Search Your UPSSSC PET Registration Number: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन किया जाता है UPSSSC PET परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है, जो उम्मीदवार UPSSSC PET परीक्षा पास रहेंगे वहीं उम्मीदवार UPSSSC आयोग द्वारा जारी होने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि हर साल PET ऑनलाइन आवेदन जारी होता है, इसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं, तथा इसके बाद UPSSSC PET एडमिट कार्ड जारी किया जाता है, तथा UPSSSC PET परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद परीक्षा आयोजित होती है, तथा UPSSSC पीईटी उत्तर कुंजी के बाद UPSSSC PET रिजल्ट जारी किया जाता है.
UPSSSC PET Exam के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन फॉर्म 28 जून 2022 को जारी किया गया था और इस फॉर्म की आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 थी, इस समय UPSSSC आयोग द्वारा यूपीपीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है लेकिन बहुत से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं जिसकी वजह से वह अपने रिजल्ट को नहीं देख पा रहे हैं, इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आज आपको बताएंगे कि आप अपना UPSSSC PET Exam रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC PET का संक्षिप्त विवरण
परीक्षा का नाम | UPSSSC PET 2022 |
भर्ती बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | sarkari result |
चयन-प्रकिया | लिखित परीक्षा |
आधिकारिक वेबसाइट | upsssc.gov.in |
UPSSSC PET Exam 2022
UP PET परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को कुल 2 दिन और 4 पालियों में किया गया था, इस परीक्षा के लिए लगभग 37 लाखों उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से लगभग 67 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में भाग लिया था और 33 प्रतिशत उम्मीदवार ने परीक्षा छोड़ दी थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परीक्षा में 25 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था जो UP PET रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
जो भी उम्मीदवार UP PET परीक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो इसमें चिंता कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप अपना पुराना PET रजिस्ट्रेशन नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और अपना UPPET रिजल्ट देख सकते हैं।
Search Your UP PET Registration Number
यदि आप अपना UP PET रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो नीचे बताए गए तरीके का उपयोग करके आप अपना UPPET रजिस्ट्रेशन नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं-
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – http://upsssc.gov.in/Default.aspx पर विजिट करें।
- इसके बाद वहां मौजूद ‘Search Candidate Registration Number’ पर नंबर पर क्लिक करें।

- उसके बाद ऊपर दिया हुआ पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कैप्चा कोड दर्ज करके नीचे दिए सर्च बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद नीचे की तरफ UPSSSC आयोग की जितनी भर्ती के लिए आप आवेदन किये है उन सभी का भर्तियों का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर खुलकर सामने आ जाएंगे उसमें से आप अपने PET Exam रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करें, और उसके बाद पुनः डाउनलोड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपना पीटीई स्कोर कार्ड देखें।
I have not registered myself.
Mera registration nhi ho rha hai, registration no. Kaise create kre?
Rajistation nomber
Chal nhi rha h
chal nahi rahi side
registraton no.
Ye rajistaion nahi
Ho raha hai
H
mujhe mere ragestration chek krna h
I have not my ragestration number of my pet exam