Advertisements

UPSSSC PET Question Paper

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूपी PET की परीक्षा आयोजित की जा रही है, ऐसे में ही भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं मैं उनको प्रश्न पत्र को मुहैया कराऊंगा ताकि वे इन प्रश्न पत्र के पीडीएफ को डाउनलोड करके परीक्षा में आने वाले परीक्षा पैटर्न को समझ सकें की किस तरह के प्रश्न PET की परीक्षा में पूछे जा रहे हैं।

आपको पता होगा कि इसकी परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए आपको कुल 100 अंक प्रदान किए जायेंगे। यदि वहीं नकारात्मक अंकन के बारे में बात करें तो इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान किया गया है, यदि आपका प्रश्न गलत होता है तो 1/4 अंक दंड के रूप में काट लिया जाएगा।

UPSSSC PET के बारे में संक्षिप्त विवरण

आवेदन का नामUPSSSC PET Online Form 2023
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
परीक्षा का उद्देश्यPET प्रमाणपत्र प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
भर्ती प्रकाशित संख्याअघोषित
अधिकारिक वेबसाइटhttp://upsssc.gov.in/

परीक्षा के बारे में

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 28 और 29 अक्तूबर को जिले के 54 केंद्रों पर होगी। दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 26 हजार 296 परीक्षार्थी को बुलाया गया है। परीक्षा के लिए जिले को 18 सेक्टरों में बांटा गया है। 36 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।

बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10 बजे से 12 और शाम को तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए जिले में 54 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सभी बंदोबस्त होंगे। मजिस्ट्रेटों की तैनात कर दी गई है।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

प्रश्न पत्र डाउनलोड करें (28/10/2023) प्रथम पालीप्रश्न पत्र डाउनलोड करें (28/10/2023) द्वितीय पाली
प्रश्न पत्र डाउनलोड करें (29/10/2023) प्रथम पालीप्रश्न पत्र डाउनलोड करें (29/10/2023) द्वितीय पाली
Advertisements