
प्रश्न : निम्नलिखित में लोकोक्ति कौन-सी है?
- आसमान पर थूकना
- उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
- गूलर का फूल होना
- कोढ़ में खाज होना
उत्तर : ??
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, सरकारी परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु सरकारी अलर्ट को बुकमार्क जरूर करें।
4
2
2
2
2
2222
2
2
2
2
2
9336490054
4
4