UPSSSC Statistical Officer Reviesd 2019 Answer Key

UPSSSC Statistical Officer Reviesd 2019 Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 904 पदों के लिए सांख्यिकी अधिकारी के लिए परीक्षा की रिवाइज्ड उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा 22/05/2022 तय की गई थी, परंतु इसका रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा, ऐसा अभी तक नहीं बताया गया है, इसीलिए आप रोजाना आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे,ताकि रिजल्ट आने पर आपको पता चल जाय।

UPSSSC Statistical Officer 2019 Answer Key
UPSSSC Statistical Officer 2019 Answer Key
लेख कैटेगरी : Answer Key
महत्वपूर्ण तिथियाँ
◆आवेेेदन की शुरुआत : 19/09/2019
◆आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 09/10/2019
◆परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 09/10/2019
◆पुनः फोटो सिग्नेचर अपलोड करने की तिथि : 08/11/2020
◆परीक्षा तिथि : 22/05/2022
◆एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 14/05/2022
◆उत्तर कुंजी उपलब्ध होने की तिथि : 12 से 19 जुलाई 2022
◆रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित
आवेदन फीस
◆जनरल / OBC/ EWS : 185/- रुपये
◆SC/ST : 95/- रुपये
◆PH : 25 /- रुपये
◆परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आयु सीमा : 01/07/2019
◆न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
◆अधिकतम आयु : 40 वर्ष
◆नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 904
योग्यता (Eligibility)
◆गणित या गणितीय सांख्यिकी या वाणिज्य या अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में मास्टर डिग्री हो।
◆कंप्यूटर साइंस में एक साल का डिप्लोमा।

UPSSSC Statistical Officer Reviesd 2019 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप UPSSSC Statistical Officer Reviesd 2019 Answer Key को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद आप “Important Announcement” वाले सेक्शन में जाकर “विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2019, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) (सा0 च0) प्रतियोगितात्मक परीक्षा” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और रोल नम्बर दर्ज कर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

ऐसे दर्ज करें आपत्ति

आयोग के विज्ञापन संख्या-07- परीक्षा / 2019, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) (सा0 चD) प्रतियोगितात्मक परीक्षा, 2019 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर

चयन हेतु लिखित परीक्षा जनपद लखनऊ में दिनांक 22-05-2022 को आयोजित की गयी थी। उपर्युक्त के क्रम में प्रश्नगत परीक्षा से संबन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि वे आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध उत्तर कुंजी देखने एवं आपत्ति दर्ज करने सम्बन्धी URL https://assessment.cbtexams.in/OFOT/SA/Account/ Login पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन (Login) करने के उपरान्त लिखित परीक्षा की उत्तर कुनी देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा जारी की गयीं उत्तर कुली पर यदि कोई आपत्ति है तो अभ्यर्थी अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्य सहित ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से यथा- डाक प्रत्यावेदन द्वारा उत्तर कुंजी के सम्बन्ध में दी गयी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। आपत्ति दर्ज करने की अन्तिम तिथि 19-07-2022 है। उक्त तिथि के बाद आपत्ति दर्ज करने की सुविधा स्वतः समाप्त जायेगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स
  1. रिवाइज्ड उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
  2. उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
  3. उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करें
  4. आधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें