UPTET 2021 : 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा में एंट्री के लिए परीक्षार्थियों को ले जाने होंगे ये खास दस्तावेज

UPTET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है, इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को होना तय किया गया है, इससे पहले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रश्न पत्र लीक हो जाने के चलते इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा।

इस परीक्षा की नई तिथि जारी होने के साथ अभ्यर्थियों का नया एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा, परीक्षा हॉल में जाने से पहले अभ्‍यर्थियों को अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्‍तावेज लेकर जाने जरूरी होंगे।

UPTET 2021 में नया एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर फिर से उपलब्ध कराया जाएगा, जिन अभ्यर्थियों ने यूपी टेट के लिए आवेदन किया है, वे 12 जनवरी के दिन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

UPTET 2021

इन दस्‍तावेजों की पड़ सकती है जरूरत 

UPTET में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे –

  • एडमिट कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति
  • प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति
  • सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य / सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति शामिल है।

UPTET 2021 परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में होगा, कक्षा 1 से 5 तक के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं दूसरी पाली के लिए कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती के परिणाम की बात करें तो इस भर्ती का परिणाम आयोग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार 25 फरवरी 2022 को जारी होना संभावित है।

आशा है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, UPTET से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।

कमेन्ट करें