UPSSSC PET Reasoning Practice Set 22 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा समूह ‘ग’ भर्ती के लिए प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) का आयोजन प्रक्रिया आरम्भ कर दिया गया है। जिसके तहत इस परीक्षा का आयोजन सितम्बर में किया जाना था किंतु किसी कारणवश अब इसकी परीक्षा 15 एवं 16 अक्टूबर महीनें में आयोजित किया जाएगा और आयोग द्वारा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात ही उम्मीदवार समूह ‘ग’ की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इसलिए आज हम इस लेख के जरिए रीजनिंग से जुड़ें अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आएं हैं, जिनका अध्ययन करके आप अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं और परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC PET Reasoning Practice Set 22
प्रश्न. गाँव ‘M’, गाँव ‘K’ से बड़ा है जो की गाँव ‘R’ से छोटा है। यदि गाँव ‘N’ गाँव ‘R’ से बड़ा है, लेकिन गाँव ‘M’ से छोटा है तो निम्न गाँवों में से सबसे छोटा कौन है?
- ‘R’
- ‘M’
- ‘N’
- ‘K’
उत्तर: ?
प्रश्न. तीस लड़कों की एक पंक्ति में, ‘R’ दाएँ छोर से चौथे और ‘W’ बाईं छोर से दसवें स्थान पर है। ‘R’ और ‘W’ के बीच कितने लड़के हैं ?
- 15
- 16
- 17
- 18
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्न श्रृंखला से लुप्त संख्या की पहचान करें-
20, 30, 25, 35, ?, 40
- 45
- 35
- 25
- 30
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्न श्रृंखला से लुप्त संख्या की पहचान करें-
3, 8, 18, 23, 33, ?, 48
- 37
- 40
- 38
- 45
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्न श्रृंखला से लुप्त संख्या की पहचान करें-
0246, 6024, 4602, 2460, ?
- 0426
- 4620
- 2064
- 0246
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्न श्रृंखला से लुप्त संख्या की पहचान करें
9, 27, 31, 155, 161, 1127, ?
- 1135
- 1288
- 316
- 2254
उत्तर: ?
प्रश्न. दिए गए विकल्प से भिन्न शब्द/वर्ण/संख्या का चयन करें
- कौवा
- कबूतर
- चमगादड़
- तोता
उत्तर: ?
प्रश्न. दिए गए विकल्प से भिन्न शब्द/वर्ण/संख्या का चयन करें
- 144
- 312
- 289
- 625
उत्तर: ?
प्रश्न. दिए गए विकल्प से भिन्न शब्द/वर्ण/संख्या का चयन करें-
- मसूरी
- ऊटी
- शिमला
- जयपुर
उत्तर: ?
यह भी पढें
प्रश्न. डाकघर, स्कूल के पूर्व में है, जबकि मेरा घर स्कूल के दक्षिण में है । डाकघर के उत्तर में बाजार है । यदि डाकघर से बाजार की दूरी स्कूल से मेरे घर तक की दूरी के बराबर हो, तो स्कूल के सापेक्ष में बाजार किस दिशा में है ?
- उत्तर-पश्चिम
- पूर्व
- उत्तर-पूर्व
- दक्षिण-पश्चिम
उत्तर: ?
प्रश्न. मैंने घर से चलना आरम्भ किया और सीधा 2 किमी. चला । फिर, अपने दायीं ओर मुड़कर 1 किमी. चला । पुनः अपनी दायीं ओर मुड़कर 1 किमी. चला । यदि अपने घर से मेरी दिशा उत्तर-पश्चिम हो, तो प्रारम्भ में मैं किस दिशा की ओर गया था?
- दक्षिण-पश्चिम
- दक्षिण
- पूर्व
- पश्चिम
उत्तर: ?
प्रश्न. B, P का पति है । Q, E का अकेला पोता है, जो D की पत्नी और P की सास है । B का D से रिश्ता क्या है ?
- भतीजा
- दामाद
- कजन (Cousin)
- बेटा
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि M, N का भाई, B, N का भाई और M, D का भाई है, तो निम्न में से कौन-सा वक्तव्य निश्चित रूप से सही हैं ?
- N, B का भाई है
- N, D का भाई है
- M, B का भाई है
- D, M का भाई है
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि सांकेतिक भाषा में DELHI को 73541 रूप में और CALCUTTA को 82589662 रूप में कोड किया जाए, तो CALICUT को उस सांकेतिक भाषा में कैसे कोड किया जाएगा?
- 8251589
- 8251896
- 8251966
- 8251662
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि ZEBRA को 2652181 रूप में लिखा जाए, तो COBRA को कैसे लिखा जाएगा ?
- 302181
- 3152181
- 31822151
- 1182153
उत्तर: ?
सभी प्रश्नों के उत्तर क्रमानुसार-4,2,4,3,4,1,3,2,4,3,4,4,3,2,2
आपने कितने प्रश्नों के सही उत्तर दिए नीचे कमेंट करके जरूर बताएं
4
Answer
2nd
8 ka