UPTET 2021 : प्रशिक्षण परीक्षा नियामक उत्तर प्रदेश आगामी 23 जनवरी 2022 को यूपीटेट की परीक्षा आयोजित करने वाला है, जिसके लिए अब आयोग ने सारी तैयारियां कर ली है तथा आयोग द्वारा 12 जनवरी के दिन यूपीटेट का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें ताकि परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करके उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हो सकें।
आयोग द्वारा तो सारी तैयारी कर ली गई है लेकिन अब हाल ही में अभ्यर्थियों के सामने एक बड़ी मुसीबत आ गई है, ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको इस मुसीबत के बारे में अवगत कराएंगे।
बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
दरअसल भारत में अब कोरोना का कहर और बढ़ता जा रहा है, और अब दिन-प्रतिदिन केस में वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को यह डर सता रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच परीक्षा कैसे आयोजित कराई जाएगी। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर केसों की संख्या बढ़ती गई तो आयोग द्वारा यह परीक्षा कैंसिल भी कराई जा सकती है, क्योंकि अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य ही किसी भी सरकार के लिए सर्वोपरि होता है।
हालांकि इस बारे में अभी कभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है, लेकिन लॉक डाउन की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि जिस तरह अब कोरोना तबाही मचा रहा है ऐसे में देखकर तो यही लगता है कि कहीं परीक्षा रद्द ना हो जाए। इसके अलावा आप को यह सलाह दी जाती है कि आपकी परीक्षा की तैयारी में लगे रहें ताकि परीक्षा होने पर आप बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
क्या कोरोनावायरस की वजह से UPTET परीक्षा स्थगित होनी चाहिए अपनी राय कमेंट में जरूर दें तथा ऐसे ही जानकारी के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।