UPSSSC Supply Inspector, UDA, LDA Revised Answer Key

UPSSSC Supply Inspector, UDA, LDA Revised Answer Key : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सप्लाई इंस्पेक्टर, लोअर क्लास असिस्टेंट और अपर क्लास असिस्टेंट के कुल 76 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था, अब जाकर UPSSSC Supply Inspector, UDA, LDA Revised Answer Key को जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपनी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Supply Inspector, UDA, LDA की परीक्षा 17/07/2022 को आयोजित की गई थी, इसका रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा, अभी तक आयोग द्वारा कोई भी सूचना आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित नहीं की गई है, ऐसे में आप आधिकारिक वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें, ताकि रिजल्ट आने पर आपको पता चल जाय।

UPSSSC Supply Inspector, UDA, LDA Answer Key 2022
UPSSSC Supply Inspector, UDA, LDA Answer Key 2022

UPSSSC Supply Inspector, Assistant 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामयूपीएसएसएससी आपूर्ति निरीक्षक, सहायक भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी)
पद का नामसप्लाई इंस्पेक्टर, लोअर क्लास असिस्टेंट और सीनियर क्लास असिस्टेंट
लेख कैटेगरीआंसर की
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या03-Exam/2022
पदों की संख्या76 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत22/04/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़12/05/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि12/05/2022
फॉर्म सुधार तिथि19/05/2022
परीक्षा तिथि17/07/2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि11/07/2022
उत्तर कुंजी उपलब्ध होने की तिथि24/07/2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस25/- रुपये
एससी/एसटी25/- रुपये
दिव्यांग25/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/07/2022

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
सीनियर क्लास असिस्टेंट11 पदयूपीएसएसएससी पीईटी 2021 स्कोर कार्ड तथा
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी वर्ग से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण।
लोअर क्लास असिस्टेंट20 पदयूपीएसएसएससी पीईटी 2021 स्कोर कार्ड तथा
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी वर्ग से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण।
सप्लाई इंस्पेक्टर45 पदयूपीएसएसएससी पीईटी 2021 स्कोर कार्ड तथा
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी वर्ग से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण।

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

वर्गानुसार भर्ती विवरण

पद का नामजनरलईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
सीनियर क्लास असिस्टेंट04010402011
लोअर क्लास असिस्टेंट08020604020
सप्लाई इंस्पेक्टर33040602045

UPSSSC Supply Inspector, UDA, LDA Revised Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप UPSSSC Supply Inspector, UDA, LDA Answer Key 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद आप “Important Announcement” वाले सेक्शन में जाकर “विज्ञापन संख्या- 03-परीक्षा/2022, सम्मिलित प्रवर /अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा-(प्रा0अ0प0-2021)/04 की ” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और रोल नम्बर दर्ज कर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

आपत्ति दर्ज करने हेतु सूचना

आयोग के विज्ञापन संख्या 03 परीक्षा /2022, सम्मिलित प्रवर / अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा – ( प्रा० अ०प०-2021)/04 के अंतर्गत अवर वर्ग सहायक, प्रवर वर्ग सहायक व पूर्ति निरीक्षक के रिक्त 76 पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 17-07-2022 को आयोजित की गयी थी।

उपर्युक्त के क्रम में प्रश्नगत परीक्षा से संबन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि वे आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध उत्तर कुंजी देखने एवं आपत्ति दर्ज करने सम्बन्धी URL https://assessment.cbtexams.in/OFOT/PS/Account/Login पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन (Login) करने के उपरान्त लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी देख सकते हैं।

अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा जारी की गयी उत्तर कुंजी पर यदि कोई आपत्ति है तो अभ्यर्थी अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्य सहित ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से यथा- डाक/ प्रत्यावेदन द्वारा उत्तर कुंजी के सम्बन्ध में दी गयी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। आपत्ति दर्ज करने की अन्तिम तिथि 24-07-2022 है। उक्त तिधि के बाद आपत्ति दर्ज करने की सुविधा स्वतः समाप्त हो जायेगी।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

रिवाइज्ड उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंक्लिक करें
उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंक्लिक करें
उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
कमेन्ट करें